Aaj ki Taaza Khabar: 'अगर फांसी दी तो ऐसा जवाब देंगे, कि न्यूक्लियर स्ट्राइक भी मामूली लगेगी'; ट्रंप ने फिर ईरान को ललकारा
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. शुक्रवार 23 जनवरी 2026 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
Live Updates
- 23 Jan 2026 8:49 AM
जम्मू-कश्मीर के रामबन में ताजा बर्फबारी
जम्मू-कश्मीर के रामबन में आज सुबह ताज़ी बर्फबारी देखने को मिली, जिससे पूरे इलाके में कड़ाके की ठंड और बढ़ गई है. पहाड़ों और सड़कों पर बर्फ की परत जमने से तापमान में गिरावट आई है, जबकि मौसम सुहावना लेकिन बेहद ठंडा हो गया है. बर्फबारी के कारण यातायात पर भी आंशिक असर पड़ने की संभावना जताई जा रही है.
- 23 Jan 2026 8:46 AM
हिमाचल प्रदेश में बर्फ की चादर: शिमला के संजौली इलाके में ताज़ी बर्फबारी से गाड़ियां ढकीं
हिमाचल प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. शिमला में हुई ताज़ा बर्फबारी के बाद संजौली इलाके में खड़ी गाड़ियों पर बर्फ की मोटी परत जम गई. लगातार हो रही बर्फबारी से तापमान में तेज़ गिरावट दर्ज की गई है, जिससे ठंड बढ़ गई है. हालांकि, बर्फ की सफ़ेद चादर से शिमला की खूबसूरती और बढ़ गई है. मौसम विभाग ने पहाड़ी इलाकों में आगे भी बर्फबारी और ठंड बढ़ने की संभावना जताई है, जबकि प्रशासन ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है.
- 23 Jan 2026 8:33 AM
गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली में साजिश का अलर्ट: SFJ आतंकी पन्नू के खिलाफ FIR, अशांति फैलाने की धमकी
गणतंत्र दिवस से पहले राजधानी दिल्ली में अशांति फैलाने की साजिश को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने खालिस्तानी आतंकी संगठन ‘सिख फॉर जस्टिस’ (SFJ) के मुखिया गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ FIR दर्ज की है. पन्नू पर 26 जनवरी से पहले दिल्ली में दंगा-फसाद भड़काने की धमकी देने का आरोप है.
पुलिस के मुताबिक, पन्नू ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर दावा किया था कि उसने अपने स्लीपर सेल्स के जरिए दिल्ली के रोहिणी और डाबरी इलाकों में खालिस्तान समर्थक पोस्टर लगवाए हैं. हालांकि, जांच के दौरान स्पेशल सेल को इन इलाकों में ऐसा कोई पोस्टर नहीं मिला, फिर भी मामले को गंभीर मानते हुए कार्रवाई की गई है.
- 23 Jan 2026 8:23 AM
हैदराबाद: विदेश में फंसे युवक की मां की गुहार, बेटे को वापस लाने की अपील
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए पीड़ित मीर सज्जाद अली की मां नाज़िया फातिमा ने आपबीती सुनाई. उन्होंने कहा कि “मैं सज्जाद अली की मां हूं. छह महीने पहले वह यहां से यह कहकर निकला था कि वह विदेश जा रहा है. करीब डेढ़ महीने तक हम उससे संपर्क नहीं कर पाए. दो महीने बाद उसका फोन आया. उसने बताया कि वहां आर्मी पहुंच गई है और तभी से उसके पास न तो फोन है और न ही बैग.” नाज़िया फातिमा के मुताबिक, उनके बेटे को थाईलैंड में नौकरी का वीज़ा दिलाने का झांसा देकर बुलाया गया था. “उन्हें आंखों पर पट्टी बांधकर जबरन काम कराया गया,” उन्होंने आरोप लगाया. पीड़ित की मां ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से अपील की है कि उनके बेटे को सुरक्षित भारत वापस लाया जाए.
- 23 Jan 2026 8:03 AM
दिल्ली में सुबह-सुबह हल्की बारिश, आज गरज-चमक के साथ बौछारों की संभावना: िंद
दिल्ली में आज सुबह हल्की बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, राजधानी में दिनभर हल्की बारिश के साथ गरज-चमक, बिजली गिरने और तेज़ झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है. इसी बीच कर्तव्य पथ से दृश्य सामने आए हैं, जहां आज गणतंत्र दिवस की फुल-ड्रेस रिहर्सल होनी है. बदलते मौसम के बावजूद तैयारियां तय कार्यक्रम के अनुसार जारी हैं.
- 23 Jan 2026 7:48 AM
बसंत पंचमी पर भोजशाला में आज होगी पूजा-अर्चना, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद हिंदू-मुस्लिम दोनों को मिली इजाज़त
मध्य प्रदेश के धार जिले में स्थित ऐतिहासिक भोजशाला–कमाल मौला परिसर में आज बसंत पंचमी के अवसर पर पूजा-अर्चना की जाएगी. यह आयोजन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद हो रहा है, जिसमें स्पष्ट किया गया है कि भोजशाला परिसर में हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदाय अपने-अपने धार्मिक अनुष्ठान कर सकते हैं.
सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के तहत तय व्यवस्था के अनुसार, बसंत पंचमी पर हिंदू समुदाय को पूजा की अनुमति दी गई है, जबकि अन्य दिनों में मुस्लिम समुदाय की नमाज़ भी जारी रहेगी. प्रशासन ने मौके पर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए हैं ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे और किसी तरह का तनाव न उत्पन्न हो.
भोजशाला को लेकर लंबे समय से धार्मिक और ऐतिहासिक विवाद चला आ रहा है. ऐसे में सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला दोनों समुदायों के लिए संतुलन और धार्मिक सौहार्द की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है.
- 23 Jan 2026 7:31 AM
जम्मू-कश्मीर: बारिश और बर्फबारी के चलते NH-44 पर ट्रैफिक रोका गया, पुलिस ने जारी किया अलर्ट
जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही बारिश और रामसू तक बर्फ जमने के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग-44 (NH-44) पर फिसलन भरी स्थिति बन गई है. इसे देखते हुए सुरक्षा के मद्देनज़र सभी तरह के वाहनों की आवाजाही फिलहाल रोक दी गई है. ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, खराब मौसम और सड़क पर जमी बर्फ के चलते दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है, इसलिए वाहनों को सुरक्षित स्थानों पर रोक दिया गया है. यात्रियों से अपील की गई है कि वे मौसम और ट्रैफिक अपडेट देखकर ही यात्रा की योजना बनाएं और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें.
- 23 Jan 2026 7:23 AM
यूएई में अमेरिका-रूस-यूक्रेन त्रिपक्षीय वार्ता पर ट्रंप: “बात होगी तो उम्मीद जगेगी, नहीं तो कुछ नहीं बदलेगा”
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूएई में अमेरिका, रूस और यूक्रेन के बीच प्रस्तावित त्रिपक्षीय वार्ता पर बड़ा बयान दिया है. ट्रंप ने कहा, “जब भी हम मिलते हैं, वह अच्छा होता है. अगर हम नहीं मिलते, तो कुछ भी नहीं होने वाला. पहले तीन सालों में कोई नहीं मिला था… अब हम मिल रहे हैं और देखते हैं क्या होता है. मुझे उम्मीद है कि हम बहुत-सी जानें बचा सकेंगे, बस यही चाहता हूं…”
उन्होंने आगे कहा, “इस समझौते को पूरा करने के लिए हर कोई कुछ न कुछ रियायतें दे रहा है. यूरोप भी इसका हिस्सा होगा. यह मेरे लिए नहीं, बल्कि यूरोप के लिए ज्यादा अहम है. सच कहूं तो मैं यह ज्यादा यूरोप के लिए कर रहा हूं, अपने लिए नहीं. मैं यह जानें बचाने के लिए कर रहा हूं, यूरोप के लिए कर रहा हूं… इसका असर हम पर बहुत ज्यादा नहीं पड़ता…”
ट्रंप ने यह भी जोड़ा, “मेरे पास ऐसे काम पूरे कराने की क्षमता है और देखते हैं क्या मैं इसे पूरा कर पाता हूं. मुझे पहले लगा था कि पुतिन सब कुछ चाहते हैं. शायद वे अब भी चाहते हों, लेकिन अगर कोई समझौता नहीं होता, तभी वे उस दिशा में जाएंगे…” यह बयान ऐसे समय आया है जब यूक्रेन युद्ध को लेकर कूटनीतिक हल निकालने की कोशिशें तेज हो रही हैं और यूरोप में शांति की उम्मीदें फिर से चर्चा में हैं.
- 23 Jan 2026 7:22 AM
ईरान को ट्रंप की कड़ी चेतावनी: 'अगर फांसी दी तो ऐसा जवाब देंगे, कि न्यूक्लियर स्ट्राइक भी मामूली लगेगी'
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को लेकर बड़ा बयान दिया है. ट्रंप ने कहा, “हमारी एक बड़ी नौसैनिक टुकड़ी उस दिशा में बढ़ रही है. हमारे पास बहुत बड़ी सैन्य ताकत ईरान की ओर जा रही है. मैं नहीं चाहता कि कुछ भी हो, लेकिन हम उन पर बहुत करीबी नजर रखे हुए हैं…” उन्होंने आगे कहा, “…गुरुवार को 837 लोगों को, जिनमें ज्यादातर युवा थे, फांसी दी जाने वाली थी. मैंने साफ कहा कि अगर तुमने इन लोगों को फांसी दी, तो तुम्हें ऐसा जवाब मिलेगा जैसा पहले कभी नहीं मिला होगा.
यह जवाब हमारे ईरानी न्यूक्लियर प्रोग्राम पर किए गए हमले को भी ‘मूंगफली’ जैसा बना देगा. इस भयावह कदम से ठीक एक घंटे पहले उन्होंने इसे रद्द कर दिया… यह एक अच्छा संकेत था.” ट्रंप ने यह भी जोड़ा, “लेकिन हमारे पास एक पूरा आर्माडा है, एक विशाल नौसैनिक बेड़ा उस दिशा में बढ़ रहा है. हो सकता है हमें इसका इस्तेमाल न करना पड़े. देखते हैं आगे क्या होता है…” यह बयान ऐसे समय आया है जब अमेरिका और ईरान के बीच तनाव अपने चरम पर है और पश्चिम एशिया में हालात बेहद संवेदनशील बने हुए हैं.





