Begin typing your search...

119 साल पुरानी इस्माइल बिल्डिंग का क्या है इतिहास, जहां जारा ने अपने स्टोर को किया बंद?

स्पेनिश फैशन ब्रांड ने मुंबई की एतिहासिक इस्माइल बिल्डिंग में स्थित अपने स्टोर को बंद कर दिया. इसकी मुख्य वजह ग्राहकों की कमी और ज्यादा किराया है. 2017 में इस बिल्डिंग में जारा ने अपना स्टोर खोला था. ऐसे में लोग यह जानना चाहते हैं कि इस्माइल बिल्डिंग का इतिहास क्या है और इसे कब बनाया गया था...

119 साल पुरानी इस्माइल बिल्डिंग का क्या है इतिहास, जहां जारा ने अपने स्टोर को किया बंद?
X

Ismail Building History: स्पेनिश फैशन ब्रांड जारा ने मुंबई में अपने एकमात्र स्टोर को बंद कर दिया है. इसमें स्पेन के इंडिटेक्स की 65 फीसदी, जबकि टाटा ग्रुप की 35 फीसदी साझेदारी है. भारत में जारा स्टोर को इंडिटेक्स ट्रेंट ही संचालित करती है. यह स्टोर दक्षिण मुंबई में 119 साल पुरानी इस्माइल बिल्डिंग में स्थित था.

जारा के स्टोर बंद करने के पीछे की वजह अत्यधिक मासिक किराया था, जो लगभग 3 करोड़ रुपये प्रति माह था. इसके अलावा, ऑनलाइन शॉपिंग का चलन भी बढ़ रहा था, जिससे कम कस्टमर्स यहां आते थे. दक्षिण मुंबई के कई कस्टमर्स मध्य मुंबई, विशेषकर वर्ली और लोअर परेल क्षेत्रों में जाने लगे थे. यहां वे पल्लाडियम मॉल जैसी जगहों से अधिक खरीदारी करते थे.

इस्माइल बिल्डिंग का इतिहास क्या है?

मुंबई के हुतात्मा चौक स्थित ऐतिहासिक इस्माइल बिल्डिंग को 1906 में एडवर्डियन नियो-क्लासिकल शैली में किया गया था. यह पांच मंजिला इमारत पहले सर इस्माइल यूसुफ ट्रस्ट के स्वामित्व में थी, जो उस समय के मशहूर कारोबारी थे . यह बिल्डिंग उस समय बैंकों और कार्यालयों का केंद्र थी.

2007 में इस्माइल बिल्डिंग जर्जर अवस्था में आ गई थी. 10 साल बाद 2017 में इसे फिर से बनाया गया, जिसके बाद स्पेनिश फैशन ब्रांड ज़ारा ने इसी साल यहां अपना भारत का पहला स्ट्रीट-फेसिंग स्टोर खोला, जो 51,300 वर्ग फुट क्षेत्र और पांच मंजिल में फैला हुआ था.

इस्माइल बिल्डिंग का समृद्ध इतिहास और वास्तुकला इसे मुंबई की महत्वपूर्ण धरोहरों में से एक बनाता है. ज़ारा के स्टोर खेलने से इस इमारत को नया जीवन मिला. नया जीवन मिला था, लेकिन स्टोर के बंद होने के बाद अब इसके भविष्य पर अनिश्चितता के बाद मंडराने लगे हैं.

मुंबई में खुलने वाला पहला स्टोर था जारा

ज़ारा 2017 में मुंबई में खुलने वाला पहला स्टोर था. इंडिटेक्स ट्रेंट ने इसके इंटीरियर और अन्य चीजों पर 35 करोड़ रुपये खर्च किए थे. जारा ने इस्माइल बिल्डिंग में 1 अप्रैल 2016 को 21 साल के लिए लीज साइन की थी. उस 30 करोड़ रुपये के वार्षिक किराए पर बात तय हुई थी. अब 9 साल बाद इंडिटेक्स ट्रेंट ने जारा स्टोर को बंद करने का फैसला किया है.

मुंबई में जारा के अब केवल 5 स्टोर

मुंबई में अब ज़ारा के स्टोर की संख्या पांच रह गई है. ये लोअर परेल में फीनिक्स पैलेडियम, ठाणे में विवियाना और मलाड में इनफिनिटी मॉल में स्थित हैं. वहीं, अन्य 2 स्टोर कुर्ला में फीनिक्स मार्केट सिटी और गोरेगांव में ओबेरॉय जैसे शॉपिंग मॉल में स्थित हैं.

जारा ब्रांड भारत में कब आया?

जारा ब्रांड 2009 में भारत आया. उस समय ब्रांड के मालिक इंडिटेक्स ने टाटा ग्रुप के ट्रेंट के साथ पार्टनरशिप के जरिए एंट्री की थी. देश में जारा का पहला स्टोर 2010 में नई दिल्ली के सेलेक्ट सिटीवॉक मॉल में खोला गया था. पिछले वित्तीय वर्ष 2024-25 में इंडिटेक्स ट्रेंट ने देशभर में 23 ज़ारा स्टोर का संचालन किया. इससे उसे 2 हजार 775 करोड़ रुपये के राजस्व पर 244 करोड़ रुपये का लाभ मिला.

India News
अगला लेख