Begin typing your search...

'मेरी मां और बहन ने मार डाला पापा को', पूर्व DGP ओम प्रकाश बेटे का दावा; FIR में चौंकाने वाले खुलासे

कर्नाटक के पूर्व पुलिस महानिदेशक (DGP) ओम प्रकाश का शव 21 अप्रैल को उनके बेंगलुरु स्थित घर में खून से सना मिला. उनके सिर और शरीर पर चोट के गहरे निशान थे.बेटे कार्तिकेश ने अपनी मां पल्लवी और बहन कृति पर हत्या का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज करवाई है. उनका कहना है कि दोनों डिप्रेशन में थीं और अक्सर ओम प्रकाश से झगड़ा करती थीं.

मेरी मां और बहन ने मार डाला पापा को, पूर्व DGP ओम प्रकाश बेटे का दावा; FIR में चौंकाने वाले खुलासे
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Published on: 22 April 2025 12:08 AM

कर्नाटक के पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश की हत्या की गूंज पूरे देश में हैऔर अब इस हाई-प्रोफाइल मर्डर केस में एक से बढ़कर एक चौंकाने वाली परतें खुल रही हैं! News18 के मुताबिक FIR की कॉपी से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, मारे गए पूर्व पुलिस प्रमुख ओम प्रकाश के बेटे कार्तिकेश ने खुद अपनी मां पल्लवी और बहन कृति पर हत्या का आरोप लगाया है! जिसमें लिखा गया है कि, मेरी मां और बहन डिप्रेशन में थीं. पापा से रोज झगड़ा होता था. धमकियां दी जाती थीं .‘तुझे जिंदा नहीं छोड़ेंगे. FIR में कार्तिकेश.

हत्या कैसे हुई?

कार्तिकेश जब घर से बाहर था, तभी पड़ोसी ने फोन कर बताया 'तुम्हारे पिता खून में लथपथ पड़े हैं' जब वह 5:45 बजे घर पहुंचा, तो DGP की लाश खून से सनी पड़ी थी, सिर और गर्दन पर गंभीर घाव, और पास में टूटी हुई बोतल व चाकू पड़े थे. कार्तिकेश का दावा है कि पापा एक हफ्ते से बहन सरिता के यहां रह रहे थे क्योंकि उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं. लेकिन 18 अप्रैल को बहन ने खुद बुलाया और उसी के दो दिन बाद ये मौत हो गई.

मुख्य आरोपी कौन?

वहीं इस मामले को लेकर पुलिस ने पूरे केस की कमान संभाल ली है, पत्नी पल्लवी को मुख्य आरोपी बनाया गया है और हिरासत में ले लिया गया है. बेटी कृति को भी पुलिस ने पूछताछ के लिए पकड़ा है. दोनों से गहन पूछताछ जारी है, और शुरुआती सबूतों से साफ हो रहा है कि मामला घरेलू कलह, मानसिक तनाव और पारिवारिक साज़िश का संगीन जाल हो सकता है.

कहां तक पहुंचा मामला?

1981 बैच के आईपीएस अधिकारी, बिहार के चंपारण के रहने वाले, भूविज्ञान में मास्टर्स किया था. 2015 में कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक (DGP) बने. वहीं बात करें इस मामले अब तक क्या हुआ तो बता दें कि अब तक क्या हुआ? FIR दर्ज है, फिलहाल मां बेटी पुलिस की हिरासत में , CCB को जांच सौंपी गई, मौके से फॉरेंसिक टीम को मिले अहम सबूत. पड़ोसियों से पूछताछ की जा रही है.

अगला लेख