J&K Elections 2024: 'आतंकवाद का केंद्र बना पर्यटन केंद्र', केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज करेंगे BJP मेनिफेस्टो जारी
J&K Elections 2024: जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दोपहर करीब साढ़े तीन बजे जम्मू के एक होटल में चुनावी मेनिफेस्टो जारी करेंगे.
J&K Elections 2024: जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटने के बाद पहली बार विधानसभा चुनाव होने जा रहा है. इस चुनाव को जीतकर सत्ता संभालने की तैयारी सभी पार्टियों में जोरों-शोरों से चल रही है. ऐसे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार से जम्मू-कश्मीर के अपने दो दिवसीय दौरे पर हैं. वह भाजपा के चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे और पार्टी का घोषणापत्र जारी करेंगे. आज जम्मू-कश्मीर निकलने से ठीक पहले उन्होंने वहां विकास को लेकर कई बातें कही है.
केंद्रीय गृह मंत्री ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, 'मोदी सरकार के तहत जम्मू-कश्मीर में शांति और विकास का नया दौर शुरू हो रहा है. यह क्षेत्र आतंकवाद के केंद्र से पर्यटन के केंद्र में तब्दील हो गया है, साथ ही यहां शैक्षणिक और आर्थिक गतिविधियां भी बढ़ गई हैं. मैं अपने दो दिवसीय दौरे पर जम्मू के लिए रवाना हो रहा हूं, जहां मैं आज भाजपा का संकल्प पत्र जारी करूंगा और कल कार्यकर्ता सम्मेलन में अपने कार्यकर्ताओं से बातचीत करूंगा.'
अमित शाह के दो दिवसीय कार्यक्रम
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आगामी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों के लिए शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी का 'संकल्प पत्र' जारी करेंगे. अमित शाह का दौरा जम्मू-कश्मीर भाजपा के लिए महत्वपूर्ण है, जो विधानसभा चुनावों से पहले बढ़ती चुनौतियों का सामना कर रही है, जिसमें टिकट न मिलने के बाद विरोध प्रदर्शन और दलबदल शामिल हैं. अपने दौरे के पहले दिन अमित शाह पार्टी का घोषणापत्र जारी करेंगे और शाम को पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के प्रतिनिधिमंडलों के साथ बैठक करेंगे.
8 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर को नतीजे होंगे घोषित
अमित शाह शनिवार को जम्मू में भाजपा के अभियान की आधिकारिक शुरुआत करेंगे, जहां उनका एक शहरी रैली को संबोधित करने का कार्यक्रम है. भाजपा के लिए जम्मू जिला काफी महत्वपूर्ण है, जिसमें 11 विधानसभा क्षेत्र हैं. 2014 के चुनावों में पार्टी ने इनमें से नौ सीटें जीती थीं, जिससे उसकी कुल संख्या 25 हो गई थी. चार उम्मीदवारों की सूची जारी होने के साथ ही भाजपा ने अब 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए 51 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. विधानसभा चुनाव 18 सितंबर से शुरू होंगे. दूसरा चरण 25 सितंबर को और तीसरा चरण 1 अक्टूबर को होगा. भारत निर्वाचन आयोग हरियाणा के साथ 8 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर को नतीजे घोषित करने वाला है.जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दोपहर करीब साढ़े तीन बजे जम्मू के एक होटल में चुनावी मेनिफेस्टो जारी करेंगे.