अब तो छुट्टी ही छुट्टी! आखिर क्यों RBI ने 10 अक्टूबर को इन राज्यों में अवकाश किया घोषित
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 10 अक्टूबर को भारत के कुछ प्रमुख राज्यों में निजी और सार्वजनिक बैंक के अवकाश की घोषणा की है. इन राज्यों में बैंक बंद रहेंगे, परंतु डिजिटल बैंकिंग सेवाएँ जैसे ऑनलाइन बैंकिंग, यूपीआई, एटीएम, और मोबाइल बैंकिंग सेवाएँ सामान्य रूप से चालू रहेंगी.

RBI Holiday : इस 10 अक्टूबर को महा सप्तमी के अवसर पर भारत के कुछ प्रमुख राज्यों में निजी और सार्वजनिक बैंक बंद रहेंगे. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने इस दिन के लिए त्रिपुरा, असम, नागालैंड और पश्चिम बंगाल में बैंक की छुट्टी की घोषणा की है, क्योंकि यह दुर्गा पूजा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. महा सप्तमी, दुर्गा पूजा का सातवां दिन, देवी दुर्गा की महाशक्ति का प्रतीक है और दुर्गा पूजा के भव्य समारोहों की शुरुआत का दिन माना जाता है. पौराणिक कथाओं के अनुसार, इसी दिन देवी दुर्गा ने राक्षस महिषासुर के खिलाफ युद्ध का आरंभ किया था.
हालांकि इन राज्यों में बैंक बंद रहेंगे, परंतु डिजिटल बैंकिंग सेवाएँ जैसे ऑनलाइन बैंकिंग, यूपीआई, एटीएम, और मोबाइल बैंकिंग सेवाएँ सामान्य रूप से चालू रहेंगी. ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे इन सेवाओं के माध्यम से अपने बैंकिंग कार्य करें.
उपयोगी बैंकिंग सेवाएँ
नेट बैंकिंग.
एटीएम.
मोबाइल बैंकिंग ऐप.
बैंक की आधिकारिक वेबसाइट.
इसके साथ ही यह ध्यान देना जरूरी है कि प्रत्येक राज्य का छुट्टी का शेड्यूल अलग-अलग हो सकता है, और कुछ त्योहार विशेष रूप से कुछ राज्यों में ही मनाए जाते हैं. इसलिए, किसी भी असुविधा से बचने के लिए, बैंक जाने से पहले अपनी स्थानीय बैंक ब्रांच या RBI की आधिकारिक वेबसाइट पर बैंक छुट्टियों की लिस्ट जरूर देखें.
बैंक छुट्टियाँ
11 अक्टूबर: महानवमी.
12 अक्टूबर: दशहरा और दूसरा शनिवार.
13 अक्टूबर: साप्ताहिक अवकाश (रविवार).
14 अक्टूबर: गंगटोक में दुर्गा पूजा और दशहरा.
16 अक्टूबर: लक्ष्मी पूजा (अगरतला, कोलकाता).
17 अक्टूबर: महर्षि वाल्मीकि जयंती.
20 अक्टूबर: साप्ताहिक अवकाश (रविवार).
26 अक्टूबर: परिग्रहण दिवस (जम्मू और कश्मीर) और चौथा शनिवार.
27 अक्टूबर: साप्ताहिक अवकाश (रविवार).
31 अक्टूबर: दिवाली/काली पूजा/सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती/नरक चतुर्दशी.
यह लिस्ट भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा हर महीने जारी की जाती है और इसमें लिखत अधिनियम के तहत छुट्टियाँ, रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट अवकाश और बैंकों के खाते बंद होने की छुट्टियाँ शामिल होती हैं.