सीट एक और सामान दुनिया भर का! अब ट्रेनों में नहीं ले जा सकेंगे मनमाना लगेज, लिमिट से ज्यादा रहा वजन तो...
क्या आप भी रेलवे में भर-भरकर सामान लेकर जाते हैं? तो अब ऐसा करना छोड़ दें, क्योंकि अब एक्सट्रा लगेज पर आपको जुर्माना देना पड़ेगा. यह रेलवे का नया नियम है. साथ ही, अब बोर्डिंग पास की भी जरूरत पड़ेगी.

क्या आपने कभी सोचा था कि ट्रेन में सफर करने से पहले भी एयरपोर्ट जैसी जांच से गुजरना पड़ेगा? अब यह हकीकत होना वाला है. यानी अब आप ट्रेन में दुनियाभर का सामान लादकर नहीं ले जा सकेंगे. भारतीय रेलवे यह नया नियम लाने जा रही है, जिसमें यात्रियों को स्टेशन पर अपना सामान का वजन चेक करवाना होगा.
यानी ट्रेन पकड़ने से पहले आपको यह दिखाना होगा कि आपने कितना वजन साथ लिया है. इतना ही नहीं, अगर सामान का वजन तय सीमा से ज़्यादा हुआ, तो आपको अतिरिक्त जुर्माना देना पड़ सकता है. इतना ही नहीं, ट्रेन में भी अब बोर्डिंग पास चाहिए होगा. चलिए जानते हैं रेलवे के नए नियम क्या हैं.
सामान का वजन अब होगा सख्ती से तय
रेलवे अब ट्रेन में चढ़ने से पहले यह जांचेगा कि आपने कितना सामान ले रखा है. हर कोच के लिए अलग सीमा तय की गई है. जहां AC First Class: 70 किलो तक, AC 2-Tier: 50 किलो, AC 3-Tier और स्लीपर: 40 किलो और जनरल कोच: 35 किलो वजन ले जा सकते हैं. अगर आप वजन भले ही कम लें, लेकिन बैग का आकार बहुत बड़ा है, तो भी जुर्माना लग सकता है.
ये भी पढ़ें :नाई की दुकान तक पहुंचने में लगे 78 साल, यहां पहली बार दलित ने कटवाए बाल
960 करोड़ की लागत से नया प्रयागराज जंक्शन
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत प्रयागराज जंक्शन का कायाकल्प किया जा रहा है. यहां बन रहा है नौ मंज़िला भव्य स्टेशन, जिसमें वर्ल्ड क्लास वेटिंग हॉल, हाई-स्पीड Wi-Fi, सोलर एनर्जी से चलने वाली सुविधाएं, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, डिजिटल स्क्रीन और ऑटोमैटिक टिकट मशीन की सुविधा मिलेगी.
नहीं मिलेगी प्लेटफॉर्म की एंट्री
प्रयागराज मंडल के डीसीएम हिमांशु शुक्ला ने बताया कि शुरूआत में ये नियम एनसीआर क्षेत्र के प्रमुख स्टेशनों पर लागू किए जाएंगे जैसे प्रयागराज जंक्शन, कानपुर सेंट्रल, टूंडला, अलीगढ़, इटावा आदि. इन स्टेशनों पर पैसेंजर तभी प्लेटफॉर्म में जा पाएंगे जब उनके सामान का वजन नियमों के अनुसार होगा.
स्टेशन पर शॉपिंग भी होगी हाई-फाई
रेलवे अब अपने स्टेशनों को सिर्फ सफर के लिए ही नहीं, बल्कि शॉपिंग और फैसिलिटी का सेंटर भी बना रहा है. प्रीमियम ब्रांड्स के आउटलेट खुलेंगे, जहां यात्री कपड़े, जूते, इलेक्ट्रॉनिक्स और ट्रैवल एक्सेसरीज़ खरीद सकेंगे. इससे यात्रियों को आराम मिलेगा और रेलवे की अलग से कमाई भी होगी.
अब स्टेशन में एंट्री भी एयरपोर्ट जैसी होगी
दिसंबर 2026 से केवल उन्हीं यात्रियों को स्टेशन में एंट्री मिलेगी, जिनके पास वैलिड ट्रेन टिकट होगा. यह टिकट एयरपोर्ट के बोर्डिंग पास की तरह काम करेगा. अगर आप किसी को छोड़ने या लेने आ रहे हैं, तो आपको विज़िटर पास लेना होगा.