Begin typing your search...

पहले किया बैर अब कर रहे इंडिया से दोस्ती, भारत आएंगे मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू

मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू की अगले महीने भारत आ सकते हैं. सूत्रों के अनुसार मुइज्जू अब अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में भारत आ सकते हैं. इस बारे में अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. ऐसा कहा जा रहा है कि पहले की गई गलती को सुधारने और भारत के साथ रिश्ते मजबूत करने के लिए मालदीव के राष्ट्रपति भारत दौरे पर आ रहे हैं.

पहले किया बैर अब कर रहे इंडिया से दोस्ती, भारत आएंगे मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू
X
Credit- ANI

India Maldives Relation News: भारत और मालदीव के रिश्ते पिछले कुछ समय से ठीक नहीं चर रहे हैं. साल 2024 की शुरुआत में दोनों देशों के बीच खटास देखने को मिली. मालदीव ने भारत के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद से मनमुटाव देखने को मिला. अब साल खत्म होने को है और दूरियां भी दूर होती दिख रही हैं.

मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू की अगले महीने भारत आ सकते हैं. सूत्रों के अनुसार मुइज्जू अब अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में भारत आ सकते हैं. इस बारे में अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. ऐसा कहा जा रहा है कि पहले की गई गलती को सुधारने और भारत के साथ रिश्ते मजबूत करने के लिए मालदीव के राष्ट्रपति भारत दौरे पर आ रहे हैं.

पीएम मोदी के साथ करेंगे बैठक

सूत्रों के अनुसार मुइज्जू 6 से 7 अक्टूबर के दौरान द्वीपक्षीय यात्रा के लिए भारत आ रहे हैं. वह पीएम मोदी के साथ 7 अक्टूबर को एक बैठक में शामिल हो सकते हैं. यात्रा से पहले मोहम्मद मुइज्जू ने 'इंडिया आउट' के बयान को वापस ले लिया है. उन्होंने कहा कि 'उनके देश में विदेशी सेना की उपस्थिति द्वीपीय देश के लिए एक गंभीर समस्या थी. हम किसी भी समय, किसी भी देश के खिलाफ कभी नहीं रहे.'

'इंडिया आउट' पर बोले मुइज्जू

गुरुवार को अमेरिका में प्रिंसटन विश्वविद्यालय के कार्यक्रम 'डीन्स लीडरशिप सीरीज' के एक सवाल के जवाब में उन्होंने 'इंडिया आउट' पर बयान दिया. उन्होंने कहा कि 'यह भारत को बाहर करना नहीं है. मालदीव के लोगों को अपने देश में विदेशी सेना की उपस्थिति से एक गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा था. वो लोग नहीं चाहते थे कि एक भी विदेशी सैनिक देश में रहे.'

भारत का किया था अपमान

साल की शुरुआत में मालदीव के उप युवा मंत्री मालशा शरीफ और मरियम शिउना ने सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के लिए गलत टिप्पणी की थी. इस घटना के बाद भारत की जनता ने मालदीव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. कई लोगों ने इस टिप्पणी का विरोध किया. इसके बाद दोनों मंत्रियों को मालदीव ने सस्पेंड कर दिया था. गुरुवार को इस मामले पर राष्ट्रपति मुइज्जू ने बयान दिया. उन्होंने कहा कि उप-मंत्रियों की ओर से भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपमान करना गलत था. किसी को भी ऐसा नहीं करना चाहिए. मैंने उन दोनों के खिलाफ कार्रवाई की.

अगला लेख