Begin typing your search...

मुंबई एयरपोर्ट पर हो जाता अहमदाबाद जैसा विमान हादसा, रनवे से फिसला विमान, बाल-बाल बचे सभी यात्री - 10 बड़ी बातें

मुंबई एयरपोर्ट पर सोमवार को बड़ा हादसा टल गया जब कोच्चि से मुंबई आ रही एयर इंडिया फ्लाइट AI2744 भारी बारिश के बीच लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसल गई. विमान को नुकसान हुआ, लेकिन सभी यात्री और क्रू सुरक्षित हैं. इमरजेंसी टीम ने तुरंत एक्शन लिया और विमान को गेट तक पहुंचाया गया. घटना के बाद प्राइमरी रनवे को नुकसान के कारण सेकेंडरी रनवे चालू किया गया.

मुंबई एयरपोर्ट पर हो जाता अहमदाबाद जैसा विमान हादसा, रनवे से फिसला विमान, बाल-बाल बचे सभी यात्री - 10 बड़ी बातें
X
( Image Source:  ANI (फाइल फोटो) )
प्रवीण सिंह
Edited By: प्रवीण सिंह

Updated on: 21 July 2025 4:52 PM IST

सोमवार सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर अहमदाबाद जैसा एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया जब कोच्चि से मुंबई आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI2744 लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसल गई. यह घटना सुबह 9:27 बजे भारी बारिश के बीच हुई. एयरलाइन ने जानकारी दी कि लैंडिंग के बाद विमान का संतुलन बिगड़ने से यह रनवे से बाहर चला गया, जिससे विमान को नुकसान पहुंचा. हालांकि, सभी यात्रियों और क्रू मेंबर्स को सुरक्षित निकाल लिया गया. सोशल मीडिया पर तस्‍वीरों में देखा जा सकता है कि विमान इंजन के एक हिस्‍से को थोड़ा नुकसान पहुंचा है. साथ ही बताया जा रहा है कि विमान में 3 टायर भी पंक्‍चर हो गए.

एयर इंडिया ने बताया कि विमान को सुरक्षित रूप से गेट तक ले जाया गया और अब उसे जांच के लिए ग्राउंड कर दिया गया है. मुंबई एयरपोर्ट प्राधिकरण (CSMIA) ने भी बयान जारी कर कहा कि इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम तुरंत सक्रिय कर दी गई थी. इस घटना में एयरपोर्ट के प्राइमरी रनवे को हल्का नुकसान पहुंचा है, इसलिए ऑपरेशंस जारी रखने के लिए सेकेंडरी रनवे को चालू किया गया.

हादसे के बाद एयर इंडिया और एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की बात दोहराई. इस बीच मुंबई में लगातार हो रही भारी बारिश ने ट्रैफिक और लोकल ट्रेन सेवाओं पर असर डाला है. आइए जानतें हैं इस हादसे से जुड़े अपडेट्स...

  1. कोच्चि से मुंबई आ रही एयर इंडिया फ्लाइट AI2744 सोमवार सुबह लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसल गई, लेकिन सभी यात्री और क्रू मेंबर सुरक्षित हैं.
  2. यह घटना मुंबई में भारी बारिश के बीच सुबह 9:27 बजे हुई, जिससे विमान को नुकसान हुआ और प्राइमरी रनवे पर हल्का डैमेज दर्ज किया गया.
  3. एयर इंडिया ने बयान जारी कर कहा कि विमान को सुरक्षित गेट तक टैक्सी कराया गया और सभी यात्रियों को सुरक्षित तरीके से बाहर निकाला गया.
  4. एयरलाइन ने बताया कि विमान को तुरंत जांच के लिए ग्राउंड कर दिया गया है और सभी ऑपरेशंस सुरक्षा मानकों के तहत जारी रहेंगे.
  5. CSMIA ने कहा कि इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम तुरंत सक्रिय हुई और रनवे से विमान को सुरक्षित हटाकर फ्लाइट ऑपरेशंस में रुकावट को कम किया गया.
  6. एयरपोर्ट के प्राइमरी रनवे 09/27 को हुए नुकसान के चलते सेकेंडरी रनवे 14/32 को सक्रिय कर ऑपरेशंस सामान्य बनाए रखने की कोशिश की गई.
  7. हादसे के समय विमान में कितने यात्री थे, इसकी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन एयरलाइन ने सभी के सुरक्षित होने की पुष्टि की.
  8. इस घटना से पहले रविवार को एयर इंडिया एक्सप्रेस की रांची-Delhi फ्लाइट टेक्निकल स्नैग के कारण कैंसिल होने से यात्रियों को परेशानी हुई थी.
  9. मुंबई में लगातार हो रही भारी बारिश से सड़क यातायात प्रभावित हुआ और अंधेरी सबवे जलभराव के कारण बंद करना पड़ा.
  10. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए मुंबई और उपनगरों में गरज के साथ मध्यम बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया है.
India News
अगला लेख