Begin typing your search...

IRCTC और IRFC बनीं नवरत्‍न कंपनी, कैसे मिलता है यह दर्जा?

भारतीय रेलवे की दो कंपनियों को सरकार ने नवरत्‍न का दर्जा दे दिया है. IRCTC और IRFC अब देश की नवरत्‍न कंपनियां बन गई हैं. इन्‍हें मिलाकर अब देश में नवरत्‍न कंपनियों की संख्‍या 26 हो गई है. लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि किन कंपनियों को और किन शर्तों के साथ यह दर्जा दिया जाता है?

IRCTC और IRFC बनीं नवरत्‍न कंपनी, कैसे मिलता है यह दर्जा?
X
प्रवीण सिंह
Edited By: प्रवीण सिंह

Published on: 3 March 2025 6:59 PM

सरकार ने भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) को नवरत्न कंपनी का दर्जा दिए जाने को मंजूरी दे दी है. इस तरह यह देश की 25वीं नवरत्‍न कंपनी बन जाएगी. सरकार की मंजूरी के बाद Central Public Sector Enterprises (CPSEs) में यह 25वां नवरत्न बन जाएगा! IRCTC रेल मंत्रालय का एक CPSE है जिसका सालाना करोबार 4,270.18 करोड़ रुपये है, टैक्‍स के बाद लाभ 1,111.26 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2023-24 के लिए नेटवर्थ 3,229.97 करोड़ रुपये है.

इसके साथ ही, भारतीय रेलवे वित्त निगम (IRFC) को भी नवरत्न का दर्जा मिल गया है. यह देश की 26वीं नवरत्‍न कंपनी बन गई. एक्स पर एक अलग पोस्ट में, डीपीई ने कहा, "सरकार ने आईआरएफसी को नवरत्न सीपीएसई में अपग्रेड करने को मंजूरी दे दी है, जिससे यह सीपीएसई के बीच 26वां नवरत्न बन जाएगा. आईआरएफसी भी रेल मंत्रालय की कंपनी है जिसका सालाना कारोबार 26,644 करोड़ रुपये है जबकि टैक्‍स भरने के बाद लाभ 6,412 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2023-24 में 49,178 करोड़ रुपये का नेटवर्थ है.

अब बात करते हैं नवरत्‍न के दर्जे की. भारत सरकार अपने सार्वजनिक उपक्रमों (Public Sector Enterprises - PSEs) को उनके प्रदर्शन और रणनीतिक महत्त्व के आधार पर विशेष दर्जा प्रदान करती है. इनमें से जो सबसे अच्‍छी कंपनियां होती हैं, उन्‍हें 'नवरत्न' का दर्जा दिया जाता है, जिसके तहत उन्‍हें अधिक आर्थिक और प्रशासकि आजादी मिलती है ताकि वो दुनिया की कंपनियों के साथ कंपीट कर सकें..

नवरत्न का दर्जा कैसे तय किया जाता है?

भारत सरकार का डिपार्टमेंट ऑफ पब्‍लिक एंटरप्राइज यानी यानी DPE सार्वजनिक उपक्रमों के प्रदर्शन की समीक्षा करता है और उन्हें नवरत्न का दर्जा देने के लिए क्राइटेरिया यानी मानदंड तय करता है.

ये हैं Eligibility Criteria

किसी भी PSU को नवरत्न का दर्जा पाने के लिए पहले मिनीरत्न का दर्जा प्राप्त करना होता है. इसके अलावा, कंपनी को कुछ वित्तीय और प्रशासनिक मानकों को पूरा करना होता है.

शानदार प्रदर्शन है जरूरी

DPE सार्वजनिक उपक्रमों के प्रदर्शन को 100 अंकों के स्कोर पर परखता है. इनमें नेट प्रॉफिट टू नेट वर्थ, ट्रर्नओवर टू नेट प्रॉफिट रेश्‍यो, इंटरसेप्टेड सर्विसेज के द्वारा वैल्यू एडिशन, रेश्‍यो ऑफ कैपिटल एक्‍पेंडिचर (Ratio of Capital Expenditure) R&D और मानव संसाधन पर खर्च जैसे मापदंड शामिल होते हैं. नवरत्‍न का दर्जा पाने के लिए किसी भी कंपनी को 60 या उससे अधिक अंक हासिल करना जरूरी होता है.

वित्तीय पमाना

- पिछले तीन वर्षों में औसत नेट वर्थ 5000 करोड़ रुपये से अधिक होनी चाहिए

- औसत नेट प्रॉफिट 1500 करोड़ रुपये से अधिक होनी चाहिए

- औसत टर्नओवर 25000 करोड़ रुपये से अधिक होना चाहिए

मिलती है ज्‍यादा आर्थिक आजादी

एक बार नवरत्न का दर्जा मिलने के बाद, कंपनी को अधिक वित्तीय और प्रशासनिक आजादी मिलती है. नवरत्न कंपनियों को 1,000 करोड़ रुपये या अपनी नेट वर्थ के 15% तक का निवेश करने के लिए सरकार से मंजूरी लेने की जरूरत नहीं होती. उन्हें ज्‍वांइट वेंचर (Joint Ventures) बनाने और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में प्रवेश करने की अधिक स्वतंत्रता मिलती है.

नवरत्न कंपनियों की सूची

भारत में कई सार्वजनिक उपक्रमों को नवरत्न का दर्जा मिला हुआ है.

  1. भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड
  2. कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड
  3. इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड
  4. महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड
  5. नेशनल एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड
  6. नेशनल बिल्डिंग्स कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन लिमिटेड
  7. नेवेली लिग्नाइट कॉरपोरेशन लिमिटेड
  8. एनएमडीसी लिमिटेड
  9. राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड
  10. शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड
  11. रेल विकास निगम लिमिटेड
  12. ओएनजीसी विदेश लिमिटेड
  13. राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड
  14. इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड
  15. राइट्स लिमिटेड
  16. नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड
  17. सेंट्रल वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन
  18. हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड
  19. इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड
  20. मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड
  21. रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड
  22. सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन
  23. एनएचपीसी लिमिटेड
  24. एसजेवीएन लिमिटेड
  25. भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC)
  26. भारतीय रेलवे वित्त निगम (IRFC)
India News
अगला लेख