रतन टाटा हुए अस्पताल में भर्ती! अपने स्वास्थ्य को लेकर खुद दिया यह अपडेट
रतन टाटा को रविवार की रात करीब 12.30 बजे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद अफवाह फैल गई कि उनकी तबियत गंभरी रूप से खराब हो गई है. हालांकि उन्होंने खुद जानकारी दी कि कोई बड़ी परेशानी नहीं है, वह सिर्फ हेल्थ चेकअप के लिए आए हैं. उन्होंने कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है. मैं मीडिया से अपील करता हूं कि वे इसका सम्मान करें और गलत जानकारी फैलाने से बचें.

Ratan Tata News: भारतीय दिग्गज कारोबारी और टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा अस्पताल में भर्ती हो गए हैं. सोमवार (7 अक्टूबर) की सुबह वह एडमिट हुए. सूत्रों के अनुसार रतन टाटा 86 वर्ष की उम्र में मेडिकल चेकअप के लिए गए हैं.
रतन टाटा को रविवार की रात करीब 12.30 बजे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद अफवाह फैल गई कि उनकी तबियत गंभरी रूप से खराब हो गई है. हालांकि उन्होंने खुद जानकारी दी कि कोई बड़ी परेशानी नहीं है, वह सिर्फ हेल्थ चेकअप के लिए आए हैं.
रतन टाटा ने किया पोस्ट
रतन टाटा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट लिखा. उन्होंने बताया कि मैं अपनी सेहत के बारे में हाल ही में फैली अफवाहों से अवगत हूं और सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि ये दावे गलत हैं. मैं अपनी उम्र से जुड़े कुछ मेडिकल चेकअप करवा रहा हूं. उन्होंने कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है. मैं मीडिया से अपील करता हूं कि वे इसका सम्मान करें और गलत जानकारी फैलाने से बचें.
ब्लड प्रेशन कम
रतन टाटा को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया. उन्हें ICU में रखा गया. उनका बल्ड प्रेशर बहुत कम रह गया था जिसकी वजह से उन्हें ICU में एडमिट करना पड़ा. उनका चेकअप कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर शारुख अस्पी गोलवाला की लीडरशिप में एक्सपर्ट्स की एक टीम कर रही है.
राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित
भारत सरकार ने टाटा की सबसे अच्छी उपलब्धियों को देखते हुए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया था. उन्हें साल 2008 में जुगआर लैंड रोवर का अधिग्रहण था, टाटा ग्रुप के इतिहास में अहम समय था. उन्हें भारत के दो सर्वोच्च नागरिक पुरस्कारों पद्म भूषण और पद्म विभूषण समेत अन्य पुरस्कारों से सम्मानित किया गया.
कितनी है संपत्ति
रतन टाटा के पास साल 2024 तक कुल 1.5 बिलियन डॉलर यानी करीब 12,483 की रुपये होने का अनुमान है. साल 2022 में ITFL वेल्थ हुरुन इंडिया रिच लिस्ट के अनुसार रतन टाटा की कुल संपत्ति 3,800 करोड़ रुपये थी. बता दें कि दावा किया जाता है कि रतन टाटा अपनी कमाई का 66 फीसदी हिस्सा दान कर देते हैं. साथ ही वह टाटा ट्रस्ट में भी दान करते हैं.