Begin typing your search...

गोवा जा रही वंदे भारत ट्रेन भटकी रास्‍ता, 11 किलोमीटर पीछे लौटकर वापस पहुंची 'ट्रैक' पर...

सोमवार को मुंबई-गोवा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का सिग्नल खराब हो गया था, जिसकी वजह से लोगों को बहुत सी तरह की समस्या का सामना करना पड़ा. सेंट्रल रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि वंदे भारत ट्रेन 35 मिनट तक इंतजार करती रही, लेकिन वह डाउन फास्ट लाइन से पांचवीं लाइन पर ट्रैक बदलने में असमर्थ रही.

गोवा जा रही वंदे भारत ट्रेन भटकी रास्‍ता, 11 किलोमीटर पीछे लौटकर वापस पहुंची ट्रैक पर...
X
( Image Source:  ANI )

सोमवार को मुंबई-गोवा वंदे भारत एक्सप्रेस को सिग्नल फेल होने के कारण बड़ी असुविधा का सामना करना पड़ा. दिवा जंक्शन पर सिग्नल फेल होने की वजह से ट्रेन को अपने नियमित मार्ग से हटकर पनवेल स्टेशन तक पहुंचने के लिए 22 किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर लगाना पड़ा. इस दौरान, आखिरी 11 किलोमीटर की दूरी ट्रेन को रिवर्स मोड में चलाया गया. इस घटना के कारण ट्रेन की यात्रा में डेढ़ घंटे से अधिक की देरी हुई, जिससे गोवा के क्रिसमस यात्रियों को बड़ी परेशानी हुई.

सिग्नल फेल होने के कारण रुकी ट्रेन

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, सीएसएमटी-मडगांव वंदे भारत एक्सप्रेस (22229) सुबह 5:25 बजे रवाना हुई और ठाणे स्टेशन पार करने के बाद सुबह 6:10 बजे दिवा जंक्शन पर सिग्नल फेल होने के कारण रुक गई. ट्रेन के पीछे दो अन्य मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें और एक लोकल ट्रेन भी फंसी हुई थीं.

डायवर्जन के कारण 35 मिनट की देरी

सेंट्रल रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि वंदे भारत ट्रेन 35 मिनट तक इंतजार करती रही, लेकिन वह डाउन फास्ट लाइन से पांचवीं लाइन पर ट्रैक बदलने में असमर्थ रही, जिससे पनवेल जाने का रास्ता बाधित हुआ. इसके बाद ट्रेन को कल्याण के रास्ते डायवर्ट करने का फैसला लिया गया.

कल्याण स्टेशन पहुंचने के बाद ट्रेन को रिवर्स मोड में चलाया गया, क्योंकि इसमें दोनों छोर पर ड्राइविंग यूनिट्स हैं. इसके बाद ट्रेन को दिवा जंक्शन की ओर बढ़ाया गया, जहां से वह पनवेल स्टेशन की ओर जाने के लिए लूप लाइन पर चली गई. हालांकि, इस प्रक्रिया में ट्रेन को करीब एक घंटे की अतिरिक्त देरी का सामना करना पड़ा.

रेलवे अधिकारियों की प्रतिक्रिया

मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी स्वप्निल नीला ने बताया कि ट्रेन को रिवर्स और डायवर्ट करने का उद्देश्य हर खोए हुए मिनट की भरपाई करना था. दिवा जंक्शन पर सिग्नलिंग और दूरसंचार प्रणाली में खराबी के कारण यह घटना हुई. उन्होंने कहा कि खराबी की जांच जारी है और इसे जल्द ठीक किया जाएगा.

वंदे भारत एक्सप्रेस, जो आमतौर पर मुंबई से गोवा तक की यात्रा 7 घंटे 45 मिनट में पूरी करती है, सोमवार को डेढ़ घंटे की देरी से मडगांव पहुंची. सप्ताह में छह दिन चलने वाली इस ट्रेन के यात्रियों ने इस देरी के कारण खासा असुविधा का सामना किया.

India News
अगला लेख