Begin typing your search...

'लॉरेंस गैंग गंदगी गैंग है, जेल से निकल वहीं ठोकूंगा', करणी सेना ने गैंगस्टर को दी जान से मारने की धमकी

दूसरों की जान के पीछे पड़ने वाला लॉरेंस की जान पर आज खुद खतरा मंडरा रहा है. इस बार खुद गैंगस्टर को खत्म करने की धमकी दी गई है. क्षत्रिय करणी सेना के प्रमुख राज शेखावत ने लॉरेंस बिश्नोई के खात्मे की धमकी दी है. राज शेखावत ने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई जैसे ही जेल से बाहर आएगा, उसे ठोक दिया जाएगा.

लॉरेंस गैंग गंदगी गैंग है, जेल से निकल वहीं ठोकूंगा, करणी सेना ने गैंगस्टर को दी जान से मारने की धमकी
X
( Image Source:  instagram.com/iamrajshekhawat )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 19 Nov 2024 1:27 PM IST

Lawrence Bishnoi Gang: लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से पिछले कुछ समय से कई लोगों को धमकी दी जा रही हैं. बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को अनगिनत धमकियां दी जा चुकी हैं. दूसरों की जान के पीछे पड़ने वाला लॉरेंस की जान पर आज खुद खतरा मंडरा रहा है. अब इस कहानी में ट्वीस्ट और टर्न आ गया है. अब इस बार खुद गैंगस्टर को खत्म करने की धमकी दी गई है.

लाइव हिन्दुस्तान से बातचीत के दौरान, क्षत्रिय करणी सेना के प्रमुख राज शेखावत ने लॉरेंस बिश्नोई के खात्मे की धमकी दी है. उन्होंने हाल ही में गैंगस्टर के एनकाउंटर या हत्या पर 1 करोड़ 11 लाख 11 हजार 111 रुपये के इनाम की घोषणा की थी.

जेल से निकलते ही ठोक देंगे- शेखावत

राज शेखावत ने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई जैसे ही जेल से बाहर आएगा, उसे ठोक दिया जाएगा. उन्होंने हाल ही में एक वीडियो के जरिए लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ एक हेल्पलाइन की घोषण की. शेखावत ने कहा कि अगर किसी को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से धमकी मिलती है तो वह सुरक्षा देंगे. उन्होंने कहा कि 'राज शेखावत डरता है तो सिर्फ महादेव से, परमात्मा से.' लॉरेंस से क्यों डरे. वह है क्या? वह कायर है. जेल में 12 साल से बंद है. जमानत पर निकलता नहीं है. उसे डर है कि निकला तो ठोक दिया जाएगा. जिस दिन निकलेगा हम उसे ठोक देंगे. नहीं तो मेरा नाम राज शेखावत नहीं.

लॉरेंस गैंग गंदगी गैंग- शेखावत

करणी सेना प्रमुख ने कहा कि 'लॉरेंस गैंग गंदगी गैंग है साफ करना जरूरी है.' वह आतंकवादी है, जिस दिन जेल से निकलेगा मारा जाएगा. जिसको बचाना है बचा लो. उसने हमारे समाज का अनमोल रत्म (सुखदेव गोगामेड़ी) मारा है, उसे कैसे बख्श देंगे.

लॉरेंस गैंग की यूट्यूबर सौरव जोशी को धमकी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने अब हल्द्वानी निवासी यूट्यूबर सौरव जोशी को धमकी दी है. गैंग ने सौरभ जोशी से दो करोड़ की फिरौती की मांग की है. ऐसा न करने पर सौरभ के परिवार के सदस्य को मारने की धमकी भी दी है. पांच दिन में पैसा देने के लिए कहा है. पैसे न देने पर एक-एक करके परिवार के सदस्यों को मार दिया जाएगा. यूट्यूबर ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

अगला लेख