Begin typing your search...

'कांग्रेस युवाओं को नशे में धकेल रही' PM मोदी ने महाराष्ट्र में विपक्ष पर साधा निशाना; पढ़ें 10 बड़ी बातें

पीएम मोदी ने वाशिम में 23 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन किया. साथ ही संत सेवालाल महाराज और संत रामराव महाराज की समाधि पर जाकर श्रद्धांजलि भी अर्पित की. उन्होंने पीएम-किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त जारी की और विशाल जनसभा को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि महाराष्ट्र की डबल इंजन की सरकार तो यहां महाराष्ट्र के किसानों को डबल फायदा पहुंचा रही है.

कांग्रेस युवाओं को नशे में धकेल रही PM मोदी ने महाराष्ट्र में विपक्ष पर साधा निशाना; पढ़ें 10 बड़ी बातें
X
( Image Source:  BJP X Account )

PM Modi Visit Maharashtra: आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी जोश में नजर आ रही है. इस दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार 5 अक्टूबर को महाराष्ट्र के वाशिम पहुंचे. इस दौरान पीएम मोदी ने पोहरादेवी मंदिर में पूजा-अर्चना की. उन्होंने मंदिर में रखा हुआ पारंपरिक ढोल भी बजाया.

पीएम मोदी ने वाशिम में 23 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन किया. साथ ही संत सेवालाल महाराज और संत रामराव महाराज की समाधि पर जाकर श्रद्धांजलि भी अर्पित की. उन्होंने पीएम-किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त जारी की और विशाल जनसभा को संबोधित किया.

पीएम मोदी के संबोधन की 10 बड़ी बातें

  1. पीएम मोदी ने कहा कि महाराष्ट्र की डबल इंजन की सरकार तो यहां महाराष्ट्र के किसानों को डबल फायदा पहुंचा रही है.
  2. पीएम मोदी ने कहा, "नवरात्रि के इस पावन अवसर पर मुझे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त जारी करने का अवसर मिला
  3. उन्होंने बताया कि नमो शेतकरी महासम्मान निधि योजना के तहत महाराष्ट्र के 90 लाख से ज्यादा किसानों को करीब 19 सौ करोड़ रुपए दिए गए हैं.
  4. पीएम मोदी ने कहा कि बंजारा समाज की संस्कृति को सही पहचान मिले, इस दिशा में भी बीजेपी और एनडीए सरकारें लगातार काम कर रही है.
  5. नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस की सोच शुरू से ही विदेशी रही है. अंग्रेजी हुकूमत की तरह ही ये कांग्रेसी परिवार भी दलित, पिछड़ा और आदिवासियों को अपने बराबर नहीं मानते.
  6. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं महाराष्ट्र के लोगों को कांग्रेस की एक और करतूत बताता हूं. आपने देखा होगा हजारों का ड्रग्स पकड़ा गया और इसका ड्रग रैकेट का सरगना कौन निकला, कांग्रेस के एक नेता.
  7. उन्होंने कहा, कांग्रेस युवाओं को नशे में धकेल रही है और ऐसा करके वह उन पैसों से चुनाव लड़ना चाहती है. इसलिए हमें सावधान रहने की जरूरत है.
  8. उन्होंने कहा, हमारे बंजारा समाज ने ऐसे कितने ही संत दिये, जिन्होंने भारत की आध्यात्मिक चेतना को असीम ऊर्जा दी.
  9. पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस और उसके सहयोगियों की सरकार ने किसानों को गरीब और बदहाल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. जब तक महाअघाड़ी सरकार थी, उनके पास सिर्फ़ दो एजेंडे थे. पहला, किसानों से जुड़ी परियोजनाओं को रोकना और दूसरा, इन परियोजनाओं के पैसे से भ्रष्टाचार करना.
  10. प्रधानमंत्री ने कहा कि हर चुनाव से पहले झूठे वादे करना कांग्रेस का एजेंडा है. महाराष्ट्र में भी कांग्रेस और महाअघाड़ी सरकार ने कई योजनाओं को बंद कर दिया था.
Narendra Modi
अगला लेख