CBI ने कोर्ट में कहा, AAP ने गोवा चुनाव में खर्च किए 90 लाख
गोवा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी ने 90 लाख रुपये खर्च किए हैं. CBI ने अदालत में दायर शराब घोटाला मामले को लेकर कहा.

Liquor Policy Scam: 2022 गोवा विधानसभा चुनाव में आप आदमी पार्टी की टिकट से चुनाव लड़ने वाले सत्विजय नायक ने इस बात की पुष्टि करते हुए यह खुलासा किया कि उनके निर्वाचन क्षेत्र में पार्टी ने 90 लाख रुपये खर्च किए थे. सीबीआई ने अपनी चार्जशीट में खुलासा किया है.दरअसल दिल्ली की एक अदालत में सीबीआई ने बताया कि था कि उत्पाद शुल्क नीति मामले में जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आश्वासन दिया था कि गोवा चुनाव के दौरान आप के 40 उम्मीदवारों में से प्रत्येक को 90 लाख रुपये दिए जाएंगे.एजेंसी ने अपने अंतिम आरोपपत्र में केजरीवाल और आप दिल्ली के विधायक दुर्गेश पाठक, कथित हवाला ऑपरेटर विनोद चौहान, उनके कथित सहयोगी आशीष माथुर और अरबिंदो फार्मा के पी सारथ रेड्डी को आरोपी के रूप में नामित किया है.
आप पार्टी द्वारा किया गया खर्च
वहीं दायर हुई चार्जशीट के दौरान गोवा के शिरोदा निर्वाचन क्षेत्र के पूर्व विधायक महादेव नारायण नाइक और सत्यविजय नाइक इन दोनों ने साल 2022 में आम आदमी पार्टी की टिकट से चुनाव लड़ा था. हालांकि साल 2021 सितंबर में AAP दिल्ली के विधायक दुर्गेश पाठक ने उनसे उम्मीदवार के रूप पार्टी शिरोडा और वालपोई निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव में लड़ने का अनुरोध किया था. जहां चुनाव के दौरान पैसों की कमी होने के कारण उन्होंने चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया था. इस पर पाठक ने उनसे प्रचार करने के लिए चुनाव संबंधी सभी खर्च आप पार्टी द्वारा उठाने की बात कही थी.
चुनाव के दौरान सामने आया था नाम
गोवा विधानसभा चुनाव के दौरान दुर्गेश पाठक का नाम चुनावी प्रक्रिया के लिए गलत तरीके से धन अर्जित करने और गलत हस्तांतरण और उपयोग के संबंध में सामने आया था. इसी मामले पर जुलाई माह में CBI की चौथी पूरक चार्जशीट में आरोप लगाया गया कि पाठक गोवा चुनाव के समग्र पार्टी प्रभारी थे और उन्होंने चुनाव संबंधी सभी खर्चों का प्रबंधन किया था.