मणिपुर सरकार ने बनाया इंटरनेट शेड्यूल, प्रदेश में नहीं थम रही हिंसा, इतने दिन रहेगी पाबंदी
मणिपुर सरकार ने स्थिति को काबू में करने के लिए बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने प्रदेश के पांच जिलों में 20 सितंबर दोपहर 3 बजे तक इंटरनेट सेवा पर प्रतिबंध लगा दिया है. इस संबंध में रविवार को आदेश जारी किया है.

Manipur News: देश के पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही है. प्रदेश में दो समुदायों के बीच का विवाद पिछले साल मई से चला आ रहा है. राज्य में अलग-अलग इलाकों में आए दिन हिंसा की खबरें सामने आ रही हैं. इस बीच मणिपुर सरकार ने स्थिति को काबू में करने के लिए बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने इंटरनेट पर लगे प्रतिबंध की अवधि को बढ़ा दिया है.
राज्य सरकार ने इंटरनेट बैन का शेड्यूलManipur News: बनाया है. इस फैसले के तहत अब राज्य के पांच जिलों के क्षेत्रीय अधिकार क्षेत्र में 20 सितंबर दोपहर 3 बजे तक इंटरनेट सेवा पर पाबंदी रहेगी. सरकार ने इस संबंध में रविवार (15 सितंबर) को एक आदेश भी जारी किया था. जिसमें कहा गया कि इंटरनेट संबंधित सेवाओं को अगले 5 दिनों के लिए बंद रखने के फैसला लिया गया है.
आदेश में कही गई ये बातें
आदेश में राज्य सरकार के आयुक्त ने कहा, राज्य सरकार ने मौजूदा कानून और व्यवस्था की स्थिति और पिछले पखवाड़े में इंटरनेट पर स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मणिपुर के इंफाल पश्चिम, इंफाल पूर्व, थौबल, बिष्णुपुर और काकचिंग जिलों में वीएसटी और वीपीएन सेवाओं सहित इंटरनेट और मोबाइल डेटा सेवाओं के निलंबन को अगले पांच दिनों के लिए बढ़ा दिया है.
मणिपुर में लगातार हो रही हिंसा
मणिपुर में हिंसा अब तक नहीं रुकी है. 10 सितंबर को सरकार ने इंटरनेट सेवाओं पर प्रतिबंध लगाया था. तीन दिन बाद 13 सितंबर को डीआईडी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल मनीष कुमार सच्चर ने मणिपुर ने हालात जानने के लिए कांगपोकपी जिले के थांगकनफई गांव और सैकुल हिलटाउन में सोंगपेहजांग राहत शिविर का दौरा किया था. उन्होंने कुकी समुदाय के प्रतिनिधियों से बातचीत भी की थी.
पुलिस ने जारी की चेतावनी
मणिपुर में पुलिस पर हमला के भी कई सामने आए हैं, इसको लेकर पुलिस ने रविवार के दिन चेतावनी जारी की है. पुलिस ने कहा कि 6 और 7 सितंबर की रात में इंफाल ईस्ट कमांडो यूनिट के प्रभारी अधिकारी, एक अन्य कर्मी पर कथित प्रदर्शनकारियों ने गोली चलाई. जिसमें वो लोग घायल हो गए थे.