Begin typing your search...

दुर्गा पंडाल में अश्लीलता की हदें पार, रिवीलिंग कपड़े पहन पहुंची मॉडल, लोगों ने सुनाई खरीखोटी

पूरे देश में त्योहार का माहौल है. ऐसे में कोलकाता के एक दुर्गा पंडाल की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें मॉडल बेहद आपत्तिजनक कपड़े पहनें नजर आ रही हैं. इन फोटोज के सामने आते ही लोगों का गुस्सा फूट रहा है.

दुर्गा पंडाल में अश्लीलता की हदें पार, रिवीलिंग कपड़े पहन पहुंची मॉडल, लोगों ने सुनाई खरीखोटी
X
Instagram- @ sannati
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 11 Oct 2024 4:58 PM IST

अक्सर धार्मिक स्थल पर आपत्तिजनक कपड़े पहनने से जुड़ी खबरें सामने आती हैं. ऐसे में कोलकाता के एक दुर्गा पूजा पंडाल से मॉडल की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. मॉडल ने क्लीवेज क्रॉप टॉप पहना है, जिसे देख सोशल मीडिया पर आक्रोश पैदा कर हो गया है.

खबरों की मानें, तो इस फोटो में हेमोश्री भद्रा हैं, जो 2016 में मिस कोलकाता का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं. अब हेमोश्री को धार्मिक स्थल पर उनके पहनावे के कारण सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है.

आपत्तिजनक कपड़े पहनी आईं नजर

इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करने वाली मॉडल-इंफ्लुएंसर सन्नति मित्रा ने लिखा, “यह बहुत विद्रोही था, हमने कभी नहीं सोचा था कि यह मुमकिन है, एक लड़की होने के नाते हम हमेशा जानते थे कि हमारा शरीर ‘बुरा’ है, लेकिन जीवन ऐसा ही है, यह नए उदाहरण और एक्सपीरियंस देता है.

इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों में दुर्गा पूजा पंडाल में हेमोश्री के साथ दो अन्य लड़कियां भी नजर आ रही हैं. फोटो में उनकी एक दोस्त ने थाई-हाई स्लिट वाला लंबा काला गाउन पहना है. वहीं, दूसरी लड़की ने घुटने तक के बूट के साथ नारंगी रंग की मिनी ड्रेस पहनी है. इन तीनों के कपड़ों को सोशल मीडिया यूजर्स ने “अभद्र” और “अश्लील” कहा है.

लोगों में है गुस्सा

यह फोटो एक्स पर भी वायरल हो रही है. इस फोटो को एक्टिविस्ट दीपिका भारद्वाज ने शेयर किया है, जिसे हजारों लोगों ने देखा है. एक्स पर एक यूजर ने लिखा- इन लोगों ने धार्मिक त्योहार को फोटोशूट में बदलकर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. वहीं , दूसरे यूजर ने लिखा- "मुझे पिछड़ा कहें, लेकिन यह बिल्कुल बेवकूफी है." "मुझे पता है कि हर किसी को अपनी पसंद के कपड़े पहनने का हक है, लेकिन क्या मंदिर जाते समय उसी के अनुसार कपड़े पहनना सामान्य ज्ञान नहीं है."

इस फोट पर कमेंट कर एक एक्स यूजर ने पूछा, "शुरू में मुझे लगा कि यह एडिटेड है.. लेकिन यह असली लगते हुए भी बहुत अवास्तविक है. कमेटी द्वारा उन्हें इजाजत कैसे दी जा सकती है?"

अगला लेख