'मैं खालिस्तानियों को सिख नहीं मानता', कनाडा से लौटे भारतीय उच्चायुक्त ने खोली ट्रूडो सरकार की पोल
भारतीय उच्चायुक्त संजीव वर्मा ने भारत लौट कर ट्रूडो सरकार की पोल खोल दी.वर्मा ने बताया कि खालिस्तानी आतंकवादी आमतौर पर कनाडा में भारतीय छात्रों को पैसे का लालच देकर लुभाते हैं. ऐसा करके वो उन्हें संगठन में शामिल होने के लिए बहकाते हैं.

India-Canada: भारत और कनाडा के बीच खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर काफी घमासान देखने को मिल रहा है. भारत ने अपने सभी राजदूत को देश वापस बुला लिया था. अब संजीव वर्मा ने स्वदेश लौट कर कई खुलासे किए हैं.
भारतीय उच्चायुक्त ने गुरुवार (24 अक्टूबर) को NDTV को एक इंटरव्यू दिया. जिसमें उन्होंने कनाडा की ट्रूडो सरकार की पोल खोल दी. प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और खालिस्तानी संगठन को लेकर बड़े खुलासे किए.
निज्जर की हत्या का बताया सच
उच्चायुक्त संजीव वर्मा में इंटरव्यू में कहा कि कनाडा के माध्यम से कट्टरपंथी रिश्ते बिगाड़ना चाहते हैं. वर्मा ने दावा किया कि खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंस निज्जर की हत्या में भारत का कोई हाथ नहीं है. उन्होंने कहा, मैं खालिस्तानी को सिख नहीं मानता हूं. वो खालिस्तानी हैं और आतंकवादी हैं. सिख दूसरों को नहीं मारते.
ट्रूडो को लेकर क्या बोले संजीव वर्मा?
संजय वर्मा ने कहा कि कनाडा और भारत से रिश्ते हमेशा से बहुत ही अच्छे रहे हैं. उम्मीद करते हैं आगे भी अच्छे होंगे. लेकिन निज्जर मामले को लेकर अभी काफी विवाद हो गया है. वर्मा ने कहा यह सब कनाडा के पीएम ट्रूडो और उनकी टीम की सोच की वजह से हो रहा है. भारत ने हमेशा से ही खालिस्तानी और कट्टरपंथी को लेकर आवाज उठाई है. ये हमेशा से यही चाहते हैं कि भारत और कनाडा के रिश्ते में खटास आ जाए. लेकिन सरकारें काम कर रही हैं कि सब ठीक हो जाए.
कनाडा में भारतीय छात्रों का हाल
भारतयी उच्चायुक्त ने कनाडा में पढ़ने गए भारतीय छात्रों की बात की. वर्मा ने बताया कि खालिस्तानी आतंकवादी आमतौर पर कनाडा में भारतीय छात्रों को पैसे का लालच देकर लुभाते हैं. ऐसा करके वो उन्हें संगठन में शामिल होने के लिए बहकाते हैं. इसलिए माता-पिता को चेतावनी दी कि "कृपया उनसे रोज बात करें और उनकी स्थिति को समझने की कोशिश करें. उन्होंने कहा कि कनाडा में भारतीय छात्रों को "अपने आस-पास के बारे में जागरूक रहना चाहिए." साथ ही खालिस्तानी आतंकवादियों और चरमपंथियों द्वारा कट्टरपंथीकरण के प्रयासों का विरोध करना चाहिए.
विरोध करने की भड़काते हैं खालिस्तानी
संजय वर्मा ने बताया कि खालिस्तानी छात्रों को भड़काते हैं. वह लोग छात्रों को कनाडा में भारतीय राजनयिक भवनों के बाहर विरोध प्रदर्शन करते हुए तस्वीरें लेने और वीडियो बनाने के लिए राजी करते हैं, जिसमें वे आमतौर पर भारत विरोधी नारे लगाते हैं और तिरंगे का अपमान करते हैं. उन्होंने कहा, कनाडा में सभी प्रकार की नकारात्मक शक्तियां सक्रिय हैं, जो भारतीय छात्रों को गलत दिशा में धकेल रही हैं.