Begin typing your search...

'महालक्ष्मी का था अशरफ से अफेयर', पति को प्रेमी पर हो रहा शक, फ्रिज में मिले थे महिला के बॉडी पार्ट्स

Bengaluru murder case: महालक्ष्मी के अलग रह रहे पति हेमंत ने आरोप लगाया है कि उनका अशरफ नामक व्यक्ति के साथ अवैध संबंध था, जिस पर उन्हें उनकी कथित हत्या में शामिल होने का शक है. पुलिस इस मामले में कुछ संदिग्धों से भी पूछताछ भी कर रही है.

महालक्ष्मी का था अशरफ से अफेयर, पति को प्रेमी पर हो रहा शक, फ्रिज में मिले थे महिला के बॉडी पार्ट्स
X
Image Creadit- Social Media
सचिन सिंह
By: सचिन सिंह

Updated on: 24 Sept 2024 5:46 PM IST

Bengaluru murder case: बेंगलुरू की 29 वर्षीय महिला महालक्ष्मी की हत्या में पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. हत्या करने वाले ने दरिंदगी इतनी भयावह थी कि उसने महालक्ष्मी के शव को 59 टुकड़ों में काटकर फ्रीज में बंद कर दिया. घटना को लेकर महिला के अलग रह रहे पति हेमंत ने आरोप लगाया है कि पीड़िता का अशरफ नाम के एक व्यक्ति के साथ अवैध संबंध था. हेमंत को शक है कि उसी ने इस अपराध को अंजाम दिया है.

पत्रकारों से बात करते हुए महालक्ष्मी के अलग रह रहे पति हेमंत ने आरोप लगाया कि पीड़िता अशरफ नामक व्यक्ति के साथ रह रही थी, जो मूल रूप से उत्तराखंड का रहने वाला था. हेमंत ने यह भी दावा किया कि कुछ महीने पहले बेंगलुरु के एक पुलिस स्टेशन में अशरफ के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. अशरफ पर मामले क्यों दर्ज किया गया था, यह पता नहीं चल पाया है.

महालक्ष्मी और अशरफ के अफेयर पर पति हेमंत

महालक्ष्मी की कथित हत्या के बाद, हेमंत ने कहा कि पीड़ित के परिवार ने मामले में अशरफ की संलिप्तता पर संदेह जताते हुए उसके खिलाफ एक नया मामला दर्ज कराया है. हेमंत ने यह भी कहा कि उनकी पत्नी ने उन्हें अशरफ के बारे में कुछ नहीं बताया है. हालांकि, वह लगातार अपनी पत्नी के संपर्क में थे. हेमंत ने बताया कि उन्हें इस संबंध के बारे में अप्रैल या मई 2023 में पता चला था. अशरफ के बारे में पूछे जाने पर हेमंत ने दावा किया कि अशरफ एक नाई की दुकान पर काम करता था.

महालक्ष्मी के बॉडी के 59 टुकड़े बेंगलुरु के मल्लेश्वरम में उनके एक बेडरूम वाले अपार्टमेंट में रेफ्रिजरेटर के अंदर भरे हुए पाए गए. उनके पड़ोसियों ने उनके अपार्टमेंट से दुर्गंध आने की शिकायत की. महालक्ष्मी की मां और बहन ने बाद में उनके फ्लैट का दरवाज़ा खोला तो पाया कि फ्रिज के अंदर उनका कीड़ों से भरा हुआ शरीर था.

छह साल पहले हुई थी महालक्ष्मी-हेमंत की शादी

महालक्ष्मी और हेमंत की शादी को छह साल हो चुके थे और उनकी एक चार साल की बेटी भी है. हालांकि, घरेलू विवादों के कारण पिछले 9 महीनों से दोनों अलग-अलग रह रहे थे. महालक्ष्मी की मां मीना राणा ने पुष्टि की कि उन्हें महालक्ष्मी के मकान मालिक का फोन आया था जिसमें उन्होंने कहा था कि उनके फ्लैट से बदबू आ रही है.

सोमवार को बेंगलुरु सिटी पुलिस कमिश्नर बी दयानंद ने बताया कि मामले में मुख्य संदिग्ध की पहचान हो गई है और वह ओडिशा का रहने वाला है, लेकिन बेंगलुरु में रह रहा था. उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस ने अभी तक उसे गिरफ्तार नहीं किया है और उसके फिलहाल पश्चिम बंगाल में होने का संदेह है. मामले में कुछ अन्य संदिग्धों से भी पूछताछ की जा रही है. अपराधियों का पता लगाने के लिए कई जांच दल भी गठित किए गए हैं, जिन्हें अलग-अलग राज्यों में भेजा गया है.

अगला लेख