कौन है देश का सबसे पसंदीदा मुख्यमंत्री? सर्वे में दूसरे और तीसरे नंबर का भी खुलासा
भारत में कौन सा मुख्यमंत्री सबसे ज्यादा पॉपुलर है. इसे लेकर पोल किया गया. इस पोल में खुलासा हुआ कि CM योगी आदित्यानाथ ने लगातार 10वीं बार मोस्ट पॉपुलर सीएम बनकर उभरे हैं. र उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ लगातार 10वीं बार देश के सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री के रूप में उभरे हैं.

इंडिया टुडे सीवोटर मूड ऑफ द नेशन ओपिनियन पोल के नतीजे सामने आ चुके हैं. इस पोल को 2 जनवरी से लेकर 9 फरवरी के बीच तक चलाया गया था. इस पोल के जरिए एक सर्वे किया गया. जिसमें लोगों से सवाल था कि भारत में कौन सा मुख्यमंत्री सबसे ज्यादा पॉपुलर है. इस पोल के अनुसार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ लगातार 10वीं बार देश के सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री के रूप में उभरे हैं. गौर करने वाली बात कि इस सर्वे रिपोर्ट में उनकी अप्रूवल रेटिंग में भी गिरावट आई है. जो आंकड़ा फरवरी 2024 में 46 प्रतिशत था. वहीं यह आंकड़ा 2025 में 35 प्रतिशत दर्ज किया गया.
क्या है गिरावट का कारण?
इस गिरावट पर कई एक्पर्ट्स का कहना है कि 2024 के लोकसभा चुनावों में भाजपा की परफॉमेंस इस गिरावट से जुड़ी हुई है. पार्टी अपने दम पर बहुमत हासिल करने में विफल रही, जिसका मुख्य कारण उत्तर प्रदेश में पर्याप्त सीटें नहीं जीत पाना था. जहां उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यानाथ के अप्रूवल रेटिंग में गिरावट देखी गई है. वहीं पश्चिम बंगाल की लोकप्रियता में बढ़ोत्तरी हुई है.
सर्वे रिपोर्ट के अनुसार जो आंकड़ा 2024 में 8 प्रतिशत पर दर्ज किया गया था. वही आंकड़ा अब साल 2025 में 11 प्रतिशत दर्ज किया गया है. इसी के साथ तमिलनाडु मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की लोकप्रियता घटी 6 प्रतिशत से आंकड़ा घटा और 5 प्रतिशत दर्ज किया गया है.
महाराष्ट्र CM की बढ़ी लोकप्रियता
इस सर्वे रिपोर्ट में पाया गया क महायुति गठबंधन की भारी जीत के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस की लोकप्रियता भी 2 प्रतिशत से बढ़कर प्रतिशत हुई है. आंध्र प्रदेश के CM चंद्रबाबू नायडू ने भी आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में जीत के बाद लोकप्रियता हासिल की है. रिपोर्ट के अनुसार 45 प्रतिशत का आंकड़ा साल 2025 में रिकॉर्ड किया गया.