शादी के बाद नहीं लगाती सिंदूर... इंफ्लुएंसर की बात से इंटरनेट पर मचा तूफान, यूजर्स ने कहा- भगवान मेरे दुश्मन को भी ऐसी बीवी न दे
शादी के मायने सभी के लिए अलग-अलग होते हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक इंफ्लुएंसर कहती हैं कि वह शादी के बाद न ही सिंदूर लगाती हैं. साथ ही, मंगलसूत्र भी नहीं पहनती हैं. इस वीडियो के बाद इंटरनेट पर तूफान मच गया.

आजकल शादी सिर्फ रस्मों-रिवाज तक सीमित नहीं रही. हर कोई अपने तरीके से शादी को डिफाइन करता है. इसी कड़ी में कंटेंट क्रिएटर और थेरपिस्ट दिविजा भसीन ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी के बाद की लाइफस्टाइल के बारे में बताया, जिसमें उन्होंने साफ कहा कि वह सिंदूर नहीं लगाती और मंगलसूत्र नहीं पहनती हैं.
दिविजा के इस वीडियो ने इंटरनेट पर सनसनी मचा दी. जहां कुछ लोगों ने उनकी बात को सही ठहराया, तो दूसरे यूजर ने कहा कि 'भगवान मेरे दुश्मन को भी ऐसी बीवी न दे.'
ये भी पढ़ें :MiG-21 हुए कल की बात, अब Tejas Mk-1A करेगा दुश्मन पर घात! पाक और चीन के पसीने छूटना तय
दिविजा की चॉइस
दिविजा का कहना है कि उनकी शादी में सिंदूर, मंगलसूत्र या पति का सरनेम नहीं है. उनकी पहचान वही है, जो शादी से पहले थी. इसके आगे उन्होंने कहा कि शादी के बाद बस इतना बदला है कि अब मैं अपने बॉयफ्रेंड के साथ हर रात स्लीपओवर कर सकती हूं. मैं अभी लोगों के सामने अपने आप को मिस दिविजा के तौर पर ही इंट्रोड्यूस करवाती हूं.
पेरेंट्स के साथ रहना जरूरी नहीं
शादी के बाद दिविजा ने अलग घर लिया. खाना बनाने के लिए कुक भी रखा, क्योंकि दोनों वर्किंग है और टाइम की कमी होती है. इसके बाद उन्होंने बताया कि वह पेरेंट्स से प्यार करती है, लेकिन साथ में रहना ज़रूरी नहीं.
इंटरनेट पर बहस
दिविजा के इस वीडियो ने इंटरनेट को बांट दिया. जहां एक यूजर ने कहा 'कॉन्ट्रोवर्शियल नहीं, बल्कि यह तो बहुत नॉर्मल और पीसफुल लगता है.' वहीं, दूसरे शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा 'भगवान मेरे दुश्मन को भी ऐसी बीवी न दे.' वहीं कई महिलाओं ने लिखा 'यह सब तभी हो सकता है जब आप आर्थिक रूप से स्वतंत्र हों.' एक फॉलोअर ने तीखी बात रखते हुए कहा ' जो पितृसत्ता थोप रहे हैं, उनसे पूछो कि क्या अगले जन्म में लड़की बनना चाहोगे?'