सिद्धू को 'नुस्खा' पड़ा महंगा, नींबू और हल्दी से कैंसर के इलाज वाले मामले में मिला 850 करोड़ का नोटिस
नवजोत कौर सिद्धू ने कैंसर से जंग लड़ी. हालांकि, अब उनकी कैंसर की बीमारी को लेकर बवाल मच चुका है. नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने एक बयान में कहा था कि कैंसर का इलाज नींबू और हल्दी जैसी चीजों से किया जा सकता है.

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने कैंसर से जंग जीती है. हालांकि, उन्हें डॉक्टर ने जवाब दे दिया था कि नवजोत कौर की जिंदगी के दिन कम हैं, लेकिन अब उनकी बीमारी पर भी बवाल मच गया है.
मामला यह है कि नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने एक बयान में कहा था कि नीम के पत्ते, कच्ची हल्दी, नींबू और सिरका में कितने ही पैसे खर्च होते हैं. ये चार-पांच चीजों ने कैंसर को माच देने में मदद की है. अब कैंसर के इस ट्रेडिशनल ट्रीटमेंट के दावों पर छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी (CCS) की ओर से उन्हें 850 करोड़ रुपये का नोटिस भेजा गया है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही थी ये बात
21 नवंबर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिद्धू ने दावा किया था कि कुछ उपायों की वजह से उनकी पत्नी नवजोत को स्टेज 4 कैंसर से उबरने में मदद मिली, जबकि डॉक्टरों ने उन्हें केवल 40 दिन दिए थे. एएनआई की एक रिपोर्ट के अनुसार सिद्धू ने कैंसर की तुलना सूजन से की थी.
नेता ने सुझाव दिया था कि इस तरह की सूजन दूध, गेहूं (कार्बोहाइड्रेट), रिफाइंड मैदा और चीनी के कारण होती है. इसके आगे उन्होंने कहा कि कैंसर चीनी पर पलता है. इसलिए कैंसर की लाइफलाइन, आयुर्वेद, अमेरिकी डॉक्टर और भारत में शोध जैसी चीजों के बारे में मैंने 10 घंटे तक सब कुछ पढ़ा. फिर फिर चीनी, आटा, मैदा, समोसा और जलेबी जैसी चीजों को डाइट से हटा दिया.
डॉक्टर ने उठाए दावों पर सवाल
इसके आगे उन्होंने कहा किया था कि अगर आप कैंसर को चीनी और कार्बोहाइड्रेट नहीं देते हैं, तो कैंसर सेल्स अपने आप मर जाती हैं. सिद्धू के इस बयान से विवाद क्योंकि डॉक्टरों ने कैंसर के इलाज पर उनके दावों पर सवाल उठाए. टाटा मेमोरियल अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. सी.एस. प्रमेश ने एक्स पर पोस्ट किए गए एक बयान में कहा कि वीडियो के कुछ हिस्सों में यह दिखाया गया है कि डेयरी प्रोडक्ट और चीनी न खाकर कैंसर को भूखा रखने और हल्दी और नीम खाने से लाइलाज कैंसर को ठीक करने में मदद मिली.
नवजोत सिंह सिद्धू ने दी सफाई
सोमवार को एक्स पर दिए गए बयान में सिद्धू ने कहा कि मैं कहना चाहता हूं कि डॉक्टर मेरे लिए भगवान की तरह हैं और डॉक्टर हमेशा मेरी प्राथमिकता रहे हैं. मेरे घर पर एक डॉक्टर (नवजोत कौर सिद्धू) हैं. हमने जो कुछ भी किया है, वह डॉक्टरों के कंसल्ट से कोलैबोरेटिव प्रोसेस में किया है.