Begin typing your search...

सुन ले ना-पाक...'चैन की रोटी खाओ वरना हमारी गोली तैयार', आतंकवाद के खिलाफ PM मोदी ने खींच दी लकीर- VIDEO

मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर केवल आतंकियों को जवाब नहीं था, बल्कि यह पूरी दुनिया के लिए एक स्पष्ट संदेश था. भारत आतंकवाद को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को अब यह समझ लेना चाहिए कि हर उकसावे का जवाब पहले से कहीं ज्यादा ताकत से दिया जाएगा. 'भारत अब नया भारत है, जो सहता नहीं, जवाब देता है' अगर पड़ोसी देश अपनी हरकतों से बाज नहीं आया, तो उसे उसके अंजाम के लिए तैयार रहना चाहिए,'

सुन ले ना-पाक...चैन की रोटी खाओ वरना हमारी गोली तैयार, आतंकवाद के खिलाफ PM मोदी ने खींच दी लकीर- VIDEO
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 26 May 2025 6:58 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को गुजरात के भुज में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पाकिस्तान की सरकार और सेना को आतंकवाद के समर्थन को लेकर कड़ी चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि अब पाकिस्तान को तय करना होगा कि वह शांति चाहता है या उकसावे की राह पर चलना.

प्रधानमंत्री मोदी ने दो टूक कहा, 'अगर जिंदगी चैन से गुजारनी है, तो रोटी खाओ...वरना मेरी गोली हर वक़्त तैयार है. यह बयान भारत द्वारा पहलगाम आतंकी हमले के बाद चलाए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफल कार्रवाई के कुछ ही दिन बाद आया है.

मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर केवल आतंकियों को जवाब नहीं था, बल्कि यह पूरी दुनिया के लिए एक स्पष्ट संदेश था. भारत आतंकवाद को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को अब यह समझ लेना चाहिए कि हर उकसावे का जवाब पहले से कहीं ज्यादा ताकत से दिया जाएगा. 'भारत अब नया भारत है, जो सहता नहीं, जवाब देता है' अगर पड़ोसी देश अपनी हरकतों से बाज नहीं आया, तो उसे उसके अंजाम के लिए तैयार रहना चाहिए,'

पीएम मोदी ने कहा कि, कच्छ के लोग,यहां के लोगों का आत्मविश्वास अभावों के बीच भी आत्मविश्वास से भरे हुए लोग... ये हमेशा हमेशा मेरे जीवन को दिशा देते रहे हैं. जो पुरानी पीढ़ी के लोग हैं वो जानते हैं, वर्तमान पीढ़ी को शायद पता नहीं है, आज तो यहां का जीवन बहुत आसान हो गया है, लेकिन तब हालात कुछ और हुआ करते थे.

उन्होंने आगे कहा कि, पानी के लिए सदियों से तरसता कच्छ, मां नर्मदा ने हम पर कृपा की और मेरा सौभाग्य है कि सूखी भूमि पर पानी पहुंचाने के कार्य में निमित्त बनने का मुझे आप सबने अवसर दिया. कच्छ के लोग,यहां के लोगों का आत्मविश्वास अभावों के बीच भी आत्मविश्वास से भरे हुए लोग... ये हमेशा हमेशा मेरे जीवन को दिशा देते रहे हैं.

नरेंद्र मोदी ने कहा कि, जो पुरानी पीढ़ी के लोग हैं वो जानते हैं, वर्तमान पीढ़ी को शायद पता नहीं है, आज तो यहां का जीवन बहुत आसान हो गया है, लेकिन तब हालात कुछ और हुआ करते थे. पानी के लिए सदियों से तरसता कच्छ, मां नर्मदा ने हम पर कृपा की और मेरा सौभाग्य है कि सूखी भूमि पर पानी पहुंचाने के कार्य में निमित्त बनने का मुझे आप सबने अवसर दिया.

India NewsPolitics
अगला लेख