Begin typing your search...

100 रुपये और हत्या, आखिर ऐसा क्या हुआ जो दोस्ती हुई शर्मसार, देखिए पूरी रिपोर्ट

Karnataka News: पार्टी करके वापस घर जा रहे एक दोस्त ने अपने दोस्त से पैसे की मांग कर दी. इससे इनकार करने पर दोस्त ही दोस्त पर कहर बनकर बरसा.

100 रुपये और हत्या, आखिर ऐसा क्या हुआ जो दोस्ती हुई शर्मसार, देखिए पूरी रिपोर्ट
X
दोस्त ने की दोस्त की हत्या
सचिन सिंह
by: सचिन सिंह

Published on: 15 Sept 2024 2:59 PM

Karnataka News: दोस्ती, जहां जान देने की कहानियों से भरी है. लेकिन आज की कहानी कुछ ऐसी है कि 'बाप बड़ा न भईया, सबसे बड़ा रुपइया' जैसे लाइन को सच साबित कर देगी. महज 100 रुपये के लिए एक दोस्त में अपने जिगरी की हत्या कर दी. ये मामला कर्नाटक के हासन जिले के बेलूर का बताया जा रहा है, जहां शराब के नशे में अपने दोस्त को मौत के घाट उतार दिए. आरोपी ने महज 100 रुपए नहीं देने के कारण अपने दोस्त गणेश को दुनिया से बाहर का रास्ता दिखा दिया. हत्या के बाद वह फरार बताया जा रहा है.

मीडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, चीकनहल्ली गांव के एक होटल में गणेश और उसके दोस्तों ने पार्टी की थी. पार्टी के बाद सभी घर लौट रहे थे. ऐसे गणेश जैसे ही अपने दोस्त के साथ होटल के बाहर निलका, तो आरोपी रघु ने शराब के नशे में गणेश से 100 रुपए मांग लिए. लेकिन गणेश ने कई दफा इनकार कर दिया. इसे लेकर आरोपी रघु गुस्से से आग बबूला हो गया. इसके बाद रघु ने अपने ही एक अन्य दोस्त और एक कुख्यात हिस्ट्री शीटर मधु के साथ मिलकर गणेश पर हमला कर दिया और जब वह भागने की कोशिश करने लगा तो उन्होंने पीड़ित का पीछा भी किया.

पुलिस कर रही है फरार आरोपियों की तलाश

गणेश के पैसे देने से इनकार करने पर रघु नाराज होकर अपने कुख्यात दोस्त मधु से उसको पकड़ने को कहा. मधु नशे में था. गणेश का पीछा कर रहे आरोपियों ने चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए. घर के चिराग को खोने के बाद गणेश के माता-पिता रो-रोकर बुरा हाल है. वह आरोपियों को गिरफ्तार करने और कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं. अरेहल्ली थाने की पुलिस ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और उनकी तलाश की जा रही है. आरोपियों की तलाश के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है.

India
अगला लेख