Begin typing your search...

Maharashtra: तीसरी बार भी बेटी ने लिया जन्म तो पति बना हैवान, पत्नी को जिंदा जलाया

आज-कल लोगों के अंदर मानवता एक दम ही खत्म होती जा रही है. साथ ही लोगों की सोच में भी जरा भी बदलाव नहीं आ पा रहा है. आज भी हर किसी को लड़की नहीं लड़के की आस होती है. हर कोई चाहता है कि उनके घर लड़का हो. ऐसी ही एक खबर आ रही है महाराष्ट्र के परभणी के गंगाखेड़ रोड इलाके से, जहां पर पति ने अपनी पत्नी को जला दिया क्योंकि उसने तीसरी बार भी बेटी को जन्म दिया.

Maharashtra: तीसरी बार भी बेटी ने लिया जन्म तो पति बना हैवान, पत्नी को जिंदा जलाया
X
( Image Source:  freepik )

परभणी: देश में लोग कितने भी माडर्न हो जाएं, लेकिन उनकी सोच आज भी बेटे, बेटियों में फर्क करने वाली होगी. महाराष्ट्र के परभणी के गंगाखेड़ रोड इलाके से एक बेहद ही हैरान खबर सामने आई है, जिसे पढ़ हर किसी का दिल रो जाएगा. खबर है कि एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को तीसरी बेटी के जन्म देने की वजह से आग में जला दिया. पीड़िता मैना कुंडलिक काले ने जिला सामान्य अस्पताल में इलाज के चलते दम तोड़ दिया. सोशल मीडिया पर सीसीटीवी फूटेज वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे महिला अपनी जान बचाने के लिए घर से बाहर भागी और पास की एक दुकान में घुस गई. आरोपी की उम्र 32 साल की है और उसका नाम कुंडलिक काले है.

पीड़िता की बहन ने पुलिस में शिकयत दर्ज कराई है. कोतवाली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है. मिली हुई शिकायत के मुताबिक, आरोपी अक्सर महिला को ताना मारता था कि उसने तीन बेटियों को जन्म दिया है. इस बात को लेकर वह अक्सर अपनी पत्नी से बहस करता था.

इससे पहले की घटना

इस हफ्ते की शुरुआत में एक और घटना सामने आई थी, जहां पर महाराष्ट्र के पुणे में एक 54 साल के व्यक्ति को 8 और 9 साल की दो छोटी बच्चियों का यौन उत्पीड़न करने और उनकी हत्या करने के आरोप में अरेस्ट कर लिया गया है. आरोपी की पहचान पश्चिम बंगाल के एक रसोइए अजय दास के रूप में हुई है. वह उन बच्चियों के पड़ोस में ही रहता था.

बुधवार को जब दोनों बहनों के गुम होने की खबर मिली और बाद में उन दोनों के शव घर के पास पानी के ड्रम में मिले. पुलिस ने कहा कि दास ने पहले छोटी बहन पर पर हमला किया और बड़ी पर. आरोपी से भागने की फिरात में था को पुणे के पास एक होटल से अरेस्ट कर लिया गया है.

India News
अगला लेख