युद्ध से नहीं, भूख से मारा जाएगा पाकिस्तान...भारत ने इम्पोर्ट पर लगाया पूर्ण प्रतिबंध, पहलगाम आतंकी हमले के बीच बड़ा फैसला
India Bans All Imports From Pakistan: युद्ध ने नहीं, भूख से मारा जाएगा... भारत ने पहलगाम हमले के बीच बड़ा एक्शन लेते हुए पाकिस्तान से डायरेक्ट और इनडायरेक्ट इम्पोर्ट पर पूर्ण रुप से प्रतिबंध लगा दिया है. पहले से ही बिगड़े हालात में जी रहा पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था और खास्ताहाल हो जाएगी. फिर न जाने आतंक का आका पाकिस्तान कहां-कहां भीख मांगेगा...

India Bans All Imports From Pakistan: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर बढ़ते तनाव के बीच भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ एक और सख्त कदम उठाया है. भारत ने पाकिस्तान से सभी आयातों पर प्रतिबंध लगा दिया है. सरकार ने कहा कि यह फैसला राष्ट्रीय सुरक्षा और सार्वजनिक नीति के हित में लिया गया है. बयान में ये भी कहा गया कि यह पाकिस्तान से आने वाले सभी उत्पादों पर लागू होता है.
वाणिज्य मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया, 'पाकिस्तान पर सभी डायरेक्ट और इनडायरेक्ट इम्पोर्ट, चाहे वह स्वतंत्र रूप से इम्पोर्च योग्य हों या नहीं या अन्यथा अनुमति में हों, तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक प्रतिबंधित रहेगा. यह प्रतिबंध राष्ट्रीय सुरक्षा और सार्वजनिक नीति के हित में लगाया गया है. इस प्रतिबंध के किसी भी अपवाद के लिए भारत सरकार की पूर्व स्वीकृति की आवश्यकता होगी.'
पाकिस्तान से क्या आता है भारत?
भारत और पाकिस्तान के बीच एकमात्र ट्रेड रूट वाघा-अटारी बॉर्डर पहलगाम हमले के बाद पहले ही बंद कर दी गई थी. पाकिस्तान से इम्पोर्ट में मुख्य रूप से फार्मा उत्पाद, फल और तिलहन शामिल हैं. 2019 के पुलवामा हमले के बाद से इसमें गिरावट आई है, जब भारत ने पाकिस्तानी उत्पादों पर 200% शुल्क लगाया था. ताजा आंकड़ों के मुताबिक, यह पहले से ही निचले स्तर पर है. रिपोर्ट के अनुसार, 2024-25 में यह कुल आयात का 0.0001% से भी कम था.
पाकिस्तान से भारत में इन वस्तुओं की जाती है इम्पोर्ट-
1. फल और सब्जियां- ताजे फल, जैसे कि आम, खजूर, अनार...सूखे मेवे, विशेषकर खजूर और बादाम.
2. सीमेंट- पाकिस्तान से भारत सीमावर्ती क्षेत्रों में सीमेंट का आयात करता रहा है, खासकर पंजाब और राजस्थान के क्षेत्रों में.
3. नमक और रसायन- विशेष प्रकार का खनिज नमक और अन्य रासायनिक उत्पाद.
4. कपड़ा और सूती धागा- कुछ विशेष प्रकार के सूती कपड़े और धागे.
5. मशाले और जड़ी-बूटियां- कुछ पारंपरिक पाकिस्तानी हर्बल और मसालेदार उत्पाद.
6. चमड़े के उत्पाद- जूते, बेल्ट, और अन्य चमड़े के सामान कभी-कभी सीमित मात्रा में.
भारत के इस कदम से पाकिस्तान को तगड़ा झटका लगा है. माना जा रहा है कि पाकिस्तान की ओर से भारत में छोटे-छोटे कई व्यापार किए जा रहे थे. अब इसके बाद होने से पाकिस्तान को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ेगा.
पहलगाम हमले के बाद एक्शन में भारत
22 अप्रैल को जम्मू और कश्मीर के सुंदर बैसरन घास के मैदान में आतंकवादियों ने एक नेपाली पर्यटक और एक स्थानीय टट्टू गाइड संचालक सहित 26 नागरिकों की हत्या कर दी. पाकिस्तान के साथ आतंकी लिंक सामने आने बाद दोनों देशों के बीच संबंध खराब हो गए.
पहलगाम हमले के बाद भारत ने तेजी से कार्रवाई करते हुए सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया. भारत अब सिंधु नदी प्रणाली में पाकिस्तान की ओर बहने वाले पानी को मोड़ सकता है या रोक सकता है. इससे उनकी जल आपूर्ति का प्रमुख स्रोत रुक जाएगा और करोड़ों नागरिक प्रभावित होंगे.
भारत ने पाकिस्तानी नागरिकों के सभी वीज़ा भी रद्द कर दिए. भारत में रहने वाले लोगों को भारत छोड़ने के लिए एक समय सीमा दी गई. इसमें मेडिकल वीज़ा भी शामिल है. जवाब में पाकिस्तान ने शिमला समझौते सहित भारत के साथ सभी द्विपक्षीय समझौतों को निलंबित करने की धमकी दी थी. दोनों देशों ने राजनयिक संबंधों को भी लगभग खत्म कर दिया है. बस कुछ ही अधिकारी काम पर हैं.