Begin typing your search...

Nazia Elahi Khan को प्यार में मिला धोखा! पुनीत वशिष्ठ से नहीं करेंगीं शादी, बोलीं- पहले से हो चुकी है दो शादी

नाजिया इलाही खान (Nazia Elahi Khan) ने एक ऐसा बयान शेयर किया है जिसे सुनते ही सोशल मीडिया पर तहलका मच गया है. उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए पुनीत वशिष्ठ से शादी करने से इंकार कर दिया है.

Nazia Elahi Khan को प्यार में मिला धोखा! पुनीत वशिष्ठ से नहीं करेंगीं शादी, बोलीं- पहले से हो चुकी है दो शादी
X
( Image Source:  X : @ElahiNazia1 )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 2 Nov 2025 11:22 AM IST

भारतीय राजनीतिक कार्यकर्ता, वकील और सोशल मीडिया प्रभावशाली नाजिया इलाही खान (Nazia Elahi Khan) ने एक ऐसा बयान शेयर किया है जिसे सुनते ही सोशल मीडिया पर तहलका मच गया है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) की अल्पसंख्यक विंग की सदस्य हैं और अपनी बेबाक बयानबाजी के लिए जानी जाती हैं. वे इस्लामी प्रथाओं जैसे हलाला, तीन तलाक और मदरसों पर खुलकर आलोचना करती हैं, साथ ही हिंदू-सनातनी संस्कृति का समर्थन करती हैं. उन्होंने खुद को "सनातनी" के रूप में पहचान दी है.

काफी समय से वह बॉलीवुड एक्टर पुनीत वशिष्ठ के साथ रेलशनशिप में रहने और शादी करने को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में पुनीत ने भी एक वीडियो शेयर किया था जिसमें दोनों सगाई की शॉपिंग करते नजर आ रहे थे. लेकिन अब नाजिया ने पुनीत से शादी करने से इंकार कर दिया है और साफ़ सीधे लफ्जों में कहा है कि वह अपने मंगेतर पुनीत से शादी नहीं करना चाहती, क्योंकि वह पहले से शादीशुदा हैं और कानूनी रूप से उनका तलाक नहीं हुआ है.

पुनीत ने की है दो शादियां

नाजिया जिन्होंने पुनीत के लिए करवा चौथ का व्रत तक रखा अब वह उनसे शादी नहीं करना चाहती जो उनके सपोटर्स को बेहद हैरान कर रहा है. उन्होंने अपने इंस्टा हैंडल पर वीडियो शेयर करते हुए बयान में कहा, 'जो लोग मुझे शादी की बधाइयां दे रहे हैं मैं उनकी आभारी हूँ. लेकिन यह शादी अब संभव नहीं है. क्योंकि एक्टर हैं पुनीत वशिष्ठ बहुत अच्छी एक्टिंग किया है और पूरे परिवार ने मिलकर. पुनीत का तलाक अब तक ऑट्रेलियन बीवी के साथ नहीं हुआ है. कानूनी तरीके से उनकी बीवी अभी भी ग्लोई है वो अब गोवा में रहती है और उसने काफी सरे प्रूफ भेजे है जिसमें पुनीत के खिलाफ अग्रेशन के बतमीजी के और पैसे के हेरफेर जैसी हरकतें शामिल है.

दूसरी बीवी का भी खुलासा

वहीं नाजिया ने पुनीत की दूसरी भारतीय शादी का भी खुलासा किया जो उन्होंने एक चांद नाम की अघोरी बंगाली महिला से किया हुआ है. जब वह उमर गांव में शूटिंग करने लिए गए थे. जिसके साथ वह महाकुंभ में भी गए थे. जिसके सबूत मेरे पास है, वह महिला पुनीत के बीमार होने पर उनके साथ खड़ी रही लेकिन जब उन्हें मेरे ऊपर डोरे डालने थे तब उन्होंने चाँद से लड़ाई की और अलग हो गए. नाजिया ने वीडियो के अंत में चांद और ग्लोई का आभार व्यक्त उन्होंने मुझे पुनीत का असली चेहरा लाने में मदद की वो सबूत के साथ.'

क्या रहा सोशल मीडिया रिएक्शन

नाजिया के फैंस और समर्थकों ने उनका साथ दिया है, उनका कहना है कि आपका दिल बहुत साफ है और अच्छा हुआ की यह सच्चाई शादी से पहले सामने आ गई. वहीं अन्य यूजर्स का कहना है कि जो होता है अच्छे के लिए होता है यह ऊपर वाले का संकेत है की पुनीत की सच्चाई आपके सामने आ गई और आप बच गई.

दोनों की पहली मुलाकात

नाजिया इलाही खान और पुनीत वशिष्ठ की पहली मुलाकात सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर ही हुई थी। यह मुलाकात 2023 के अंत या 2024 की शुरुआत में हुई, जब दोनों एक-दूसरे के पोस्ट्स पर कमेंट और लाइक करने लगे. नाजिया अपने एक्स हैंडल @ElahiNazia1 पर हिंदू-सनातनी संस्कृति, राम मंदिर, और इस्लामी रूढ़ियों की आलोचना करती पोस्ट डालती रहीं. पुनीत वशिष्ठ उनके इन पोस्ट्स को लाइक, रीट्वीट और कमेंट करने लगे. जो उनकी दोस्ती की शुरुआत थी और फिर आगे जाकर प्यार में बदल गई.

अगला लेख