अब किसपर लगाएंगे आरोप! अपने ही प्रोग्राम में बंद हुआ माइक तो मुस्कुराने लगे RaGa
कार्यक्रम में राहुल गांधी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी सरकार ने संसद में संविधान दिवस का कार्यक्रम रखा, लेकिन अगर मोदी जी ने संविधान को सही से पढ़ा होता, तो वे जो गलत काम रोज करते हैं, वो नहीं करते. संविधान सिर्फ एक किताब नहीं है, बल्कि यह 21वीं सदी में समाज को सशक्त बनाने का तरीका है.

नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में संविधान दिवस पर एक कार्यक्रम हुआ, जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भाषण दिया. जब वे दलितों और जाति जनगणना की बात कर रहे थे, तब अचानक बिजली चली गई. कुछ देर बाद बिजली आने पर राहुल गांधी ने कहा, "ये लोग कितनी भी कोशिश कर लें, लेकिन मुझे चुप नहीं करा सकते. मैं अपनी बात कहता रहूंगा. माइक जितना बंद करना है, कर लो. जब दलितों की बात होती है, तो माइक बंद हो जाता है."
इससे पहले राहुल गांधी संसद में माइक बंद होने पर लोकसभा अध्यक्ष और केंद्र की बीजेपी सरकार पर माइक बंद कर आवाज दबाने का आरोप लगा चुके हैं. अब अपने ही कार्यक्रम में माइक बंद हो गई है तो राहुल गांधी किसपर आरोप लगाएंगे.
कार्यक्रम में राहुल गांधी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी सरकार ने संसद में संविधान दिवस का कार्यक्रम रखा, लेकिन अगर मोदी जी ने संविधान को सही से पढ़ा होता, तो वे जो गलत काम रोज करते हैं, वो नहीं करते. संविधान सिर्फ एक किताब नहीं है, बल्कि यह 21वीं सदी में समाज को सशक्त बनाने का तरीका है.
संविधान में नहीं झलकती सावरकर की सोच
राहुल गांधी ने संविधान की किताब दिखाते हुए कहा कि इसमें गांधी, फुले और शिवाजी की सोच झलकती है, लेकिन सावरकर की नहीं. यह किताब सत्य और अहिंसा की बात करती है. इसमें कहीं नहीं लिखा कि झूठ बोलकर सरकार चलाई जाए या किसी को नुकसान पहुंचाया जाए. उन्होंने रोहित वेमुला का उदाहरण दिया, जिन्हें बोलने नहीं दिया गया और मार दिया गया.
कांग्रेस सरकार में होगी जाति जनगणना
राहुल गांधी ने कहा कि तेलंगाना में पहली बार जाति जनगणना को जनता की भागीदारी से शुरू किया गया. लाखों दलित और पिछड़े वर्ग के लोग इसमें शामिल हुए. उन्होंने कहा कि जहां भी कांग्रेस की सरकार बनेगी, जाति जनगणना कराई जाएगी. देश की कुल आबादी में दलित, आदिवासी और अल्पसंख्यक मिलाकर करीब 90% लोग आते हैं, लेकिन इनके पास केवल 5-10% हिस्सेदारी है.
बीजेपी और RSS पर लगाया आरोप
राहुल ने बीजेपी और आरएसएस पर आरोप लगाया कि वे इन वर्गों को दबाने के लिए दीवार और मजबूत कर रहे हैं. देश का पैसा सिर्फ 25 अमीरों की जेब में जा रहा है, जिसमें एक भी दलित या आदिवासी का नाम नहीं है. राहुल गांधी ने कहा, "भले ही आरएसएस और बीजेपी इसे रोकने की कितनी भी कोशिश करें, हम इन वर्गों के लिए उनका हक दिलाकर रहेंगे."
UPA सरकार ने दिया मनरेगा व भोजन का अधिकार
उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार ने मनरेगा और भोजन का अधिकार दिया, जो समाज की दीवार को कमजोर करने की कोशिश थी. हालांकि उन्होंने माना कि यूपीए सरकार ने जितना करना चाहिए था, उतना नहीं किया. अब कांग्रेस तेलंगाना जैसे राज्यों में नीतियां जातीय डेटा के आधार पर बना रही है. उन्होंने वादा किया कि कांग्रेस जाति जनगणना और 50% से अधिक आरक्षण को लागू करने के लिए संसद में कानून पास कराएगी.