Begin typing your search...

'सिस्टर, मेरी बेटी को पैड चाहिए…ब्लड आ रहा है', एयरपोर्ट पर बेबस पिता का Video Viral

इंडिगो उड़ानों में भारी देरी और रद्द होने से देशभर के एयरपोर्ट्स पर अफरा-तफरी मची हुई है. इसी बीच एक दर्दनाक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक बेबस पिता एयरपोर्ट काउंटर पर अपनी बेटी के लिए सैनिटरी पैड की गुहार लगाता दिखता है. वह भावुक होकर स्टाफ से कहता है- "सिस्टर, मेरी बेटी को पैड चाहिए… ब्लड आ रहा है".

सिस्टर, मेरी बेटी को पैड चाहिए…ब्लड आ रहा है, एयरपोर्ट पर बेबस पिता का Video Viral
X
( Image Source:  Dhruv Rathee Satire- X )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 5 Dec 2025 4:58 PM IST

देश के कई हवाई अड्डों पर शुक्रवार को अफरातफरी मची रही, जब इंडिगो की सैकड़ों उड़ानें घंटों देरी से चलीं या रद्द कर दी गईं. तीन-तीन दिन से फंसे यात्री एयरपोर्ट पर हंगामा और विरोध करते दिखे. इस बीच एक दिल दहला देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसने स्थिति की गंभीरता को साफ उजागर कर दिया.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

वायरल वीडियो में एक परेशान पिता एयरपोर्ट काउंटर पर हाथ जोड़कर अपनी बेटी के लिए सैनिटरी पैड मांगता दिखाई देता है. वीडियो में पिता मदद के लिए कहता है कि, 'सिस्टर, मेरी बेटी को सेनेटरी पैड चाहिए…नीचे से ब्लड गिर रहा है'. यह नजारा न केवल इंडिगो की सर्विस क्राइसिस को दिखाता है बल्कि यात्रियों द्वारा झेली जा रही असली मानविक परेशानियों को भी सामने लाता है.

ट्विटर पर हमें फॉलो कर पढ़ें खबरें सबसे पहले, क्लिक करें

इंडिगो की सेवाएं चरमराईं, 400 से ज्यादा उड़ानें रद्द

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो शुक्रवार को अपने प्लानिंग संकट के कारण लगभग ठप हो गई. रिपोर्ट के अनुसार- 400+ उड़ानें रद्द करनी पड़ीं. कई उड़ानें 12 घंटे से अधिक देरी से चलीं. हजारों लोग एयरपोर्ट पर अटके रहे. कई यात्री तीन दिनों से फंसे हुए हैं.DGCA को दी गई रिपोर्ट में एयरलाइन ने स्वीकार किया कि यह अव्यवस्था FDTL (Flight Duty Time Limit) के दूसरे चरण को गलत तरीके से लागू करने के कारण हुई है. इंडिगो का कहना है कि स्थिति 10 फरवरी 2026 तक सामान्य हो जाएगी, जबकि 8 दिसंबर तक और भी उड़ानें रद्द रहेंगी.

वायरल वीडियो ने स्थिति की असल तस्वीर दिखा दी

वायरल क्लिप में एक पिता अपनी बेटी की मेडिकल जरूरत को लेकर बेहद परेशान होकर काउंटर पर कहता है- 'सिस्टर, मेरी बेटी को सैनिटरी पैड चाहिए… नीचे से ब्लड गिर रहा है.” वह सामने खड़ी महिला स्टाफ और सुरक्षा कर्मी से बार-बार मदद की गुहार लगाता है. वीडियो में उसकी बेबसी देखकर सोशल मीडिया पर लोगों के गुस्से और इंडिगो की आलोचना की बाढ़ आ गई.

पायलटों की कमी और FDTL नियम बने मुसीबत

एयरलाइन ने माना कि नए नियम लागू करते समय प्लानिंग में गंभीर चूक हुई. पायलटों के आराम के नियम सख्त हो गए. शेड्यूलिंग टीम समय पर तैयारी नहीं कर पाई. कई क्रू मेंबर्स को ड्यूटी पर भेजा ही नहीं जा सका. हजारों यात्रियों को भारी परेशानी. नागरिक उड्डयन मंत्री के. राममोहन नायडू ने स्थिति को गलत तरीके से संभालने पर इंडिगो पर नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि यात्रियों को इस तरह फंसाना अस्वीकार्य है और एयरलाइन को तत्काल समाधान लागू करना होगा.

यात्रियों का गुस्सा फूटा

सोशल मीडिया पर हजारों पोस्ट इंडिगो की अव्यवस्था की कहानी बयां कर रही हैं- बच्चों का खाना खत्म,बुजुर्गों को दवाइयों की कमी, यात्रियों का रातभर फर्श पर सोना. टर्मिनल में लंबी कतारें और धक्का-मुक्की. वायरल वीडियो ने यह साफ कर दिया है कि यह सिर्फ “फ्लाइट डिले” नहीं, बल्कि मानविक संकट बन चुका है.

India News
अगला लेख