Begin typing your search...

घुप्प अंधेरा, डरावने स्केचेज, भुतही तस्वीरें और बिल्लियों संग डिनर! मिलिए, मुस्कान के 'महादेव' प्रेमी साहिल से

Meerut Murder Case: मुस्कान के माता-पिता कविता और प्रमोद रस्तोगी ने कहा कि साहिल ने उनकी बेटी मुस्कान को तंत्र-मंत्र के जरिए बंदी बनाकर रखा था. साहिल ने ही तंत्र-मंत्र के जरिए सौरभ की हत्या की कहानी रची थी.

घुप्प अंधेरा, डरावने स्केचेज, भुतही तस्वीरें और बिल्लियों संग डिनर! मिलिए, मुस्कान के महादेव प्रेमी साहिल से
X
Meerut Murder Case
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Updated on: 22 March 2025 1:12 PM IST

Meerut Murder Case: मेरठ में हुई दिल दहलाने वाली हत्या में तंत्र-मंत्र और माइंड गेम को लेकर कई बड़े खुलासे हो रहे हैं. मुस्कान के पति और मृतक सौरभ के परिवार ने दावा किया है कि मुस्कान को साहिल शुक्ला ने पहले अपने तंत्र-मंत्र और अंधविश्वास के जाल में फंसाया और फिर मिलकर सौरभ की हत्या करवा दी.

साहिल शुक्ला ने इसका पूरा ताना-बाना अंधविश्वास और सेक्सुअल लाइफ के जरिए बुना. मुस्कान और उसका प्रेमी साहिल तंत्र-मंत्र करते थे. परिवार का दावा है कि साहिल ने उनकी बेटी को तंत्र-मंत्र के जरिए बंदी बनाकर रखा था.

मुस्कान के दिमाग खेलना साहिल की फितरत

साहिल की तंत्र-मंत्र की आदत मुस्कान के दिमाग पर इस कदर हावी हो गई थी कि उसने अपनी 6 साल की बेटी को भी उससे दूर रखना शुरू कर दिया था. साहिल ने मुस्कान को नशे की लत में डाल दिया था और वह पूरी तरह अंधविश्वासी हो गई थी.

साहिल को लेकर पड़ोसियों का खुलासा

साहिल शुक्ला के पड़ोसियों ने दावा किया कि वह अक्सर पीले और काले रंग के कपड़े पहने रहता था. उसका कमरा भयावह तस्वीरों से भरा हुआ था, जिसमें अशुभ आकृतियों के रेखाचित्र भी शामिल थे. एक पड़ोसी ने बताया, 'साहिल के कमरे से कई अन्य डरावनी तस्वीरें भी मिली हैं. वह केवल बिल्लियों को खाना खिलाने के लिए बाहर जाता था और उसके कमरे की लाइटें ज्यादातर समय बंद रहती थीं.'

पति की हत्या के लिए मुस्कान को उकसाना

पुलिस के जांच में मुस्कान के बयान से पता चलता है कि साहिल ने उसके साथ छल किया. मुस्कान के दिमाग से खेलकर साहिल ने ही उसे अपने पति की हत्या के लिए उकसाया और कहा कि तुम्हें सौरभ को मारना होगा, तभी हम नई जिंदगी शुरू कर सकते हैं.

छाती पर बैठ 3 बार चाकू से वार

साहिल ने मुस्कान को उसके पति की हत्या करने के लिए कहा. पहले उसने उसे सौरभ की छाती पर बैठाया. फिर वह रसोई से चाकू लाया, उसे चलाना सिखाया और उसे सौरभ के दिल में तीन बार चाकू से वार करवाया. जब मुस्कान चाकू चलाने के लिए खुद को तैयार नहीं कर सकी तो साहिल ने उसका हाथ पकड़ लिया और बेहोश सौरभ के दिल में तीन बार चाकू घोंप दिया.

सौरभ को मारने के बाद उसका सिर और हाथ काटकर साहिल अपने घर ले गया. मुस्कान भी उसके साथ चली गई थी. साहिल के घर पर ही तांत्रिक क्रिया की गई. उसके बाद दोबारा से सुबह सिर और हाथ लेकर सौरभ के घर पर पहुंचे. इम और सीमेंट लाने के बाद शव को डाल दिया. वहां से दोनों शिमला, मनाली और कसोल घूमने चले गए. मनाली में दोनों ने एक दूसरे को रंग लगाकर जमकर होली खेली और म्यूजिक सिस्टम पर डांस किया.

अगला लेख