जापान जा रही एक फ्लाइट में अचानक चलने लगी अश्लील फिल्म, एयरलाइन्स ने मांगी माफी
जापान जा रही एक फ्लाइट में अचानक अश्लील फिल्म चलने लगी. जिसके कारण फ्लाइट में सफर कर रहे यात्रियों को काफी असुविधा महसूस हुई. कुछ यात्रियों ने अपना अनुभव भी साझा किया. वहीं एयरलाइन्स की ओर से इस घटना को लेकर माफी भी मांगी गई है.

सिडनी (ऑस्ट्रेलिया) से हानेडा (जापान) जा रही क्वांटास फ्लाइट में लगी स्क्रीन पर तकनीकी खराबी आने के कारण एक अश्लील फिल्म चली. इस फिल्म को बंद करने तक का ऑप्शन भी नहीं मिला. जिसके कारण यात्री काफी असहज हुए. मिली जानकारी के अनुसार फ्लाइट QF59 में यह घटना हुई.
इस दौरान अचानक ऐसी फिल्म चल जाने कारण यात्रियों को असहजता महसूस हुई. खासतौर पर उन यात्रियों को जो अपने बच्चों के साथ प्लेन में सफर कर रहे थे. वहीं अचानक फिल्म "डैडियो" (2023) चलने लगी. जिसे बंद करने तक का भी ऑप्शन प्लेन में नहीं दिखाया है.
यह अनुचित है
वहीं Reddit पर एक यात्री ने जानकारी देते हुए कहा कि 'इसे रोकना बंद करना अनुचित था. एक व्यक्ति ने रेडइट पर अपना एक्सपीरिएंस साझा किया है. उन्होंने कहा कि यह हर किसी के लिए बहुत असुविधाजनक था. खासकर फ्लाइट में दौरान परिवार और बच्चों के लिए. इस घटना पर क्वांटास ने पुष्टि करते हुए कहा कि उड़ान के दौरान एनटरटेनमेंट सिस्टम में तकनीकी खराबी आ गई. जिससे व्यक्तिगत फिल्म चयन में बाधा उत्पन्न हुई.
फ्लाइट में चलने लगी यह फिल्म
न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार एयरलाइन ने बताया क्रयू मेंबर्स के कुछ सदस्यों ने फिल्म की पसंद के बारे में पूछकर इस समस्या को हल करने की कोशिश की थी. लेकिन क्रू मेंबर्स ऐसा नहीं कर पाएं. क्योंकी तकनीकी खराबी आने के कारण ऐसा संभव नहीं हो पाया था. यह सामान्य रुप से देखने के लिए उपयुक्त नहीं था. हालांकि क्रू मेंबर्स ने टेकनिकल ग्लिच का पता लगाने की कोशिश की थी. लेकिन जब ऐसा करना असंभव हुआ तो फिल्म को बदला. वहीं एयरलाइन्स प्रवक्ता ने इस पर माफी भी मांगी.
एयरलाइन्स ने मांगी माफी
रिपोर्ट्स के अनुसार प्रवक्ता ने कहा, "फिल्म स्पष्ट रूप से पूरी उड़ान के दौरान चलाने के लिए उपयुक्त नहीं थी, और हम इस अनुभव के लिए ग्राहकों से ईमानदारी से माफी मांगते हैं." उन्होंने कहा कि वे इस बात की समीक्षा कर रहे हैं कि फिल्म का चयन कैसे किया गया.