Begin typing your search...

'बंगाल शांति की भूमि है, कानून अपने हाथ में न लें...'; मुर्शिदाबाद-उत्तर 24 परगना में जारी हिंसा पर बोलीं ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल में वक्फ (संशोधन) अधिनियम 2025 के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने कहा कि हर नागरिक को शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करने का लोकतांत्रिक अधिकार है, लेकिन किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की अनुमति नहीं है.

बंगाल शांति की भूमि है, कानून अपने हाथ में न लें...; मुर्शिदाबाद-उत्तर 24 परगना में जारी हिंसा पर बोलीं ममता बनर्जी
X

Mamata Banerjee On Murshidabad Violence: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद और भांगड़ में वक्फ संशोधन अधिनियम को लेकर भड़की हिंसा के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शांति और एकता की अपील की है. उन्होंने कहा कि लोगों को शांतिपूर्ण प्रदर्शन का लोकतांत्रिक अधिकार है, लेकिन कानून अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए. उन्होंने कहा, "कानून की रक्षा के लिए हमारे पास संरक्षक हैं, हमें किसी 'राक्षस' की आवश्यकता नहीं है."

भांगड़ में इंडियन सेक्युलर फ्रंट (ISF) समर्थकों और पुलिस के बीच झड़पों में कई पुलिस वाहन जलाए गए और कई लोग घायल हुए. वहीं, मुर्शिदाबाद के धूलियन क्षेत्र में हुई हिंसा में तीन लोगों की मौत हो गई और कई घायल हुए.

''कानून को हाथ में मत लीजिए''

ममता बनर्जी ने कहा, "हर किसी को शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करने का अधिकार है, लेकिन कानून को हाथ में लेने का इजाजत किसी को नहीं है. कानून को हाथ में मत लीजिए. अगर कोई आपको उकसाता है तो शांति बनाए रखिए. जो उकसावे में नहीं आता है वही असली विजेता होता है.''

''सबसे बड़ी इंसानियत होती है''

ममता ने कहा, '' धर्म सबसे बड़ा नहीं होता, सबसे बड़ी इंसानियत होती है. अगर आप लोगों से प्यार करते हैं तो सबको जीत सकते हैं, लेकिन अगर आप खुद को अलग कर लेंगे तो किसी को नहीं जीत सकते. प्रदेश की सरकार सबके साथ खड़ी है, चाहे कोई भी पीड़ित हो."

'बंगाल शांति की भूमि है'

मुख्यमंत्री ने कहा कि बंगाल शांति की भूमि है और यहां विभाजन की राजनीति नहीं होने दी जाएगी. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे धर्म के नाम पर गैर-धार्मिक गतिविधियों में लिप्त न हों और उकसावे में न आएं. उन्होंने इस दौरान यह भी स्पष्ट किया कि वक्फ कानून केंद्र सरकार द्वारा बनाया गया है और राज्य में इसे लागू नहीं किया जाएगा. ​

कालीघाट मंदिर के पास स्काईवॉक का उद्घाटन

मुख्यमंत्री ने कोलकाता के कालीघाट मंदिर के पास एक स्काईवॉक का उद्घाटन करते हुए यह बयान दिया. उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना भी की और कहा कि राज्य सरकार ने मंदिर के नवीनीकरण पर 99% खर्च किया है. इस बीच, भाजपा नेता अमित मालवीय ने ममता बनर्जी पर आरोप लगाया है कि उनका बयान हिंसा को भड़काने वाला था और उन्होंने इसे राज्य प्रायोजित बताया है.

PoliticsIndia News
अगला लेख