Begin typing your search...

मणिपुर में नहीं थम रही हिंसा, BJP-कांग्रेस दफ्तर में लूट; अमित शाह करेंगे बैठक आज

मणिपुर में फिर भड़की हिंसा में अब तक बीजेपी-कांग्रेस विधायकों के आवास को आग के हवाले कर दिया गया है. वहीं राज्य में शांति स्थापित करने के लिए इंटरनेट सेवा स्थगित की गई हैं. साथ ही सात जिलों में कर्फ्यू लगा दिया गया है. इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी बैठक का आयोजन करने वाले हैं.

मणिपुर में नहीं थम रही हिंसा, BJP-कांग्रेस दफ्तर में लूट; अमित शाह करेंगे बैठक आज
X
( Image Source:  ANI )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 18 Nov 2024 10:49 AM IST

मणिपुर में जिरिबाम जिले में रविवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई साथ ही एक घायल हो गया है. वहीं मृतक की पहचान 20 साल के अथौबा नाम के युवक के रूप में हुई है. दरअसल सुरक्षाबलों की ओर से गोलीबारी की गई थी. इस गोलीबारी में रात 11 बजे बाबूपुरा में देर रात युवक को गोली लगी और वह घायल हो गया. वहीं मणिपुर में फिर भड़की हिंसा ने इस बार विक्राल रूप लिया है. यानी भीड़ ने नेताओं को घरों में तोड़फोड़ शुरू कर दी है.

अब तक BJP और कांग्रेस नेताओं के आवास और कार्यालयों में तोड़फोड़ की जा रही है. भीड़ ने उनके आवास को आग के हवाले कर दिया है. फर्नीचर बाहर निकालकर जला दिया गया.

गृह मंत्री करेंगे बैठक

वहीं इन बिगड़ते हुए हालातों के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज दोपहर दिल्ली में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करने वाले हैं. इसी कड़ी में शाह ने रविवार को दिल्ली में होने वाली इस बैठक के लिए महाराष्ट्र में होने वाले राजनीतिक कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया था. इसके बाद दिल्ली पहुंचे. वहीं अमित शाह ने दिल्ली में उच्च अधिकारियों को शांति स्थापित करने के लिए संभव निर्देश दिए.

इंटरनेट बंद 23 लोगों की गिरफ्तारी

मणिपुर की राजधानी इंफाल में हुई तोड़फोड़ और आगजनी के मामले में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है. इसी कड़ी में 23 लोगों को हमले में शामिल होने के लिए अरेस्ट किया है. वहीं गिरफ्तार हुए लोगों के पास से 32 पिस्टल समेत एसबीबीएल के 07 राउंड, 8 मोबाइल फोन मिले. जिसे पुलिस द्वारा जब्त किया गया है. वहीं हिंसा के बाद शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया है. इंटरनेट और मोबाइल सेवा को 2 दिनों के लिए बंद किया गया है.

नदी से मिले शव

वहीं मणिपुर में हुई हिंसा के बीच असम में नदी किनारे नग्न अवस्था में महिला का शव तैरता हुआ मिला था. कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. हालांकि फिलहाल यह जानकारी सामने नहीं आई कि आखिर यह शव मणिपुर में शिविर में रह रही महिलाओं के शव में से है या फिर नहीं. वहीं शव की तस्वीर व्यापक रूप से प्रसारित होने के बाद रविवार को जिरीबाम में फिर से तनाव भड़क गया. वहीं गुस्साई भीड़ ने CM एन बीरेन सिंह के आवास पर घुसने की कोशिश की थी और उनते आवास को भी आग के हवाले कर दिया था.

India News
अगला लेख