Begin typing your search...

Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: DUSU Election 2025: दिल्ली विश्वविद्यालय में वोटों की गिनती शुरू, ABVP-NSUI-SFI में कड़ा मुकाबला

Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: DUSU Election 2025: दिल्ली विश्वविद्यालय में वोटों की गिनती शुरू, ABVP-NSUI-SFI में कड़ा मुकाबला
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 19 Sept 2025 9:25 AM IST


Live Updates

  • 19 Sept 2025 9:25 AM

    महाराष्ट्र के पालघर में फैक्ट्री में केमिकल ब्लास्ट, 1 की मौत, 4 घायल

    महाराष्ट्र के पालघर ईस्ट स्थित लिंबानी सॉल्ट इंडस्ट्रीज नामक एक औद्योगिक इकाई में केमिकल ब्लास्ट की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए. पुलिस के अनुसार, यह एक छोटी फैक्ट्री है जहां कुल पांच कर्मचारी लैबोरेटरी केमिकल बनाने का काम कर रहे थे. घायल कर्मचारियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पालघर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.

  • 19 Sept 2025 9:19 AM

    गुरुग्राम सेक्टर-45 की इमारत में देर रात फायरिंग, सुबह के विजुअल सामने आए

    हरियाणा के गुरुग्राम सेक्टर-45 स्थित एमएनआर बिल्डमार्क बिल्डिंग में देर रात फायरिंग की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस के अनुसार, बीती रात कई राउंड गोलियां चलाई गईं, हालांकि राहत की बात यह रही कि किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. पुलिस ने मौके से सबूत जुटाए हैं और मामले की जांच जारी है. इमारत से सुबह के विजुअल सामने आए हैं, जिन्हें देखकर लोगों में दहशत का माहौल है.

  • 19 Sept 2025 8:46 AM

    DUSU Election 2025: दिल्ली विश्वविद्यालय में वोटों की गिनती शुरू, ABVP-NSUI-SFI में कड़ा मुकाबला

    दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनाव 2025 के नतीजे आज घोषित होंगे. वोटों की गिनती नॉर्थ कैंपस स्थित यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स स्टेडियम के मल्टीपर्पस हॉल में शुरू हो चुकी है. अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव पदों पर कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. मुकाबला भाजपा समर्थित ABVP, कांग्रेस की NSUI और वामदलों के गठबंधन SFI-AISA के बीच है.

  • 19 Sept 2025 8:34 AM

    अनिल अंबानी की कंपनियों और यस बैंक धोखाधड़ी मामले में CBI ने दायर की चार्जशीट

    सीबीआई ने अनिल अंबानी की समूह कंपनियों RCFL और RHFL तथा यस बैंक के बीच धोखाधड़ी लेनदेन से जुड़े दो मामलों में चार्जशीट दाखिल की है. इन मामलों में यस बैंक के तत्कालीन एमडी और सीईओ राणा कपूर की पत्नी बिंदु कपूर और बेटियां राधा व रोशनी कपूर की कंपनियां भी शामिल हैं. अनिल अंबानी ADA समूह के चेयरमैन और रिलायंस कैपिटल लिमिटेड (RCFL व RHFL की होल्डिंग कंपनी) के निदेशक थे.

  • 19 Sept 2025 8:31 AM

    मुंबई BKC में एप्पल स्टोर पर iPhone 17 की जबरदस्त डिमांड, बिक्री शुरू होते ही उमड़ी भारी भीड़

    मुंबई स्थित बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में एप्पल स्टोर पर भारी भीड़ उमड़ी, क्योंकि कंपनी ने भारत में iPhone 17 सीरीज़ की बिक्री शुरू कर दी है. सुबह से ही ग्राहक नए मॉडल को खरीदने के लिए स्टोर के बाहर लाइन में खड़े दिखाई दिए. भारत एप्पल के लिए एक बड़ा स्मार्टफोन बाजार बन चुका है और iPhone 17 सीरीज़ की लॉन्चिंग पर उपभोक्ताओं का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला.

  • 19 Sept 2025 8:14 AM

    ब्रिटेन से रवाना होते समय ट्रंप ने बदला हेलिकॉप्टर, वजह बनी 'मामूली हाइड्रॉलिक समस्या'

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ब्रिटेन दौरा गुरुवार को उस समय चर्चा में आ गया जब लंदन से रवाना होते वक्त उनके हेलिकॉप्टर में मामूली हाइड्रॉलिक समस्या आ गई. व्हाइट हाउस के मुताबिक, ट्रंप और मेलानिया ट्रंप को सुरक्षा के लिहाज से एक सपोर्ट हेलिकॉप्टर में शिफ्ट किया गया. इस वजह से स्टैंस्टेड एयरपोर्ट पहुंचने में देरी हुई. दौरे के दौरान ट्रंप ने ब्रिटिश पीएम कीयर स्टार्मर के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत और पीएम मोदी संग अपने करीबी रिश्तों, रूस-यूक्रेन युद्ध और पुतिन पर अपनी नाराज़गी जताई.

  • 19 Sept 2025 7:56 AM

    मुंबई BKC एप्पल स्टोर पर हंगामा: iPhone 17 सीरीज़ की प्री-बुकिंग के दौरान मची धक्का-मुक्की

    मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) स्थित जियो सेंटर के एप्पल स्टोर पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब iPhone 17 सीरीज़ की प्री-बुकिंग के लिए जुटी भीड़ में धक्का-मुक्की शुरू हो गई. भीड़ इतनी ज़्यादा थी कि कुछ लोगों के बीच झगड़ा तक हो गया. हालात बिगड़ते देख मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों को तुरंत बीच-बचाव करना पड़ा और स्थिति को काबू में लेना पड़ा. एप्पल के नए iPhone 17 सीरीज़ का इंतज़ार लंबे समय से किया जा रहा था और लॉन्च के बाद ही बड़ी संख्या में लोग स्टोर पर पहुंच गए। भारी भीड़ के कारण सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करनी पड़ी.

  • 19 Sept 2025 7:48 AM

    शालीमार बाग़ रेप केस का आरोपी गुड्डू मुठभेड़ में गिरफ्तार



    नॉर्थ वेस्ट स्पेशल स्टाफ टीम ने मुठभेड़ के दौरान एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान गुड्डू के रूप में हुई है. वह शालीमार बाग़ रेप केस सहित कई मामलों में वांछित था. दिल्ली पुलिस के अनुसार, उसके खिलाफ कई केस दर्ज थे.

  • 19 Sept 2025 7:45 AM

    रूस के कमचटका क्षेत्र में 7.8 तीव्रता का भूकंप

    रूस के कमचटका क्षेत्र में शुक्रवार तड़के 7.8 तीव्रता का भूकंप आया, जिसके बाद कई झटके महसूस किए गए. शुरुआती तौर पर सुनामी अलर्ट जारी किया गया था, लेकिन बाद में इसे हटा लिया गया. सोशल मीडिया वीडियो में इमारतें, कारें और घरों का सामान जोर से हिलता दिखा. गवर्नर ने कहा कि अभी तक किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की. यूएसजीएस के मुताबिक, भूकंप की गहराई मात्र 10 किलोमीटर थी. कमचटका प्रायद्वीप रिंग ऑफ फायर क्षेत्र में आता है, जो भूकंप और ज्वालामुखी गतिविधियों के लिए कुख्यात है.

अगला लेख