Begin typing your search...

केरल से जुड़ें हैं लेबनान पेजर ब्लॉस्ट के तार? इस शख्स पर लग रहे आरोप

केरल के इस व्यक्ति का नाम लेबनान में हुए पेजर ब्लास्ट से जोड़ा जा रहा है. हालांकि शख्स पर लगे आरोपों पर एजेंसियों का कहना है, कि किसी भी तरह का लेन-देन नहीं हुआ है. वहीं नॉर्टा कार्यालय भी अपने पंजीकृत पते पर नहीं पाया जा सका. हालांकि इस पर भी किसी भी तरह की टिप्पणी करने से इंकार कर दिया है.

केरल से जुड़ें हैं लेबनान पेजर ब्लॉस्ट के तार? इस शख्स पर लग रहे आरोप
X
केरल से जुड़ें हैं लेबनान पेजर ब्लॉस्ट के तार? इस शख्स पर लग रहे आरोप- Photo: Social Media
सार्थक अरोड़ा
By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 21 Sept 2024 1:52 PM IST

नई दिल्लीः लेबनान में पेजर से हुए ब्लॉस्ट में रोजाना नए मोड़ सामने आ रहे हैं. इस घटना का सीधे तार केरल के एक नॉर्वेजियन बिजनेसमैन से जोड़े जा रहे हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक केरल के बिजनेसमैन की कंपनी नॉर्टा ग्लोबल के इस हमले में शामिल होने की आशंका जताई जा रही है. सोफिया, बुल्गारिया में स्थित नॉर्टा ग्लोबल ने भी गुरुवार को अपनी वेबसाइट हटा दी, जिसने प्रौद्योगिकी परामर्श पर उनके काम का विज्ञापन किया था. नॉर्टा कार्यालय भी अपने पंजीकृत पते पर नहीं पाया जा सका. हालांकि इस पर भी किसी भी तरह की टिप्पणी करने से इंकार कर दिया है. वहीं बल्गेरियाई राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी ने दावों की जांच शुरू की और शुक्रवार को इस बात से इनकार किया कि फर्म की हिजबुल्लाह को पेजर की डिलीवरी में कोई भागीदारी थी.

नहीं हुआ कोई लेन-देन

जांच एजेंसियों ने जानकारी देते हुए बताया कि फर्म के मालिक का माल के बिक्री या फिर खरीद से कोई लेनदेन नहीं है. वहीं टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक मामला उजागर होने के बाद केरला सेंट्रल पुलिस ने जोसेफ और उनकी फैमिली के बैकग्राउंड की तलाशी की.वहीं एक रिपोर्ट में पता चला कि मुथेदथ जोस और ग्रेसी का बेटा रिंसन अपनी पत्नी के साथ नॉर्वे में रहता है. उनका भाई ब्रिटेन में काम करता है और उनकी बहन आयरलैंड में नर्स है. वहीं उनके चाचा थंकाचन ने टीओआई को बताया कि परिवार पिछले तीन दिनों से उनसे संपर्क नहीं कर पा रहा है.

इस कंपनी के साथ क्या है नाता?

वहीं नॉर्टा ग्लोबल के मालिक रिनसन के लिंक्डइन अकाउंट को जब खोजा गया तो पता चला कि वह पिछले पांच सालों से ऑस्लो में स्थित DN मीडिया कंपनी में कार्यरत हैं. उन्हें ब्रैंड्स और प्बलिकेशन्स के साथ काम करने का कई सालों का अनुभव है. लेबनान और सीरिया को हिला देने वाले घातक पेजर विस्फोटों के तार वैश्विक स्तर पर कई कंपनियों से जुड़े हुए हैं. एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, पेजर्स पर ताइवान स्थित कंपनी गोल्ड अपोलो का ब्रांड नाम था. वहीं गोला अपोलो के अध्यक्ष का यह दावा है कि पेजर हंगेरियन कंपनी ने बीएसी कंसल्टिंग - द्वारा एक लाइसेंसिंग समझौते के तहत बनाए गए थे.हालाँकि, टेलेक्स के अनुसार, बीएसी कंसल्टिंग ने कोई गतिविधि नहीं की और उसके पंजीकृत पते पर कोई कार्यालय नहीं था.

अगला लेख