Begin typing your search...
दूसरे दिन सीजफायर का उल्लंघन नहीं, कश्मीर से लेकर पंजाब तक अब भी रेड अलर्ट, जानिए कैसी है बॉर्डर पर स्थिति | 10 POINTS
India-Pakistan Tension: आज दोपहर 12 बजे भारत-पाकिस्तान DGMO संघर्ष विराम पर बातचीत करेंगे. इससे पहले आज लगातार दूसरे पाकिस्तान की ओर से सरहद पर कोई भी गोलीबारी नहीं हुई, जिससे स्थानीय लोगों ने शांति महसूस की.

India-Pakistan Tension
India-Pakistan Tension: भारत-पाकिस्तान के बीच लगातार चल रहे टेंशन के बाद आज से दूसरा दिन है, जब पाकिस्तान की ओर कोई भी सीजफायर का उल्लंघन नहीं किया गया है. हालांकि, 10 मई की शाम 5 बजे युद्ध विराम की घोषणा के बाद भी पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी की गई थी, लेकिन अब स्थिति धिरे-धिरे सामान्य हो रहे हैं और LOC से लेकर बॉर्डर तक शांति लौट रही है.
भारत-पाक टेंशन के बीच बॉर्डर पर स्थिति इन 10 POINTS में:
- LOC से लेकर पाकिस्तान से सटे बॉर्डर एरिया तक लगातार दूसरे दिन कोई भी सीजफायर का उल्लंघन नहीं किया गया, लोगों ने इतने दिनों की अशांति के बाद चैन की नींद ली.
- हालांकि, पाकिस्तान के नापाक हरकतों पर भरोसा करना मुश्किल है, इसलिए पंजाब और राजस्थान समेत बॉर्डर से सटे राज्यों को अब भी हाई अलर्ट पर रखा गया है.
- सुरक्षा को देखते हुए पंजाब के पाकिस्तान बॉर्डर से सटे 6 जिलों में आज भी स्कूल बंद रहेंगे. इसके साथ ही सेना सरहद से सटे इलाकों पर मुस्तैद और सतर्क है.
- भारत-पाकिस्तान DGMO आज दोपहर 12 बजे संघर्ष विराम पर बातचीत करेंगे. सैन्य अभियान के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने घोषणा की कि पाकिस्तान के साथ DGMO स्तर की चर्चा सोमवार को दोपहर 12 बजे निर्धारित है.
- जम्मू शहर में स्थिति शांत और स्थिर दिख रही है. रात के दौरान ड्रोन गतिविधि, गोलीबारी या गोलाबारी की कोई खबर नहीं मिली.
- जम्मू में तीन दिन बाद ब्लैकआउट न होने पर एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा, 'अभी माहौल ठीक है, शांति है. चार-पांच दिन से हम बाहर नहीं निकले थे, लेकिन अब बच्चों के साथ घूमने निकले हैं.'
- पाकिस्तान की सेना ने रविवार देर रात स्वीकार किया कि भारत के साथ सैन्य झड़प में उसके कम से कम एक विमान को नुकसान पहुंचा है, हालांकि उसने विमान के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी है.
- पाकिस्तान को यह एहसास हो गया है कि उसके 8 वायु सेना के ठिकानों को नष्ट किए जाने के बाद भारत का इरादा गंभीर था और इसलिए इसने दुश्मनी छोड़ कर शांति की अपील की.
- भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को जमीन, हवा और समुद्र में सभी तरह की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाइयों को तत्काल प्रभाव से रोकने पर सहमति बनी.
- पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने कहा कि कोई भी भारतीय पायलट पाकिस्तान की हिरासत में नहीं है और ऐसी सभी रिपोर्टें 'फर्जी सोशल मीडिया रिपोर्टों' पर आधारित हैं.