Begin typing your search...
Budget 2025: मालामाल होने का गोल्डन चांस! बजट से पहले इन 10 शेयर्स पर रहेगी निवेशकों की नजर
Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज देश का यूनियन बजट पेश करेंगी. बजट के दिन स्टॉक मार्केट में पैसा लगाने का अच्छा मौका है. सभी निवेशकों की नजर शेयर मार्केट पर है कि किस पर पैसा लगाने से फायदा कमा सकते है. टाटा पावर की सहायक टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी ने राजस्थान में छत पर सोलर एनर्जी के लिए जयपुर विद्युत वितण समेत अन्य कंपनी के साथ डील की है.

( Image Source:
canva )
Stock Market: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शनिवार को 8वीं बार देश का बजट पेश करेंगी. इस बार सरकार इनकम टैक्स में राहत दे सकती है. आम जनता को बजट से काफी उम्मीदें हैं. आज के दिन शेयर बाजार में भी सुबह से ही हलचल देखने को मिल रही है. किसी कंपनी के शेयर्स आसमान छू रहे हैं तो कोई धीरे-धीरे बढ़ रहा है. शनिवार को पूरे दिन स्टॉक मार्केट में हलचल रहेगी.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यूनियन बजट पेश होने के दिन निवेशकों की नजर अलग-अलग कंपनियों के शेयर्स पर रहती है. वह देखते हैं कि किसमें पैसा लगाकर ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाया जा सकता है. आज हम आपको ऐसे ही 10 कंपनी के शेयर्स के बारे में बताने वाले हैं, जिसमें निवेश करके आपको फायदा हो सकता है.
इन शेयर्स में निवेश करने का अच्छा मौका
- टाटा पावर- टाटा पावर की सहायक टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी ने राजस्थान में छत पर सोलर एनर्जी के लिए जयपुर विद्युत वितण समेत अन्य कंपनी के साथ डील की है.
- नेस्ले इंडिया- नेस्ले इंडिया ने इस साल की तीसरी तिमाही में स्टैंडअलोन में वृद्धि दर्ज की. जिसमें शुद्ध लाभ 6.2 फीसदी सालाना बढ़ रहा है.
- सीएमपी- रेल विकास निगम स्कैल पर नीचे की ओर झुकी हुई ट्रेंडलाइन के ऊपर एक ब्रेकआउट दिया है. स्टॉक अपने शॉर्ट और लॉन्ग टर्म मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहा है.
- BEML- BEML ने 3,823 रुपये के अपने स्विंग हाई रेजिस्टेंस मार्क से ऊपर एक मजबूत ब्रेकआउट दिया है और उसी से काफी ऊपर बंद होने में कामयाब रहा है. रेलवे और रक्षा क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करने के साथ, BEML CMP पर एक अच्छी खरीदारी है.
- बायोकॉन- कंपनी ने अमेरिकी बाजार में दोहरे अंकों की हिस्सेदारी का लक्ष्य रखता है. कंपनी नए वित्तीय वर्ष में अमेरिका में 5 नए बायोसिमिलर लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है.
- ऑयल इंडिया- ऑयल एनर्जी को ऑयल इंडिया की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी के रूप में शामिल किया है.
- हीरो मोटोकॉर्प- टूव्हीलर बनाने वाली देश की दिग्गज कंपनी हीरो मोटोकॉर्प के बोर्ड ने 1 मई 2025 से कंपनी के कार्यकारी निदेशक विक्रम कस्बेकर को सीईओ के रूप में नियुक्त करने की मंजूरी दी है.
- पीएनबी- पंजाब नेशनल बैंक 1 फरवरी से प्रभावी अवधि के लिए MCLR में 5 आधार अंकों की बढ़ोतरी की.
- सन फार्मास्युटिकल- कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में अपने समेकित शुद्ध लाभ में 15 फीसदी की वार्षिक वृद्धि दर्ज की, जो 2,903.3 करोड़ रुपये रहा. इस दौरान राजस्व 10.5 फीसदी बढ़कर 13,675.4 करोड़ रुपये हो गया.
- गेल इंडिया- कंपनी ने स्टार्टअप कॉर्पस फंड को 100 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 500 करोड़ रुपये कर दिया.