Begin typing your search...

ICICI बैंक में खोलना चाहते हैं नया खाता तो पांच गुना ढीली करनी होगी जेब, मिनिमम बैलेंस हो गया 50 हजार रुपये, कैश डिपोजिट करना भी महंगा

आईसीआईसीआई बैंक ने 1 अगस्त 2025 से नए बचत खातों के लिए न्यूनतम औसत मासिक शेष (MAMB) बढ़ा दिया है-मेट्रो/शहरी शाखाओं में ₹50,000, अर्ध-शहरी में ₹25,000 और ग्रामीण में ₹10,000. यह नियम केवल नए खातों पर लागू होगा. शेष न रखने पर कमी का 6% या ₹500 (जो कम हो) जुर्माना लगेगा. बैंक ने नकद लेनदेन और एटीएम शुल्क भी संशोधित किए हैं, जिससे मुफ्त लेनदेन सीमित होंगे और शुल्क बढ़ेंगे, जबकि SBI जैसे बैंक न्यूनतम शेष शुल्क समाप्त कर चुके हैं.

ICICI बैंक में खोलना चाहते हैं नया खाता तो पांच गुना ढीली करनी होगी जेब, मिनिमम बैलेंस हो गया 50 हजार रुपये, कैश डिपोजिट करना भी महंगा
X
( Image Source:  ANI )
प्रवीण सिंह
Edited By: प्रवीण सिंह

Published on: 9 Aug 2025 2:12 PM

देश के प्रमुख निजी बैंकों में से एक, आईसीआईसीआई बैंक ने 1 अगस्त 2025 से नया सेविंग्स अकाउंट खोलने वालों के लिए औसत न्यूनतम मासिक बैलेंस (MAMB) में बड़ा इज़ाफा किया है. बैंक का यह कदम अपने प्रीमियम ग्राहक आधार को बढ़ाने की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है. अब मेट्रो और अर्बन शाखाओं में नया खाता खोलने वालों को हर महीने औसतन ₹50,000 बैलेंस बनाए रखना होगा, जो पहले ₹10,000 था. सेमी-अर्बन शाखाओं में यह सीमा ₹5,000 से बढ़ाकर ₹25,000 कर दी गई है, जबकि ग्रामीण शाखाओं में यह ₹5,000 से बढ़कर ₹10,000 हो गई है. यह बदलाव केवल 1 अगस्त के बाद खुले नए खातों पर लागू होगा.

यदि ग्राहक इस न्यूनतम बैलेंस को बनाए रखने में असफल रहते हैं, तो बैंक 6% पेनल्टी (कमी पर) या ₹500, जो भी कम हो, वसूलेगा. दिलचस्प बात यह है कि यह कदम ऐसे समय उठाया गया है जब कुछ बड़े बैंक, जैसे एसबीआई, ने मिनिमम बैलेंस चार्ज पूरी तरह समाप्त कर दिए हैं. इसके अलावा, बैंक ने नकद लेन-देन, एटीएम ट्रांजैक्शन और थर्ड-पार्टी कैश डिपॉजिट पर भी नई सर्विस फीस लागू की है, जिसमें मुफ्त लेन-देन की सीमा के बाद ग्राहकों को अतिरिक्त शुल्क देना होगा.

आईसीआईसीआई बैंक के इस बदलाव के तहत -

  • मेट्रो/अर्बन शाखाएं : नया MAMB ₹50,000 (पहले ₹10,000)
  • सेमी-अर्बन शाखाएं : नया MAMB ₹25,000 (पहले ₹5,000)
  • ग्रामीण शाखाएं : नया MAMB ₹10,000 (पहले ₹5,000)

नकद लेन-देन नियम

  • प्रति माह 3 मुफ्त नकद जमा/निकासी
  • इसके बाद प्रति ट्रांजैक्शन ₹150
  • मासिक ₹1 लाख तक मुफ्त नकद लेन-देन, उससे ऊपर ₹3.5 प्रति ₹1,000 या ₹150 (जो अधिक हो).
  • थर्ड-पार्टी नकद जमा/निकासी पर प्रति ट्रांजैक्शन ₹25,000 की सीमा.

अतिरिक्त चार्ज

  • नॉन-वर्किंग ऑवर्स (शाम 4:30 से सुबह 9:00) या छुट्टियों में ₹10,000 से ऊपर नकद जमा पर प्रति ट्रांजैक्शन ₹50
  • अन्य बैंकों के एटीएम (6 मेट्रो शहरों) में 3 मुफ्त ट्रांजैक्शन के बाद ₹23 (फाइनेंशियल) और ₹8.5 (नॉन-फाइनेंशियल) प्रति ट्रांजैक्शन

यह बदलाव सीधे तौर पर नए ग्राहकों के बैंकिंग खर्च को प्रभावित करेगा और छोटे जमाकर्ताओं के लिए चुनौती भी बन सकता है.

India News
अगला लेख