Begin typing your search...
आज कहां जीवन बीता रहे भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा? जानिए उनके बारे में 10 दिलचस्प बातें
Rakesh Sharma Birthday: जब भारत की तत्कालीन प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी ने राकेश शर्मा से पूछा कि अंतरिक्ष से भारत कैसा दिखता है, तो शर्मा ने जवाब दिया था- 'सारे जहां से अच्छा.' उन्हें अशोक चक्र से सम्मानित किया गया था.

Rakesh Sharma Birthday
Rakesh Sharma Birthday: भारतीय विंग कमांडर और अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा का भारत के इतिहास में दर्ज एक बड़ा नाम हैं. ये पहले ऐसे अंतरिक्ष यात्री थे, जिन्होंने भारत की तरफ से अंतरिक्ष में पहला कदम रखा था. अंतरिक्ष में जाने वाले राकेश शर्मा 128वें इंसान थे. आज भारत अंतरिक्ष में जाने वाले अपने पहले व्यक्ति राकेश शर्मा का 71वां जन्मदिन मना रहा है.
आइए यहां जानते हैं राकेश शर्मा के बारे में 10 दिलचस्प बातें:
- राकेश शर्मा का जन्म 13 जनवरी 1949 को पटियाला में हुआ था और उन्हें साल 1970 में भारतीय वायुसेना में एक परीक्षण पायलट के रूप में नियुक्त किया गया था.
- उन्होंने जुलाई 1966 में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) में एक प्लेबे के रूप में दाखिला लिया और 1970 में उन्हें भारतीय वायु सेना में पायलट का कमीशन मिला.
- राकेश शर्मा 2 अप्रैल 1984 को अंतरिक्ष में पहुंचने वाले पहले भारतीय नागरिक हैं. उन्होंने अंतरिक्ष में 7 दिन, 21 घंटे और 40 मिनट बिताए.
- राकेश शर्मा भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) और सोवियत इंटरकॉस्मोस अंतरिक्ष कार्यक्रम के बीच एक संयुक्त कार्यक्रम के भाग के रूप में अंतरिक्ष में गए थे.
- राकेश शर्मा ने भारतीय खाद्य पदार्थों को अंतरिक्ष में पहुंचाने के लिए मैसूर में रक्षा खाद्य अनुसंधान प्रयोगशाला का इस्तेमाल किया.
- राकेश शर्मा ने अन्य अंतरिक्ष यात्रियों के साथ पैक किया हुआ शाकाहारी पुलाव, आलू छोले और सूजी का हलवा भी शेयर किया था, जिसका उन्होंने अंतरिक्ष में लुत्फ उठाया.
- अंतरिक्ष में उनका काम रिमोट सेंसिंग और बायोमेडिसिन पर काम करना था. राकेश शर्मा ने अंतरिक्ष की बीमारी से निपटने के लिए 'शून्य गुरुत्वाकर्षण योग' भी किया था.
- जब भारत की तत्कालीन प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी ने राकेश शर्मा से पूछा कि अंतरिक्ष से भारत कैसा दिखता है, तो शर्मा ने जवाब दिया था- 'सारे जहां से अच्छा.' बाद में उन्होंने बताया था कि अंतरिक्ष में सबसे खूबसूरत समय सूर्योदय और सूर्यास्त था.
- राकेश शर्मा न केवल अंतरिक्ष में समय बिताने वाले पहले भारतीय हैं बल्कि 'सोवियत संघ के हीरो' पदक पाने वाले भी पहले भारतीय हैं. इसके अलावा, उन्हें और उनके साथी रूसी अंतरिक्ष यात्री गेनाडी स्ट्रेकालोव और यूरी मालिशेव ने अशोक चक्र से सम्मानित किया गया था.
- रिपोर्ट के मुताबिक, राकेश शर्मा तमिलनाडु के कुन्नूर जिले में रहते हैं और एक साधारण और सार्थक जीवन जी रहे हैं.