जो पुलिसकर्मी लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करेगा उसे 1.11 करोड़ का पुरस्कार दिया जाएगा; क्षत्रिय करणी सेना का बड़ा ऐलान
लॉरेंस बिश्नोई का गिरोह न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी अपनी आपराधिक गतिविधियों के लिए जाना जाता है. बिश्नोई के गिरोह की धमकियों के चलते सलमान खान की सुरक्षा लगातार बढ़ाई जा रही है. उनके और बाबा सिद्दीकी के करीबी संबंधों को लेकर बिश्नोई के गिरोह ने दोनों को निशाना बनाया. इस पूरे घटनाक्रम ने बॉलीवुड में डर का माहौल पैदा कर दिया है.

क्षत्रिय करणी सेना ने हाल ही में जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को लेकर एक विवादास्पद घोषणा की है. करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राज शेखावत ने एक वीडियो संदेश के माध्यम से कहा कि जो भी पुलिस अधिकारी लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करेगा, उसे ₹1,11,11,111 का इनाम दिया जाएगा. इस बयान ने देशभर में हलचल मचा दी है, क्योंकि बिश्नोई और उसके गिरोह का नाम कई गंभीर आपराधिक मामलों में शामिल है.
लॉरेंस बिश्नोई का नाम हाल ही में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या से जुड़ा है. बिश्नोई के गिरोह ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली थी, जिसके बाद सलमान खान सहित कई अन्य हस्तियों की सुरक्षा बढ़ा दी गई. बिश्नोई का नाम सलमान खान के खिलाफ हमले और धमकियों में भी आता रहा है, खासकर मुंबई में उनके घर के बाहर गोलीबारी की घटना के बाद.
करणी सेना का विरोध: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या
करणी सेना प्रमुख ने अपने वीडियो में कहा कि लॉरेंस बिश्नोई उनके संगठन के प्रिय नेता सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का भी हत्यारा है. गोगामेड़ी की हत्या जयपुर में दिसंबर 2023 में अज्ञात हमलावरों द्वारा की गई थी, जिसकी जिम्मेदारी बिश्नोई के गिरोह ने ली थी. करणी सेना ने इस हत्या का बदला लेने के लिए बिश्नोई के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.'राज शेखावत ने अपने बयान में केंद्र और गुजरात सरकार पर भी निशाना साधा है. उन्होंने सवाल उठाया कि एक ऐसा गैंगस्टर जो देश में कई हत्याओं और अपराधों का मास्टरमाइंड है, उसे सुरक्षा क्यों दी जा रही है. वर्तमान में, लॉरेंस बिश्नोई गुजरात की साबरमती जेल में मादक पदार्थों की तस्करी के एक मामले में बंद है.
बिश्नोई का देशभर में फैलता आपराधिक नेटवर्क
लॉरेंस बिश्नोई का गिरोह न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी अपनी आपराधिक गतिविधियों के लिए जाना जाता है. उसके गिरोह ने हाल ही में कनाडा में पंजाबी गायक एपी ढिल्लों और गिप्पी गरेवाल के घरों के बाहर गोलीबारी की जिम्मेदारी ली थी. इसके अलावा, सितंबर 2023 में खालिस्तानी समर्थक सुखा दुनेके की हत्या भी बिश्नोई गिरोह से जोड़ी जा रही है.
बिश्नोई के गिरोह की धमकियों के चलते सलमान खान की सुरक्षा लगातार बढ़ाई जा रही है. उनके और बाबा सिद्दीकी के करीबी संबंधों को लेकर बिश्नोई के गिरोह ने दोनों को निशाना बनाया. इस पूरे घटनाक्रम ने बॉलीवुड में डर का माहौल पैदा कर दिया है.