Begin typing your search...

कुपवाड़ा में दो आतंकी ढेर, सेना ने सर्च ऑपरेशन के दौरान की कार्रवाई

शनिवार यानी आज सुबह सेना ने यह एनकाउंट किया है. सुरक्षबलों को आशंका है कि अभी भी उनके कुछ साथी छिपे हो सकते हैं. सूत्रों के अनुसार शुक्रवार को खुफिया जानकारी मिली थी कि आतंकी घुसपैठ करने की फिराक में हैं. इसके बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस और भारतीय सेना ने जिले में ज्वाइंट सर्च ऑपरेशन शुरू किया था. आतंकियों के घुसपैठ की जानकारी मिलते ही सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया.

कुपवाड़ा में दो आतंकी ढेर, सेना ने सर्च ऑपरेशन के दौरान की कार्रवाई
X
Credit- ANI
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 5 Oct 2024 11:53 AM IST

Jammu Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर में सेना को बड़ी कामयाबी मिली है. कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन गुगलधर के तहत दो आतंकियों को मार गिराया है. ये दोनों भारत में घुसने की कोशिश कर रहे थे लेकिन सेना से उनके इरादों को पूरा नहीं होने दिया.

शनिवार यानी आज सुबह सेना ने यह एनकाउंट किया है. सुरक्षबलों को आशंका है कि अभी भी उनके कुछ साथी छिपे हो सकते हैं. सूत्रों के अनुसार शुक्रवार को खुफिया जानकारी मिली थी कि आतंकी घुसपैठ करने की फिराक में हैं. इसके बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस और भारतीय सेना ने जिले में ज्वाइंट सर्च ऑपरेशन शुरू किया था.

आतंकियों और सुरक्षबलों के बीच मुठभेड़

आतंकियों के घुसपैठ की जानकारी मिलते ही सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. संदिग्ध गतिविधि पाए जाने के बाद दोनों के बीच मुठभेड़ हुई. वहीं जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में बीते दिन सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच फायरिंग हुई थी.

दो जवान घायल

शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा एलओसी के पास बारूदी सुरंग में विस्फोट हुआ. इस दौरान सेना के जवान घायल हो गए. इस संबंध में अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी कश्मीर जिले त्रेहगाम क्षेत्र में नियंत्रण के पास घटना घटी. दोनों जवानों को ड्रगमुल्ला स्थित सेना अस्पताल में भर्ती कराया गया.

मनियाल गली में सर्च ऑपरेशन

एक पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में जैसे ही हमें पता चला, हमने तलाशी अभियान शुरू कर दिया. खुफिया जानकारी के आधार पर थानामंडी मनियाल गली में सुरक्षाबलों द्वाका एक सर्च ऑपरेशन की शुरुआत की गई. इस दौरान दोनों ओर से गोलीबारी हुई. सेना ने कहा कि गुगलधार इलाके में सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है. इसका नेतृत्व जम्मू-कश्मीर पुलिस और भारतीय सेना की संयुक्त टीम कर रही है. उनका कहना है कि हमें आशंका है कि और भी आतंकी छिपे हुए हैं, जिन्हें जल्दी ही पकड़ा जाएगा.

पहले भी हुई मुठभेड़

इससे पहले 28 सितंबर को कठुआ जिले सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस दौरान जम्मू-कश्मीर पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल बशीर अहमद की मौत हो गई थी. इस एनकाउंटर के दूसरे दिन सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया था. वहीं आदिगाम देवसर इलाके में एनकाउंटर हुआ था. इसमें दो आतंकियों को मार गिराया. जबकि गोलीबारी में सेना के चार जवान और कुलगाम एएसपी घायल हुए थे.

अगला लेख