Begin typing your search...

राहुल गांधी की 'मैच फिक्सिंग' की गुगली, बीजेपी बोली- अब तक हजम नहीं हुई हार; EC ने हर आरोप का दिया करारा जवाब

नवंबर 2024 में हुए चुनाव में बीजेपी और उसकी महायुति को भारी बहुमत मिला, और महाविकास अघाड़ी बुरी तरह धराशायी हो गई. उस समय किसी ने कुछ नहीं कहा. लेकिन अब, करीब 6 महीने बाद राहुल गांधी को जैसे अचानक "धांधली" का बोध हुआ और उन्होंने दावा किया कि वोटर लिस्ट में फर्जी नाम जोड़े गए, चुनाव की प्रक्रिया निष्पक्ष नहीं थी, और सारा खेल सत्ता पक्ष के पक्ष में सेट किया गया.

राहुल गांधी की मैच फिक्सिंग की गुगली, बीजेपी बोली- अब तक हजम नहीं हुई हार; EC ने हर आरोप का दिया करारा जवाब
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Published on: 7 Jun 2025 7:38 PM

IPL तो खत्म हो गया है, लेकिन 'मैच फिक्सिंग' जैसे शब्द की गूंज अब क्रिकेट के मैदान से निकलकर सीधे महाराष्ट्र की सियासत तक जा पहुंची है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाल ही में नवंबर 2024 में हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बम फोड़ा, उन्होंने सीधे-सीधे आरोप लगाया कि ये चुनाव 'मैच फिक्सिंग' थे! जिसके बाद राज्य की सियायत में भूचाल आ गया और आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला भी बढ़ता जा रहा है.

क्या है मामला?

नवंबर 2024 में हुए चुनाव में बीजेपी और उसकी महायुति को भारी बहुमत मिला, और महाविकास अघाड़ी बुरी तरह धराशायी हो गई. उस समय किसी ने कुछ नहीं कहा. लेकिन अब, करीब 6 महीने बाद राहुल गांधी को जैसे अचानक "धांधली" का बोध हुआ और उन्होंने दावा किया कि वोटर लिस्ट में फर्जी नाम जोड़े गए, चुनाव की प्रक्रिया निष्पक्ष नहीं थी, और सारा खेल सत्ता पक्ष के पक्ष में सेट किया गया.

चुनाव आयोग का पलटवार

राहुल गांधी के इस सियासी 'बाउंसर' पर चुनाव आयोग ने भी बखूबी जवाब दिया, 'आपको हार मिली तो EC पर सवाल खड़े करना हास्यास्पद है. उन्होंने राहुल के हर आरोप का पॉइंट-बाय-पॉइंट खंडन किया, और साफ कहा कि चुनाव पूरी पारदर्शिता से हुआ था. वोटिंग के दौरान किसी पार्टी ने कोई आपत्ति तक नहीं जताई.

राहुल का दावा है कि महाराष्ट्र चुनाव में सत्ताधारी दल को फायदा पहुंचाने के लिए मतदाता सूची में हेराफेरी की गई. उन्होंने कहा कि 'चुनाव आयोग अब निष्पक्ष नहीं रहा. CJI को हटाकर मंत्री को नियुक्तियों वाली समिति में लाना लोकतंत्र का गला घोंटना है. क्या कोई अपने विरोधी को हटाकर अपने आदमी को नहीं बैठाएगा?”

राहुल के मुताबिक, बीजेपी सरकार ने देश की सबसे अहम संस्थाओं को अपने नियंत्रण में लेने के लिए नियमों के साथ छेड़छाड़ की. उन्होंने दावा किया कि लाखों "फर्जी वोटर्स" को जोड़कर चुनाव का रुख बदल दिया गया.

देवेंद्र फडणवीस का तीखा हमला

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि राहुल अपनी हार पचा नहीं पा रहे हैं. वो न तो ज़मीनी हकीकत समझते हैं और न ही जनता के फैसले का सम्मान करते हैं. ये आरोप महाराष्ट्र के मतदाताओं का अपमान है.'

एक नजर महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव के आंकड़े बात करें तो, वोटिंग डेट 20 नवंबर 2024 जिसका परिणाम 23 नवंबर 2024 जिसमें BJP- 132, शिंदे सेना- 57, अजित पवार की NCP- 41, महाविकास अघाड़ी (MVA)- 46 सीटें. उद्धव सेना- 20, कांग्रेस- 16. शरद पवार NCP- 10 अन्य दल- सपा - 2, अन्य - 10.

अगला लेख