Begin typing your search...

दिल्ली-मुंबई वालों की बल्ले-बल्ले! LPG सिलेंडर हुआ सस्ता, जानें आपके शहर में कितना घटा दाम

चेन्नई के छोटे रेस्तरां, टी-स्टॉल और होटलों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. 19 किलो के कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत 1 सितंबर से ₹51.50 घटा दी गई है. अब इसका नया रेट ₹1,738 हो गया है. हालांकि, घरेलू रसोई गैस की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. चेन्नई में 14.2 किलो का घरेलू सिलेंडर अभी भी ₹868.50 पर ही उपलब्ध है, जिसकी कीमत पिछले करीब पांच महीनों से स्थिर बनी हुई है.

दिल्ली-मुंबई वालों की बल्ले-बल्ले! LPG सिलेंडर हुआ सस्ता, जानें आपके शहर में कितना घटा दाम
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 1 Sept 2025 9:14 AM IST

दिल्ली सहित देश के कई बड़े शहरों में कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम एक बार फिर घटा दिए गए हैं. नई दरों के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में 19 किलो वाला कमर्शियल सिलेंडर अब ₹1,580 में मिलेगा, जबकि पहले इसकी कीमत ₹1,631.50 थी. इससे छोटे होटल, रेस्टोरेंट और चाय की दुकानों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है.

यह कटौती भले ही मामूली लगे, लेकिन छोटे स्तर पर खाने-पीने का कारोबार करने वालों के लिए यह किसी राहत से कम नहीं है. खासकर सुबह-सुबह इडली-डोसा बेचने वाले ठेले, लंच-टाइम पर चलने वाले मेस और स्थानीय चाय की दुकानों के लिए यह कमी संचालन लागत को कम करने में मददगार साबित होगी.

पिछले पांच महीनों में सिलेंडर की कीमत लगातार घट रही है. मार्च में दिल्ली में कमर्शियल LPG सिलेंडर ₹1,803 का था, जो अब सितंबर में ₹223 सस्ता होकर ₹1,580 पर आ गया है. हालांकि, घरेलू सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है और वे अप्रैल से अब तक स्थिर बने हुए हैं.

प्रमुख शहरों में कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमतें

दिल्ली – ₹1,580 (पहले ₹1,631.50)

कोलकाता – ₹1,684

मुंबई – ₹1,531.50

चेन्नई – ₹1,738

पांच महीनों में ₹223 की राहत

मार्च से लेकर सितंबर तक कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में लगातार गिरावट देखी गई है.

मार्च: ₹1,803

अप्रैल 1: ₹1,762

मई 1: ₹1,747.50

जून 1: ₹1,723.50

जुलाई 1: ₹1,665

अगस्त 1: ₹1,631.50

सितंबर 1: ₹1,580

इस तरह, कुल मिलाकर पांच महीनों में ₹223 की बड़ी राहत मिली है.

घरेलू LPG सिलेंडर के भाव स्थिर

घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 14.2 किलो वाला सिलेंडर अप्रैल 8 के बाद से स्थिर बना हुआ है.

दिल्ली – ₹853

कोलकाता – ₹879

मुंबई – ₹852.50

चेन्नई – ₹868.50

चेन्नई की फूड कल्चर को राहत

चेन्नई का खानपान संस्कृति कमर्शियल LPG सिलेंडरों पर ही निर्भर है. चाय से लेकर दोपहर की थालियों तक, हर छोटे व्यवसाय को सिलेंडर की जरूरत होती है. सामग्री और सप्लाई की बढ़ती लागत के बीच यह कीमत में कमी इन दुकानदारों को कुछ राहत प्रदान करेगी. सिर्फ छोटे ठेले और चाय स्टॉल ही नहीं, बल्कि मध्यम स्तर के रेस्तरां और कैटरिंग सेवाएं भी इस कटौती से लाभान्वित होंगी. क्योंकि उनकी रसोई का पूरा संचालन इन कमर्शियल सिलेंडरों पर ही चलता है.

सरकार का 30,000 करोड़ का पैकेज

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने हाल ही में बताया था कि केंद्र सरकार ने तेल कंपनियों को 12 हिस्सों में 30,000 करोड़ रुपये का पैकेज दिया है. इसका ही असर है कि वैश्विक बाजार में अस्थिरता के बावजूद भारत में LPG की कीमतें अपेक्षाकृत स्थिर बनी हुई हैं. जहां छोटे कारोबारियों ने इस कटौती का स्वागत किया है, वहीं घरेलू उपभोक्ताओं के लिए निराशा की बात है कि घरेलू सिलेंडरों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया.

India News
अगला लेख