Begin typing your search...

जानें क्या है Quad Summit? PM मोदी आज होंगे शामिल, भारत कब करेगा इसकी मेजबानी?

Quad Summit की शुरुआत 2021 में हुई थी. आज भारत के प्रधानमंत्री इस समिट में हिस्सा लेने के लिए अमेरिका के लिए रवाना हो चुके हैं. यह तीन दिवसीय कार्यक्रम है. इस शिखर सम्मेलन में चार ताकतवर देश शामिल हैं. उद्देश्य क्षेत्रीय सुरक्षा, आर्थिक सहयोग, जलवायु परिवर्तन, और तकनीकी सहयोग को बढ़ावा देना है.

जानें क्या है Quad Summit? PM मोदी आज होंगे शामिल, भारत कब करेगा इसकी मेजबानी?
X
Credit- @PMO
हेमा पंत
By: हेमा पंत

Updated on: 21 Sept 2024 6:36 PM IST

आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विलमिंगटन डेलावेयर में छठे क्वाड लीडर्स समिट का हिस्सा बनेंगे. यह समिट अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के गृहनगर में होगा. विदेश मंत्रालय ने कहा कि क्वाड समिट में नेता पिछले एक साल में क्वाड द्वारा हासिल की गई प्रगति की समीक्षा करेंगे और इंडो-पैसिफिक क्षेत्र के देशों को उनके विकास के लक्ष्यों और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए वह अगले साल का एजेंडा तय करेंगे.

क्वाड शिखर सम्मेलन चार देशों के नेताओं के बीच बैठकों को संदर्भित करता है. संयुक्त राज्य अमेरिका, भारत, जापान और ऑस्ट्रेलिया. क्वाड के रूप में जाना जाने वाला यह अनौपचारिक रणनीतिक मंच, इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में सुरक्षा, व्यापार, जलवायु परिवर्तन और प्रौद्योगिकी जैसे मुद्दों पर सहयोग को बढ़ावा देने के लिए स्थापित किया गया था.

क्वाड समिट का उद्देश्य

क्वाड ने हाल के वर्षों में प्रमुखता हासिल की है, विशेष रूप से इस क्षेत्र में चीन के बढ़ते प्रभाव के प्रतिकार के रूप में. नेता क्षेत्रीय सुरक्षा, आर्थिक सहयोग और साझा लोकतांत्रिक मूल्यों पर चर्चा करते हैं. पहला नेताओं का शिखर सम्मेलन मार्च 2021 में हुआ था और तब से, क्वाड अपनी साझेदारी को मजबूत करने के लिए समय-समय पर मिलते रहे हैं.

इन मुद्दों पर दिया जाएगा ध्यान

  • सुरक्षा सहयोग: हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सैन्य सहयोग और समुद्री सुरक्षा को बढ़ाना.
  • कोविड-19 प्रतिक्रिया: टीकों को वितरित करने और महामारी का प्रबंधन करने के प्रयासों का समन्वय करना.
  • जलवायु परिवर्तन: सतत विकास और जलवायु लचीलेपन पर मिलकर काम करना.
  • प्रौद्योगिकी और साइबर सुरक्षा: उभरती प्रौद्योगिकियों से संबंधित मुद्दों को संबोधित करना और डिजिटल बुनियादी ढांचे की सुरक्षा करना.
  • क्वाड का उद्देश्य एक स्वतंत्र और खुले हिंद-प्रशांत क्षेत्र को बढ़ावा देना है, जो क्षेत्रीय स्थिरता और समृद्धि का समर्थन करता है.

कब हुआ था पहला क्वाड समिट?

बता दें कि पहला क्वाड लीडर्स शिखर सम्मेलन 2021 में वर्चुअल फॉर्मेट में होस्ट किया गया था. वहीं, दूसरा क्वाड लीडर्स शिखर सम्मेलन 24 सितंबर 2021 को वाशिंगटन डीसी में होस्ट किया गया था. यह आयोजन पहली बार व्यक्तिगत रूप से हुआ था. इसके बाद साल 2022 में 3 मार्च 2022 को वर्चुअल रूप से आयोजित किया गया था.

इस ही साल जापान में यानी 2022 में 24 मई यह समिट होस्ट किया गया था. यह दूसरा व्यक्तिगत शिखर सम्मेलन था. पांचवा क्वाड लीडर्स शिखर सम्मेलन 20 मई 2023 को जापान के हिरोशिमा में किया गया था.

भारत कब करेगा मेजबानी?

इस शिखर सम्मेलन में चार देश एक साथ मिलकर अपनी ताकत का इस्तेमाल वैश्विक भलाई के लिए करेंगे, जिसमें खुले स्वतंत्र और समावेशी इंडो-पैसिफिक को सपोर्ट किया जाएगा. भारत अगले साल यानी 2025 में क्वाड लीडर्स समिट होस्ट करेगा.

Narendra Modi
अगला लेख