भारत ने कनाडा के 6 राजनयिकों को किया बाहर, तुरंत देश छोड़ने का आदेश, ट्रूडो की वजह से दोस्ती में आई दरार
भारत ने अब कनाडा पर बड़ी कार्रवाई की है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारत ने कनाडा के 6 राजनयिकों को देश छोड़ने का आदेश दिया है. इससे पहले भारत ने कनाडा से अपने राजनयिकों को वापस बुलाने का फैसला किया था. भारत ने कहा कि किसी भी हाल में शनिवार 19 अक्टूबर को रात 11.59 बजे तक या उससे पहले भारत छोड़कर चलें जाएं.

India-Canada Relations: भारत और कनाडा के बीच रिश्ते बिगड़ते जा रहे हैं. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत पर सिख अलगावादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप लगाया था, जिसके बाद से दोनों देशों के बीद विवाद देखने को मिल रहा है.
भारत ने अब कनाडा पर बड़ी कार्रवाई की है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारत ने कनाडा के 6 राजनयिकों को देश छोड़ने का आदेश दिया है. इससे पहले भारत ने कनाडा से अपने राजनयिकों को वापस बुलाने का फैसला किया था.
शनिवार तक का दिया समय
सरकार ने कनाडा के 6 राजनयिकों से कहा कि किसी भी हाल में शनिवार 19 अक्टूबर को रात 11.59 बजे तक या उससे पहले भारत छोड़कर चलें जाएं. हम पर बेबुनियाद आरोप लगाए गए थे, जिससे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. पीएम जस्टिन ट्रूडो के बेतुकी बातों की वजह से रिश्ते में दरार आ गई है. दोनों देश में कूटनीतिक तनाव बढ़ता जा रहा है.
भारत का बयान
भारत ने अपने कनाडा के उच्चायुक्त को भी कनाडा से वापस बुलाने का निर्णय लिया है. साथ ही भारत ने टारगेट किया जा रहे अपने अन्य राजनयिकों व अधिकारियों को भी वापस बुलाने का फैसला किया है. भारत की ओर से कहा गया कि उसे अब ट्रूडो सरकार पर भरोसा नहीं है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि हमें कनाडा में भारतीय राजनयिकों की सुरक्षा सुनिश्चति करने की वर्तमान कनाडा सरकार पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं है. आज भी भारत ने कनाडा के उन संकेतों को बेतुका आरोप बताकर खारिज कर दिया है, जिसमें निज्जर की हत्या का आरोप हम पर लगाया गया.
ट्रडो के अरोप एजेंडा है-भारत
विदेश मंत्रालय ने कहा कि हमें कनाडा से कल एक राजनयिक संचार मिला, जिसमें कहा गया कि भारतीय उच्चायुक्त और अन्य राजनयिक उस देश में जांच से संबंधित मामले में निगरानी वाले व्यक्ति हैं. भारत इन बेतुके आरोपों को खारिज करता है. ट्रूडो सरकार ये सब राजनीतिक एजेंडे के लिए कर रहे हैं, जो वोट बैंक की राजनीति पर केंद्रित है.
भारत के खिलाफ क्या बोले ट्रूडो
कनाडा के पीएम ट्रूडो ने भारत पर आरोप लगाया कि निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंट सीधे तौर पर शामिल थे. जांच एजेंसियों के पास पुख्ता सबूत हैं कि भारतीय एजेंट कनाडा की पब्लिक सेफ्टी के लिए खतरा है. उसने 6 भारतीय एजेंट आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने की बात कही.
अब ट्रूडो ने कहा कि कनाडा की धरती पर पिछली गर्मियों में एक कनाडाई की हत्या की गई थी. हम भारत से कोई लड़ाई नहीं चाहते हैं लेकिन जाहिर तौर पर कनाडा की धरती पर एक कनाडाई की हत्या ऐसी चीज है, जिसे हम एक देश के रूप में नजरअंदाज कर सकते हैं.