Begin typing your search...

Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: राजीव कृष्ण UP के नए DGP नियुक्त, पढ़ें 31 मई की बड़ी खबरें

Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: राजीव कृष्ण UP के नए DGP नियुक्त, पढ़ें 31 मई की बड़ी खबरें
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 1 Jun 2025 12:52 AM IST

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. शनिवार 31 मई 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.

Live Updates

  • 31 May 2025 6:07 PM

    शर्मिष्ठा ने क्या कहा?

     

    पश्चिम बंगाल: कोलकाता पुलिस ने लॉ की छात्रा शर्मिष्ठा पनौली को पुणे से गुरुग्राम में गिरफ्तार किया है. उन पर सोशल मीडिया पर ऑपरेशन सिंदूर और धार्मिक भावनाएं आहत करने वाले पोस्ट करने का आरोप है. पुलिस उन्हें ट्रांजिट रिमांड पर कोलकाता लेकर आई और अलीपुर CJM कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने पुलिस कस्टडी की मांग ठुकराते हुए उन्हें 13 जून तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया. शर्मिष्ठा ने अदालत में कहा - 'एक लोकतंत्र में रहकर जो उत्पीड़न आपने किया है, वो लोकतंत्र नहीं होता.'

  • 31 May 2025 5:37 PM

    जम्मू-कश्मीर में 'ऑपरेशन शील्ड' के तहत अखनूर में मॉक ड्रिल

    जम्मू-कश्मीर के अखनूर इलाके में शनिवार को 'ऑपरेशन शील्ड' के तहत एक मॉक ड्रिल (यानी पूर्वाभ्यास) का आयोजन किया गया. इस अभ्यास का उद्देश्य किसी संभावित आतंकी हमले, प्राकृतिक आपदा या आपात स्थिति में सुरक्षा बलों और नागरिक एजेंसियों की तैयारी और तालमेल की जांच करना था. मॉक ड्रिल के दौरान सेना, पुलिस, और स्थानीय प्रशासन ने मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन, बम निष्क्रियकरण, और भीड़ नियंत्रण जैसी गतिविधियों को अंजाम दिया. इस अभ्यास के जरिए यह सुनिश्चित किया गया कि किसी भी संकट की स्थिति में तुरंत और समन्वित प्रतिक्रिया दी जा सके.

  • 31 May 2025 4:59 PM

    पाकिस्तान पर क्या बोले CDS अनिल चौहान?

     

    भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान ने पहली बार स्वीकार किया कि मई में पाकिस्तान के साथ हुए चार दिन के सैन्य संघर्ष में भारत ने कुछ फाइटर जेट गंवाए थे. हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट किया कि असली मुद्दा यह नहीं है कि कितने विमान गिरे, बल्कि यह समझना ज़रूरी है कि वे क्यों गिरे.

    ब्लूमबर्ग टीवी को दिए इंटरव्यू में जनरल चौहान ने कहा, 'संख्या मायने नहीं रखती, अहम यह है कि हमने कौन सी रणनीतिक चूक की थी, और उसे कैसे सुधारा. उन्होंने दावा किया कि भारत ने अपनी गलतियों को तुरंत पहचाना और दो दिन के अंदर उसे सुधार कर दुश्मन पर लंबी दूरी से दोबारा हमला किया.

  • 31 May 2025 4:17 PM

    पाहलगाम, पुलवामा और ऑपरेशन सिंदूर पर जवाब दो : कांग्रेस नेता पवन खेड़ा का BJP पर तीखा हमला


    कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने शनिवार को केंद्र सरकार और BJP पर राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े गंभीर सवालों को लेकर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस लगातार सवाल कर रही है, पाहलगाम आतंकी हमले के दोषियों को कब पकड़ा जाएगा? पुलवामा में RDX किसने खरीदा था? पाकिस्तान के साथ युद्धविराम की शर्तें क्या थीं? खेड़ा ने पूछा कि 'ऑपरेशन सिंदूर' से क्या सबक लिया गया, और क्या उन शहीदों की विधवाओं को न्याय मिला जिनके पति इस हमले में मारे गए. खेड़ा ने कहा कि मुख्य रक्षा अध्यक्ष (CDS) भी कह चुके हैं कि इस ऑपरेशन से सबक लेना ज़रूरी है. उन्होंने चुनौती देते हुए कहा, “अब तो BJP हमें देशद्रोही नहीं कह पाएगी, क्योंकि हम वही सवाल पूछ रहे हैं जो हर देशवासी पूछना चाहता है.”

  • 31 May 2025 3:35 PM

    "धार्मिक भावनाएं भड़काने वालों को मिले 10 साल की सजा": शार्मिष्ठा पनौली की गिरफ्तारी पर बोले अबू आज़मी

    इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर शार्मिष्ठा पनौली की गिरफ्तारी पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक अबू आज़मी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि जो लोग छत्रपति शिवाजी महाराज, महात्मा गांधी या डॉ. भीमराव अंबेडकर जैसे महापुरुषों या किसी भी धर्म की भावनाओं का अपमान करते हैं, उनके खिलाफ सख्त कानून बनना चाहिए जिसमें कम से कम 10 साल की सजा का प्रावधान हो. अबू आज़मी ने तस्लीमा नसरीन और एमएफ हुसैन का जिक्र करते हुए सरकारों पर दोहरे रवैये का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, "जब एमएफ हुसैन ने देवी-देवताओं के आपत्तिजनक चित्र बनाए तो उनके खिलाफ इतने एफआईआर हुए कि उन्हें देश छोड़ना पड़ा. लेकिन तस्लीमा नसरीन जो बार-बार धार्मिक भावनाएं आहत करती हैं, उन्हें बीजेपी और कांग्रेस ने देश में जगह दे रखी है, जबकि कोई और देश उन्हें नहीं चाहता."

