Begin typing your search...

चीन को भूला भारत से दोस्ती! आ रहे हैं मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू, पहली बार करेंगे द्विपक्षीय बातचीत

Maldivian President Muizzu In India: विदेश मंत्रालय (MEA) ने शुक्रवार को मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़ू की तीन दिवसीय यात्रा की जानकारी दी है. इस दौरान वह मुंबई और बेंगलुरु जाएंगे. वह 6 अक्टूबर को भारत पहुंचेंगे और 7 अक्टूबर को पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे.

चीन को भूला भारत से दोस्ती! आ रहे हैं मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू, पहली बार करेंगे द्विपक्षीय बातचीत
X
Maldivian President Mohamed Muizzu In India
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Updated on: 5 Oct 2024 8:32 AM IST

Maldivian President Mohamed Muizzu In India: मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू तीन दिनों तक हिंदूस्तान की धरती पर रहने वाले हैं. उनकी भारत यात्रा कन्फर्म हो गई है. राष्ट्रपति बनने के बाद ये पहली बार है जब वह भारत के साथ द्विपक्षीय बातचीत करने वाले हैं. मोहम्मद मुइज्जू 7 अक्टूबर से भारत के दौरे पर होंगे, सत्ता में आने के बाद ये उनकी पहली यात्रा होगी.

विदेश मंत्रालय (MEA) ने शुक्रवार को उनकी तीन दिवसीय यात्रा की घोषणा की है. इस दौरान वह मुंबई और बेंगलुरु जाएंगे. वह सबसे पहले 6 अक्टूबर को भारत पहुंचेंगे और 7 अक्टूबर को द्विपक्षीय बातचीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. इस बाद वह मुंबई और बेंगलुरु जाएंगे.

मोहम्मद मुइज्जू ने अब तक कई ऐसे कदम उठाए हैं जो इंडिया फर्स्ट नीति के अनुरूप नहीं थे, जिनका चुनाव अभियान 'इंडिया आउट' पर आधारित था. सबसे पहले मुइज़्ज़ू के मंत्रियों ने पीएम मोदी के खिलाफ़ अपमानजनक टिप्पणी की, जिसके लिए उन्हें बाद में निलंबित कर दिया गया.

भारत बना जरूरत के समय का मित्र

भारत ने मालदीव को महत्वपूर्ण वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए कदम उठाया है, जिससे द्वीप को अपने आगामी इस्लामिक बॉन्ड भुगतानों से बचने में मदद मिलेगी. भारतीय स्टेट बैंक के माध्यम से दिया गया भारत का ऋण इस साल का दूसरा ऐसा समर्थन है, जिसका उद्देश्य मालदीव को अपने अल्पकालिक वित्तीय दायित्वों का प्रबंधन करने में मदद करना है.

भारत ने मालदीव को उसकी आर्थिक चुनौतियों से निपटने में सहायता करने के लिए चल रहे प्रयास के तहत 50 मिलियन डॉलर का आपातकालीन ऋण दिया. इस ऋण के अलावा मालदीव भारत के साथ 400 मिलियन डॉलर के मुद्रा विनिमय समझौते पर बातचीत कर रहा है, जो उसे और राहत प्रदान कर सकता है.

पर्यटन होगा अहम मुद्दा

मालदीव के साथ पर्यटन को बढ़ावा देने पर भी चर्चा एजेंडे में होगी. दोनों देशों के बीच तनाव के बाद से मालदीव जाने वाले भारतीय पर्यटकों की संख्या में कमी आई है.

पिछले महीने मालदीव के पर्यटन मंत्रालय ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारत में रोड शो आयोजित किए थे. राष्ट्रपति मुइज़ू की इस यात्रा से नकदी की कमी से जूझ रहे देश को अब ज़्यादा पर्यटक मिलने में मदद मिल सकती है.

अगला लेख