चुनाव जीते फिर भी सत्ता चलाने का डर? अरविंद केजरीवाल ने दी उमर अब्दुल्लाह को सलाह; जानें क्या बोले
जम्मू-कश्मीर में कुछ ही दिनों के बाद नए मुख्यमंत्री के रूप में उमर अब्दुल्लाह शपथ ग्रहण लेने वाले हैं. लेकिन नई सरकार के गठन से पहले दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने भावी मुख्यमंत्री को एक सलाह दी है. उन्होंने कहा कि यदि उन्हें सरकार चलाने में कोई दिक्कत हो तो वह उनसे सलाह ले सकते हैं.

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के भावी मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह को बड़ी सलाह दी है. उन्होंने कहा कि यदि उन्हें केंद्र प्रशासित प्रदेश को चलाने में कोई दिक्कत हो तो वह उनकी मदद ले सकते हैं.
इस सालह में उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली की तरह जम्मू कश्मीर को भी इन्होंने आधा राज्य बना दिया है. केजरीवाल के ऐसा कहने के पीछे का मकसद था क्योंकी केंद्र प्रशासित प्रदेश में सारी शक्तियों को उपराज्यपाल को सौंप दी गई है. दिल्ली के पूर्व सीएम ने इस पर कहा कि मैं उमर अब्दुल्लाह से कहना चाहता हूं कि अगर आपको कई भी दिक्कत आती है तो आप मुझसे पूछें, मुझसे सलाह ले सकते हैं. मैं जानता हूं कि दिल्ली को कैसे चलाना है.
जम्मू-कश्मीर में बोले केजरीवाल
इस बार जम्मू-कश्मीर से आम आदमी के प्रत्याशी मेहराज मलिक की भी जीत हुई है. वहीं एक रैली को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने उमर अब्दुल्लाह को सलाह दी है. वहीं भले ही इस सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार की जीत हुई है, लेकिन उमर अब्दुल्लाह के नेतृत्व वाली पार्टी को उन्होंने अपना समर्थन दे दिया है.
रैली को संबोधित करने के दौरान केजरीवाल ने कहा कि क्योंकी आम आदमी पार्टी ने अब्दुल्ला सरकार का समर्थन किया है. मुझे यह पूरी उम्मीद और विश्वास है कि हमारे उम्मीदवार मेहराज मलिक को नेशनल कॉन्फ्रेंस की सराकार द्वारा जिम्मेदारी दी जाएगी. इस जिम्मेदारी के साथ वह डोडा के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर की जनता की सेवा का सौभाग्य पा सकें.
जम्मू कश्मीर का विकास चाहती है AAP
अपनी बात रखते हुए केजरीवाल ने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी प्रदेश का विकास चाहती है. उन्होंने कहा कि हम लोग सांसद, विधायक, सीएम, पीएम बनने की इस रेस में नहीं है. केजरीवाल ने कहा कि हम व्यवस्था के खिलाफ काफी समय से चल रहे लंबे संघर्ष में है. केजरीवाल ने कहा कि हम देश में एक अलग तरह की राजनीति करना चाहते हैं.
जनता को धन्यवाद देने के लिए पहुंचे केजरीवाल ने कहा कि पार्टी की यह ऐतिहासिक जीत अगले 10 वर्षों में जम्मू-कश्मीर की स्थिति और इतिहास ृ को बदल देगी.