  • 31 May 2025 3:09 PM

    जम्मू-कश्मीर की ऊंची पहाड़ियों पर ताजा बर्फबारी, मैदानी इलाकों में बारिश

    जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले कई क्षेत्रों में शनिवार को ताजा बर्फबारी दर्ज की गई, जबकि मैदानी इलाकों में रुक-रुक कर बारिश होती रही, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई. अधिकारियों के अनुसार, उत्तर कश्मीर के बांदीपोरा जिले की गुरेज़ घाटी के तुलैल और रज़दान टॉप, दक्षिण कश्मीर के शोपियां स्थित पीर की गली और श्रीनगर-लेह हाईवे पर ज़ोजिला पास सहित कई ऊंचे इलाकों में बर्फबारी हुई है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना बनी रहेगी.

  • 31 May 2025 2:46 PM

    नोएडा में कोरोना के 14 नए मामले, एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 57 पहुंची

     

    नोएडा में कोरोना वायरस एक बार फिर सक्रिय होता दिख रहा है. शनिवार को जिले में संक्रमण के 14 नए मामले दर्ज किए गए, जिससे यहां कुल एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 57 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने सभी संक्रमितों को आइसोलेशन में रखने के निर्देश दिए हैं और कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग का काम तेजी से शुरू कर दिया गया है.

  • 31 May 2025 2:42 PM

    'लैंड फॉर जॉब्स' घोटाला: दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज की लालू यादव की याचिका

    दिल्ली हाईकोर्ट ने राजद प्रमुख और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव की उस याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें उन्होंने 'लैंड फॉर जॉब्स' घोटाले से जुड़े मामले में ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक लगाने की मांग की थी. यह मामला उस कथित भ्रष्टाचार से जुड़ा है जिसमें रेलवे में नौकरी के बदले जमीन लेने का आरोप लगाया गया है.

    यह मामला केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) द्वारा जांचा गया है और अदालत में चार्जशीट भी दाखिल की जा चुकी है. लालू यादव की ओर से दलील दी गई थी कि ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर फिलहाल रोक लगाई जाए, लेकिन हाईकोर्ट ने इसे खारिज कर साफ कर दिया कि ट्रायल की प्रक्रिया अब बाधित नहीं होगी. कोर्ट के इस फैसले के बाद अब लालू यादव को ट्रायल कोर्ट में पेश होकर मामले का सामना करना होगा.

  • 31 May 2025 1:20 PM

    7 राज्यों में NIA की बड़ी कार्रवाई: 15 ठिकानों पर आतंक कनेक्शन की जांच

    नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने आतंकवाद से जुड़े एक मामले में दिल्ली, हरियाणा, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान और असम सहित सात राज्यों के 15 ठिकानों पर तलाशी अभियान शुरू किया है. यह छापेमारी आतंकी नेटवर्क और उनकी फंडिंग से जुड़े साक्ष्य जुटाने के लिए की जा रही है. शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिन लोगों और संस्थानों पर कार्रवाई हुई है, वे कथित तौर पर देश विरोधी गतिविधियों में शामिल थे या संदिग्ध आतंकी संगठनों से संपर्क में थे. NIA की यह ताबड़तोड़ कार्रवाई कई राज्यों की स्थानीय पुलिस के सहयोग से हो रही है और इसमें डिजिटल डिवाइसेज़, दस्तावेज़ और संदिग्ध लेन-देन की जांच की जा रही है.

  • 31 May 2025 1:01 PM

    सिंदूर नारी शक्ति का प्रतीक है, आतंकियों ने उन्‍हें चुनौती दी जो उनके लिए काल बन गई : पीएम मोदी


    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को भोपाल में आयोजित लोकमाता देवी अहिल्याबाई महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन के दौरान अपने संबोधन में पाहलगाम आतंकी हमले पर तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने इसे सिर्फ आम नागरिकों पर नहीं, बल्कि भारत की संस्कृति और ‘नारी शक्ति’ पर हमला बताया. पीएम मोदी ने कहा, "सिंदूर हमारे परंपरा में 'नारी शक्ति' का प्रतीक है. जब आतंकियों ने पाहलगाम में हमला किया, तो उन्होंने सिर्फ भारत के लोगों का खून नहीं बहाया, बल्कि हमारे सिंदूर और हमारी परंपरा को ललकारा. ये हमला हमारी संस्कृति और 'नारी शक्ति' को चुनौती देने जैसा था. लेकिन ये चुनौती उन आतंकियों और उनके आकाओं पर भारी पड़ी."

India News
अगला लेख