Begin typing your search...

'लेडी डॉन' जो लॉरेंस बिश्नोई की है दुश्मन, गैंगस्टर हिमांशु भाऊ की गर्लफ्रेंड, कौन है अनु धनखड़?

Burger King murder: 18 जून को राजौरी गार्डन स्थित बर्गर किंग आउटलेट हत्याकांड पर लेडी डॉन अनु धनखड़ को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. अनु धनखड़ हरियाणा के रोहतक की रहने वाली है, जो गैंगस्टर हिमांशु भाऊ की गर्लफ्रेंड बताई जाती है और गैंग की सबसे माहिर खिलाड़ी है.

लेडी डॉन जो लॉरेंस बिश्नोई की है दुश्मन, गैंगस्टर हिमांशु भाऊ की गर्लफ्रेंड, कौन है अनु धनखड़?
X
Lady Don Anu Dhankar
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Updated on: 27 Oct 2024 3:22 PM IST

Burger King murder: लेडी डॉन अनु धनखड़ को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (NR) ने बर्गर किंग आउटलेट पर हुई गोलीबारी और हत्याकांड मामले में शुक्रवार 25 अक्टूबर को भारत-नेपाल सीमा से गिरफ्तार कर लिया. वह मामले की मुख्य आरोपी है. अन्नू धनखड़ कथित तौर पर गैंगस्टर हिमांशु भाऊ की गर्लफ्रेंड है. इनकी दुश्मनी लॉरेंस बिश्नोई से भी बताई जाती है.

दिल्ली में बर्गर किंग आउटलेट पर हुई गोलीबारी में मारे गए व्यक्ति को हनीट्रैप में फंसाने की आरोपी महिला लेडी डॉन अनु धनखड़ को गुरुवार 20 जून 2024 सुबह जम्मू-कश्मीर के कटरा रेलवे स्टेशन पर देखा गया. दिल्ली में बर्गर किंग आउटलेट पर हुई गोलीबारी के सिलसिले में दिल्ली पुलिस इस लेडी डॉन की सक्रियता से तलाश कर रही थी, जो अब जाकर पुलिस के हाथ आई है.

कौन है बर्गर किंग हत्याकांड की 'मिस्ट्री गर्ल' अनु धनखड़?

अनु धनखड़ हरियाणा के रोहतक की रहने वाली है. वह पढ़ाई लिखाई में माहिर थी, वह साइकोलॉजी में ग्रेजुएट है. उसे स्कूल में भी हमेशा अच्छे नंबर आते थे, लेकिन बाद में अनु धनखड़ क्राइम की दुनिया की खतरनाक क्रिमिनल बन गई. उसे गैंगस्टर हिमांशु भाऊ की गर्लफ्रेंड बताया जाता है और वह उनकी राइट हैंड है. इसके अलावा वह बहुत बातूनी है. वह तकनीक का इस्तेमाल करने में माहिर बताई जाती हैं. वह सड़कों और गलियों की जानकार हैं. उनकी इसी खूबियों ने उन्हें हिमांशु भाऊ गैंग में ये स्थान दिया है.

अनु धनखड़ का लॉरेंस बिश्नोई से दुश्मनी

हिमांशु भाऊ ने तेज तर्रार अनु धनखड़ को अपनी गैंग में इसलिए भर्ती किया था कि वह उसके सबसे बड़े दुश्मन लॉरेंस बिश्नोई का खात्मा कर सके. हिमांशु भाऊ ने लॉरेंस की हत्या के लिए अनु को अमेरिका से भारत भेजा और पूरी प्लानिंग की. बिश्नोई गैंग के शूटर्स को खत्म करने के लिए हिमांशु भाऊ ने लेडी डॉन की भर्ती की थी. भर्ती के दौरान गैंगस्टर ने अमेरिकी VISA और ऐशो-आराम की जिंदगी का वादा किया था. हिमांशु भाऊ ये सब अमेरिका में बैठकर कर रहा है.

बर्गर किंग गोलीबारी: 18 जून को क्या हुआ था?

18 जून को मामले के तीन आरोपी बाइक पर सवार होकर राजौरी गार्डन स्थित बर्गर किंग आउटलेट पर पहुंचे. उनमें से एक बाहर ही रहा जबकि दो आरोपी फूड जॉइंट के अंदर गए और अंदर एक महिला के साथ बैठे अमन पर करीब से 20-25 राउंड गोलियां चलाईं. पीड़ित अमन की मौके पर ही मौत हो गई. हमलावरों ने जब गोलीबारी की, तब रेस्तरां में 50 से अधिक कस्टमर्स और 10 कर्मचारी मौजूद थे.

क्राइम में 'लेडी डॉन' अन्नू धनखड़ का रोल!

हत्या की जांच के दौरान, अन्नू धनखड़ का नाम मुख्य आरोपियों में से एक के रूप में सामने आया, जो अमन को बर्गर किंग आउटलेट पर लेकर आई थी. कथित तौर पर उसने सोशल मीडिया पर उससे दोस्ती की और उसे बर्गर किंग आने के लिए फुसलाया था. क्राइम के समय वह अमन के साथ रेस्टोरेंट में बैठी थी. उसकी हत्या के बाद अन्नू मुखर्जी नगर स्थित अपने पीजी में लौटी और अपना सामान लिया. फिर आईएसबीटी कश्मीरी गेट से चंडीगढ़ के लिए बस ली और फिर अमृतसर होते हुए कटरा चली गई.

अगला लेख