बिजली के खंभे पर चढ़ा शख्स, तारों पर जाकर किया आराम; सोशल मीडिया पर Video वायरल
आंध्र प्रदेश का रहना वाला एक शख्स नशे की हालत में बिजली के खंभे पर चढ़ गया. जानकारी के अनुसार शख्स ने अपनी मां से शराब पीने के लिए पैसों की मांग की थी. लेकिन मां ने पैसे देने से इनकार कर दिया. इसका एक वीडियो सामने आया. जो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है.
लोग शराब के नशे में क्या कुछ कर जाए ये उन्हें खुद नहीं मालूम होता. आमतौर पर नशे में आपने लोगोंं को लड़ते, झगड़ते या फिर हल्ला करते हुए देखा होगा. लेकिन आंध्र प्रदेश के मान्यम जिले से एक व्यक्ति ने शराब के नशे में ऐसा कुछ किया. जिसे लेकर हर कोई हैरान है. दरअसल इस जिले में रहने वाला एक शख्स नशे में बिजली के पोल पर चढ़ गया इतना ही नहीं. कुछ समय के बाद वो वहां जाकर सो गया. वहां मौजूद किसी ने इस शख्स का Video रिकॉर्ड कर लिया. जो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वहीं ऐसा करने वाले शख्स की पहचान मांडू बाबू के रूप में हुई है. हालांकि जिस समय शख्स नशे की हालत में खंबे पर चढ़ा उस दौरान लोगों ने अपनी समझदारी से ट्रांसफोर्मर बंद करा दिया. अब लोगों का सवाल है कि आखिर उसने ऐसा किया क्यों?
शराब पीने के लिए मांगे थे पैसे
जानकारी के अनुसार ये घटना 31 दिसंबर को हुई. बताया गया कि शख्स ने अपनी मां से शराब पीने के लिए पैसों की मांग की. लेकिन उसकी मां ने पैसों की मांग को स्वीकार नहीं किया और उनपर दबाव बनाने लगा. दबाव इस कदर की बिजली की पोल पर चढ़ना उसने सही समझा. आपको बता दें कि शख्स पहले ही काफी शराब पीकर घर लौटा था. लेकिन और पीना चाहता था जिसके लिए उसने मां से पैसों मांगे. वहीं बिजली की तार पर चढ़कर मांडू वहां लेट गया. भले ही नशे में उसकी हालत खराब न हुई हो लेकिन उसे देखने वाले सभी व्यक्ति हैरान रह गए. उसी समय किसी ने ऐसा करते हुए शख्स का वीडियो रिकॉर्ड किया और उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया जो इस समय तेजी से वायरल हो रहा है.
पुलिस को मिली सूचना
हालांकि शख्स की किस्मत काफी अच्छी थी. जिस दौरान वो ये सब कर रहा था उस समय तारों में बिजली की स्पलाई बंद करवा दी गई थी. लेकिन इस कारण गांव वालों को काफी परेशानी का भी सामना करना पड़ा. नशे में ऊपर पहुंचते ही शराबी ने जवाब भी देना बंद कर दिया था. इस कारण लोगों को और भी ज्यादा टेंशन हुई. पुलिस को इस घटना की जानकारी दी गई. जिसके बाद उसे कड़ी मेहनत करके नीचे उतारा गया.





