खून से लथपथ लाहौर के अस्पताल पहुंचा लश्कर का टॉप आतंकी अमीर हमज़ा, किसने धो डाला?
आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के सह-संस्थापक अमीर हमज़ा पाकिस्तान में एक 'रहस्यमयी गिरावट' के कारण गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सूत्रों के मुताबिक, अमीर हमज़ा आतंक सरगना हाफिज सईद के बेहद करीबी माने जाते हैं और लश्कर के प्रमुख विचारक (main ideologue) की भूमिका निभाते रहे हैं.

आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के सह-संस्थापक अमीर हमज़ा पाकिस्तान में एक 'रहस्यमयी गिरावट' के कारण गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सूत्रों के मुताबिक, अमीर हमज़ा आतंक सरगना हाफिज सईद के बेहद करीबी माने जाते हैं और लश्कर के प्रमुख विचारक (main ideologue) की भूमिका निभाते रहे हैं.
बताया जा रहा है कि अमीर हमज़ा ने 1980 के दशक में अफगानिस्तान में सोवियत संघ के खिलाफ युद्ध में हिस्सा लिया था और उसके बाद हाफिज सईद और अन्य के साथ मिलकर लश्कर-ए-तैयबा की स्थापना की.
कौन है अमीर हमज़ा?
लश्कर की केंद्रीय सलाहकार समिति का सदस्य रह चुका है. हाफिज सईद के निर्देश पर अन्य आतंकी संगठनों से संपर्क बनाए रखने की जिम्मेदारी निभाता रहा. लश्कर से जुड़ी एक चैरिटी संस्था का नेतृत्व किया और सईद द्वारा संचालित एक यूनिवर्सिटी ट्रस्ट में भी अधिकारी रहा.
2010 के आसपास, उसने लश्कर की ओर से प्रचार सामग्री प्रकाशित की और संगठन के साप्ताहिक अखबार का संपादक भी रहा. 2010 में लश्कर के गिरफ्तार आतंकियों की रिहाई के लिए मोलभाव करने वाले तीन प्रमुख नेताओं में शामिल था. 2009 में, लश्कर के "विशेष अभियान विभाग" का प्रमुख नियुक्त किया गया.
अमेरिका ने पहले ही चेताया था
अमीर हमज़ा को लेकर अमेरिका पहले ही अलर्ट कर चुका है. अमेरिकी वित्त विभाग (US Department of Treasury) ने अगस्त 2012 में जारी एक बयान में कहा था कि वह लश्कर के लिए लंबे समय से प्रोपेगेंडा फैला रहा है और संगठन की गतिविधियों में केंद्रीय भूमिका निभाता है.
गिरावट या साजिश?
हमज़ा की यह 'रहस्यमयी गिरावट' किस हद तक महज़ एक हादसा है या इसके पीछे कोई साजिश छिपी है, इसे लेकर पाकिस्तानी एजेंसियों और अंतरराष्ट्रीय खुफिया संगठनों में हलचल है. भारत की सुरक्षा एजेंसियां भी इस घटनाक्रम पर बारीकी से नजर बनाए हुए हैं.